B Praak Biography in Hindi | बी प्राक का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों आज के इस Article में हम बात करने वाले है  B Praak Biography in Hindi  बी प्राक का जीवन परिचय  पर , इनका पूरा नाम प्रतिक बच्चन  है।  बी प्राक भारत के एक लोकप्रिय गायक , पंजाबी सिंगर , डायरेक्टर व म्यूजिक कंपोजर है । अपनी लाजवाब आवाज के चलते यह पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड के भी सुपरहिट सिंगर बन चुके है । और अपनी बेहतरीन गायन कला के चलते यह लोगो को खूब भाते है।  और इनकी आवाज के भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशो में  भी  करोड़ो लोग दीवाने है।

तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे  Education , Carrier , Lifestyle 2021  , Family , Girlfriend ,wife   तो चलिए शुरुआत करते है B Praak Biography in Hindi | बी प्राक का जीवन परिचय

 

B Praak Personal Information ( B Praak Biography in Hindi )

नाम (Name) बी प्राक
जन्म (Date of Birth) 7 फरवरी  1986
जन्मस्थान (Birth Place) चंडीगढ़ , पंजाब  , India
जाति (Caste) Update Soon
राष्ट्रीयता (Nationality) Indian
धर्म (Religion) सिख
राशि (Congeries) कन्या ( Virgo)
पेशा (Occupation) Singer ,Music Director

 

B Praak Family Information ( B Praak Biography in Hindi )

पिता का नाम (Father name) वरिंदर बचन
माता का नाम (Mother name Update Soon
भाई  का नाम (Brother Name) Not Known
बहन का नाम (Sister Name) सुहानी बचन
पत्नी का नाम (Wife Name) कोई नहीं
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend Name) Not Known

B Praak Education ( B Praak Biography in Hindi )

शैक्षणिक योग्यता (Education ) ग्रेजुएट
स्कूल (School ) Sant Xavier School , Chandigarh 
कॉलेज (College) Update Soon

 

B Praak Physical Information ( B Praak Biography in Hindi )

लम्बाई (Height) सेंटीमीटर में – 163  cm
मीटर में – 1.63  m
फ़ीट इंच में – 5’ 4  ”
वजन (Weight) किलोग्राम में – 65 kg
आँखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) काला

 

B Praak Other Information ( B Praak Biography in Hindi )

Hobbies Singer , Gymming , Dancing
उपलब्धि (Achievements) अपने शानदार गायन कला के चलते खूब मशहूर है  ।
विशेषता (Speciality) बी प्राक एक लोकप्रिय गायक व म्यूजिक डायरेक्टर है
वेतन (Salary ) 9  cr  /Per Song    (INR)
NET WORTH 10 million USD

बी प्राक का जन्म और परिवार ( B Praak Birth and Family)

B Praak Biography in Hindi
B Praak Biography in Hindi

( B Praak Biography in Hindi )

बी प्राक का जन्म 7 फरवरी 1986 को पंजाब के मशहूर शहर चंडीगढ़ में हुआ था। घर परिवार बहुत अच्छा था ।
इनके पिता का नाम वरिंदर बच्चन था इनके पिता जी और चाचा जी एक म्यूजिक डायरेक्टर थे। इनकी मां के बारे में हमें सोशल मीडिया से ज्यादा जानकारी नहीं मिली है परंतु यह एक हाउसवाइफ थी । बी प्राक का पूरा परिवार एक साथ रहता था।

बी प्राक की एक बहन है जिनका नाम सुहानी बच्चन है और वह भी एक फिल्म निर्माता है । बी प्राक की पूरी फैमिली म्यूजिकल वातावरण में थी । और वर्ष 2019 में बी प्राक ने मीरा बच्चन के साथ शादी रचाई और इन्हें अपनी फैमिली में शामिल किया और इनका एक बेटा भी है।


बी प्राक का बचपन ( B Praak Childhood)

( B Praak Biography in Hindi )

बी प्राक को बचपन से ही म्यूजिक के पीछे बहुत दिलचस्पी हो गई थी क्योंकि इनके पिताजी और चाचा जी म्यूजिक डायरेक्टर थे और इनके घर का माहौल भी संगीत में ही बीता रहता था । इन्होंने बचपन से ही संगीत को गुनगुनाना चालू कर दिया था जिसकी वजह से इनकी आवाज में काफी सुधार होने लगा था।

दोस्तों बताया जाता है कि बी प्राक बचपन में थोड़े तीव्र और चुलबुले से बच्चे थे । यह बहुत जल्द दूसरे लोगों की एक्टिंग को कॉपी कर अपने अंदर बसा लेते थे। और यह चीज इन्हें संगीत में बहुत कम आती थी और इनके पिता के साथ-साथ इनके परिवार में अन्य लोग भी संगीतकार थे जिसके कारण बी प्राक को बचपन से ही इनकी संगीत में बहुत मदद मिलती थी।


