दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप जाने वाले है। Avail Finance App Se Loan Kaise le और Avail Finance App क्या है। आपको Avail Finance App के माध्यम से मिलने वाले Loan के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएँगी, तो हमारे इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े। हम सभी को कभी न कभीं पैसो की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है ,और ऐसे में हमारे पास सिर्फ एक ही रास्ता बचता है Loan अब हम उस परिस्थिति में किसी मनुष्य से या फिर बैंक से लोन लेते है। परन्तु दोस्तों अब आपको ज्यादा भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेंगी।
अवैल फाइनेंस ऍप के द्वारा आपको अब बहुत आसानी से Personal Loan मिल जाएगा। तो दोस्तों इस लेख में ,मै आपको बताऊंगा। Avail Finance App से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है, Avail Finance App से आपको लोन को वापस करने का समय कितना मिलेगा, Avail Finance App से आपको लोन का कितने % का ब्याज देना पड़ेगा। और Avail Finance App से लोन लेना सही रहेगा या गलत ये सब आपको यहाँ पता चल जाएगा। और हम आपसे वादा करते है की आपको शुरुवात में 5,000 तक का loan घर बैठे Avail Finance App से मिल जायेगा।
Table of Contents
Avail Finance App क्या है। Avail Finance App Kya Hai
Avail Finance app Se Loan Kaise Le : दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की अवैल फाइनेंस ऍप क्या है , मै आपको बता दू अवैल फाइनेंस ऍप एक पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है। आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते है , Avail Finance एप्लीकेशन AvailF private limited द्वारा रजिस्टर है। इसका मतलब है की आप इस ऐप पर आसानी से विश्वास कर सकते हो। इस एप्लीकेशन को अभी तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। और दोस्तों अवैल फाइनेंस ऍप की सबसे खास बात यह है की यह एप्लीकेशन आपको सिर्फ 30 मिनट में पर्सनल लोन आपके बैंक खाते में दे देती है। और इस एप्लीकेशन की शुरवात Jul 16, 2018 को हुई थी।
इसे भी पढ़े : Aadhar Card Se Loan Kaise Le
Avail Finance App कितने रुपए का लोन देता है?
Avail Finance app Se Loan Kaise Le : दोस्तों अगर आपको ज्यादा पैसो की जरूरत पड़ती है और आपके पास पैसे आने का कोई साधन नहीं है तो आपको Avail Finance App की मदत से लोन लेने पर 1000 से 5,000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है । यदि आप समय के अनुसार री पेमेंट करते हैं तो यह लिमिट बढ़कर ₹5000 से बढ़कर रु80,000 तक हो सकती है . अगर आपके सभी दस्तवेज सही है तो आपको जल्द जल्द से लोन मिल जाएंगा। अवैल फाइनेंस ऍप से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाइये । इसमें महिला एवं पुरुष दोनों ही लोन ले सकते है। यह काफी पुराना App है तो इसपे आप आराम से विश्वास भी कर सकते है।
अवैल फाइनेंस ऍप कितने दिनों के लिए लोन देता है?
Avail Finance app Se Loan Kaise Le : दोस्तों यह तो एक जाहिर सा सवाल है, जब भी हम किसी से लोन लेते है या पैसे उधार लेते है तो हमें उसे एक टाइम पीरियड तक लौटाना पड़ता है। ऐसे ही आपको Avail Finance App से 91 दिन से ज्यादा और 270 दिन से कम का लोन समय मिल जाता है ,यानि 3 महीने से ज्यादा और 9 महीने से कम तक का लोन टाइम पीरियड मिल जाता है। और कही से भी लोन लेते वक्त इस मुख्य पॉइंट को जरूर ध्यान रखे। और समय अवधि तक लोन को चुकाना लगभग अनिवार्य ही होता है।
Avail Finance App कितने % ब्याज पर लोन देता है?