बी प्राक शिक्षा ( B Praak Education )

( B Praak Biography in Hindi )

बी प्राक पढ़ाई में एक साधारण से बच्चे थे इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई चंडीगढ़ के सेंट जेवियर स्कूल से कंप्लीट की है । बी प्राक को संगीत में बहुत ज्यादा रुचि के चलते स्कूल में होने वाले कंपटीशन में भी संगीत का भाग लिया करते थे और इन्हें यहां से भी अच्छी लोकप्रियता मिल रही थी जिसके कारण इनका मनोबल उड़ता था।

बी प्राक ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई चंडीगढ़ के किसी यूनिवर्सिटी से पूरा किया है। और यहां कॉलेज टाइम से ही अपने संगीत के प्रति जुड़ गए थे और इनके परिवार में इनके पिता और अन्य लोग भी संगीतकार होने की वजह से बी प्राक को संगीत को एक शिक्षा के रूप में सिखाया करते थे। इन्होंने अपनी संगीत की शिक्षा अपने परिवार के सदस्यों से ही ली है कहीं और उन्होंने कोई भी क्लासेस नहीं लगाई थी।


बी प्राक करियर ( B Praak Carrier )

B Praak Biography in Hindi
B Praak Biography in Hindi

( B Praak Biography in Hindi )

बी प्राक ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री से एक म्यूजिक निर्माता और म्यूजिक कंपोजर के रूप में की थी। और इनके पिता वरिंदर बच्चन इस म्यूजिक इंडस्ट्री में एक मशहूर पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर थे जिसके कारण बी प्राक को यहां से थोड़ी पहचान मिलने लगी थी।

परंतु बी प्राक के द्वारा कंपोज किया हुआ सॉन्ग लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा था जिसकी वजह से यह उस समय उतने हिट नहीं हो पा रहे थे फिर करीब 5 साल बाद 2013 में हार्डी संधू के एक गीत ‘ सोच ‘ में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में बी प्राक ने अपना म्यूजिक दिया था। और यह गाना ना सिर्फ पंजाब में बल्कि पूरे भारत में खूब चला था।

जिसके बाद बी प्राक यानी प्रतीक बच्चन को बहुत अच्छी पहचान मिली और इस सॉन्ग के बाद इन्हें बेस्ट म्यूजिक वीडियो अवार्ड से भी नवाजा गया फिर इन्होंने अच्छे-अच्छे म्यूजिक कंपोज करना शुरू कर दिया जिसमें इनका एक सुपरहिट सॉन्ग मन भरिया भी था जिसके बाद इन्हें एमी विक और जस्सी गिल जैसे बड़े सितारों ने भी अपने साथ काम करने के लिए अप्रोच किया।

परंतु बी प्राक को दूसरों के लिए काम करने से अच्छा अपने लिए काम करना पसंद था जैसा कि बी प्राक शुरुआती दौर में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में ही काम किया करते थे फिर धीरे धीरे करते हुए यह बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कदम रखते गए। और फिर अपने 10 साल के कड़क अभ्यास के बाद इन्हें 2019 में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ के गीत ‘तेरी मिट्टी’ में म्यूजिक देने का मौका मिला।

और यह गाना खूब वायरल हुआ इसे यूट्यूब में करीब 310 मिलियन बार सुना जा चुका है जिसके बाद बी प्राक किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे और इसके बाद से लगभग इन के सभी गाने सुपरहिट है और इसके बाद से इन्हें हिट मशीन बी प्राक के नाम से भी जाना जाने लगा। और सफर में आगे बढ़ते हुए इन्होंने अपने टैलेंट के पीछे खूब मेहनत की और यह आगे बढ़ते रहें।

और 2019 में अक्षय कुमार की ही फिल्म में बी प्राक ने ‘फिलहाल ‘गाने को प्रजेंट किया था । और आपको बता दें कि इस सॉन्ग को यूट्यूब में सबसे ज्यादा बार सुना जा चुका है और यहां से बी प्राक को अच्छी पॉपुलरटी वह अच्छी सफलता प्राप्त हुई । और इनका सबसे लोकप्रिय सॉन्ग यह भी है दिल तोड़ के जो भी काफी बवाल मचा रहा है। और इनका अभी नया सॉन्ग आया है बारिश की जाए जिसने भी काफी लोकप्रियता पाई है ।

और फिर बी प्राक ने बहुत से सॉन्ग प्रजेंट किए जो कि सभी सुपरहिट रहे और अभी के समय में आप सभी बी प्राक के सॉन्ग सुने तो होंगे ही और इनकी लोकप्रियता भी आप लोग जानते ही होंगे।


बी प्राक का बुरा समय और संघर्ष ( B Praak Bad time and Struggle)

( B Praak Biography in Hindi )

शुरुआत से ही बी प्राक ने ठान लिया था कि इन्हें एक सिंगर बनना है। और इस फील