Avail Finance app Se Loan Kaise Le : दोस्तों आप जब कभी भी लोन लेते है , तब आपको आप जहा से भी लोन ले रहे है उसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाइये। आप किसी भी एप्लीकेशन या कंपनी या बैंक से लोन ले रहे है तो ,उस एप्लीकेशन के बारे में जाने और वह प्लीकेशन कितने रुपए पर कितना परसेंट चार्ज कर रही है पूरी डिटेल्स ले उसके बाद ही एप्लीकेशन को यूज करें या किसी कंपनी को यूज करें क्योंकि कितने समय में कितने पर्सेंट का ब्याज कंपनियां एप्लीकेशन लोन पर ले रही है यह जानना बहुत ही जरूरी होता है। वैसे अवैल फाइनेंस ऍप आपको कम से कम 3% और ज्यादा से ज्यादा 35% हर साल का ब्याज पर लोन देता है। Avail Finance App Review
इसे भी पढ़े : EasyLoan app Se Loan Kaise Le
Avail Finance App से लोन लेने के फायदे।
- इस एप्लीकेशन की खास बात यह है की , इस ऐप में लोन लेते वक्त कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं मांगता है नए लोन लेने के लिए भी आपको इस एप द्वारा जल्द ही मिल जाता है।
- यह अवैल फाइनेंस ऍप आपको कोई फिक्स अमाउंट नहीं मांगता कि आप की सैलरी कितनी होनी चाहिए या आपकी आमदनी कितनी है। तभी आपको लोन मिलेगा यह एक अच्छी बात है।
- आपको इस एप के माध्यम से मात्रा 30 मिनट में लोन मिल जाता यदि आपके पुरे डॉक्युमेंट व जमा किये हुए सभी दस्तावेज सही है तो आपको यहाँ से लोन लेने पर कोई झंझट नहीं आएँगी।
- अवैल फाइनेंस ऍप में आपको लोन चूकाने के लिए ईएमआई सुविधा उपलब्ध है।
अवैल फाइनेंस ऍप से लोन किस – किस को लोन मिल सकता है ?
- आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपका कोई न कोई पैसे कमाने का साधन होना चाहिए।
Avail Finance App से लोन लेने लिए कौन – कौन से दस्तावेज होने चाहिए?
- आईडी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- अपनी एक फोटो
- चालू बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
Avail Finance App पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
अवैल फाइनेंस ऍप पर अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए स्टेप्स को जरूर फॉलो करे :-
1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अवैल फाइनेंस ऍप को डाउनलोड करना है। यदि आपको प्ले स्टोर पर ऐप नहीं मिलता तो आप गूगल क्रोम से भी डाउनलोड कर सकते है।
2. ऍप को Install करने के बाद ऐप ओपन करना होगा और सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।
3. उसके बाद आपको स्टेप में 4 डिजिट का पासवर्ड पूछा जाएगा, पासवर्ड डालने के बाद आगे बढ़े।
4. अवैल फाइनेंस ऍप में मांगे जाने वाली पर्सनल जानकारी ऐप मे डालें। जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर आईडेंटिटी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इनमें से किसी एक का चयन करें और सेलेक्ट किए गए दस्तावेज का यूनीक नंबर मांगा जाएगा जिन्हे फील कर आगे बड़े।
5. आपके द्वारा दिए गए नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी डालने के बाद एरो का ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. बादमे KYC दस्तावेज अपलोड करें। और वहीं पर ही 2 मिनट में आपकी केवाईसी भी कंप्लीट हो जाएगी
7. इतनी स्टेप्स पूरी करने के बाद आप अवैल फाइनेंस ऍप में लॉगिन हो जायेंगे
Avail Finance App Key Features
● Bill payments
● Instant credit line
● One time documentation
● Small-ticket personal loans (पर्सनल लोन)
● Amounts between ₹1000 – ₹40,000● Easy access & application for your convenience
● Flexible repayment schedule
● 100% digital with minimum documentation
● Improve credit score with every repayment
● Low-interest rates
● Direct money transfer
● No physical verifications or visits
अवैल फाइनेंस ऍप से पर्सनल लोन कैसे ले ?
Avail Finance App Se Personal लोन लेने के लिए आपको हमारे द्वारा बताइ गयी सटीक स्टेप्स को होंगा फॉलो करना होंगा। हमारे द्वारा बताये नियमो का पालन कर आप कभी भी किसी भी समय इस ऍप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें:-
1. सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना है अवैल फाइनेंस ऍप मे , अकाउंट कैसे बनाएं इन स्टेप्स को हमने ऊपर बताया है।
2. अब आपके सामने कुछ डिटेल खुल जाएँगी , जिसे आपको एक बार अच्छे से पढ़ना होगा , इसके बाद नीचे स्क्रॉल करना होगा।
3. निचे स्क्रॉल करने के बाद आपके पास दो ऑप्शंस मिलेंगे Adhar Card या With Document Upload यानी कि इस स्टेप में आपको केवाईसी करनि पड़ेगी।
4. KYC कम्पलीट करने के लिए आपको पहले आधार कार्ड नंबर भरना है इसके बाद कैप्चा को फिल करे। दोस्तों आधार कार्ड आपके मोबाइल नो. से लिंक होना बहुत जरुरी है। अब जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करे जैसे कि आप इमेज में देख रहे है।
5. अब आपके मोबाइल नंबर से जुड़े आधार कार्ड पर ओटीपी जाएंगा ।
6. अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे ओटीपी वैल्यू और शेयर कोड। ओटीपी वैल्यू में OTP नंबर डालें और शेयर कोड में जो पिन डालेंगे उसी से आप दोबारा खोल पाएंगे। पिन को आपने याद रखना होगा।
7. अब आपको आपकी पर्सनल इनफार्मेशन पूछी जाएँगी जिसे आपने फइलल करना होंगा। यहां पर आपसे जीमेल, मंथली इनकम और पैन कार्ड भी पूछा जाएगा। उसे भी फिल करके Agree and Continue पर क्लिक करें।
8. अगले स्टेप में आपके वॉलेट में कुछ रुपए आ जाएंगे। कंफर्म पर क्लिक करके आगे बढ़ने के बाद आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके वॉलेट में कितने रुपए का लोन मिल जाएगा। जैसे कि आप इमेज में देख रहे है।
9. अगली स्टेप्स में आपको आपकी लाइव फोटो यानि सेल्फी मांगेगा जिसके बाद Agree & Continue पर क्लिक करे।
10. अगली स्टेप में आपको बैंक की डिटेल देनी है यहां पर आपको तीन ऑप्शन भरने को कहा जाएगा :-
- सेलेक्ट बैंक
- अकाउंट नंबर
- आईएफएससी कोड
तीनों options को सही से फिल करने के बाद validate अकाउंट पर क्लिक करें।
11. अब आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड को फील करना होगा ।
12. सभी प्रोसेस व स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करने के बाद कंग्रॅजुलेशन लिखकर आपके सामने आ जाएगा यानी कि इंस्टेंट क्रेडिट लाइन आपकी एक्टिवेट हो गई है। वॉलेट पर क्लिक कर आप पैसा चेक कर सकते है। और आप यहाँ से आप चाहे तो रिचार्ज या ऑनलाइन शॉपिंग आदि का भुगतान व अपने बैंक में भी ट्रांसफर भी कर सकते है।
अवैल फाइनेंस लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
Email us at: care@availfinance.in
Office address: Goddard Technical Solutions Private Ltd, Auro Center, No.13/63, Koramangala Industrial Layout, Bengaluru- 560095.
Avail Finance App के फीचर्स क्या है?
- आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से पुरे 5 हजार रूपए तक लोन मिल सकता है।
- मात्र 30 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
- Avail Finance एप्लीकेशन AvailF private limited द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
- ये पूर्णता ऑनलाइन है आपको कही पर भी ऑफलाइन जाने की जरूरत नहीं है।
- इसमें आपको कम से कम रियल दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है।
इसे भी पढ़े : Tracu Loan app Se Loan Kaise Le
अवैल फाइनेंस ऍप से ही लोन क्यों ले?
- इस एप्लीकेशन से अभी तक 50M+ से भी ज्यादा लोगो ने लोन ले चुका है।
- अवैल फाइनेंस ऍप में आपको कम से कम ब्याज लगता है
- इस एप्लीकेशन में आपको लोन वापस करने का ज्यादा समय मिल जाता है।
- इस ऐप से लोन लेने पर आपको मात्र 30 मिनट में मिल जाएगा।
- इस एप का प्रमोशन भारत के लोकप्रिय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी कर रहे है। तो हम इस एप पर आसानी से विश्वास कर सकते है।
अवैल फाइनेंस ऍप से लोन के लिए Apply कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको अवैल फाइनेंस ऍप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- ऐप ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना है।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ साधारण सी जानकारी डालनी पड़ेंगी।
- इसके बाद अवैल फाइनेंस ऍप में मांगे हुए अपने दस्तावजों को डाल देना है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक के अकाउंट की जानकारी डाल देनी है।
- इसके बाद आपकी लोन रिक्वेस्ट ,एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
- फिर आपको बता दिया जाएगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं।
- अगर आपकी लोन रिक्वेस्ट एप्रूव्ड हो जाती है, तो आपको 30 में ही लोन मिल जाएगा।
Avail Finance App Customer Care Number
Email us at: care@availfinance.in
Office address: Goddard Technical Solutions Private Ltd, Auro Center, No.13/63, Koramangala Industrial Layout, Bengaluru- 560095.
Avail Finance App Kya Hai | अवैल फाइनेंस ऍप Se Loan Kaise le :
Avail Finance App Se Personal Loan Kaise Le : दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अवैल फाइनेंस ऍप क्या है और अवैल फाइनेंस ऍप से लोन कैसे ले इस टॉपिक की पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होंगी। हमने इस लेख में अवैल फाइनेंस ऍप के हर एक पॉइंट बहुत ही साधरण व सटीक भाषा में बताया है। और आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अच्छी जानकारी मिली हो तो, अपने जरूरतमंद दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे।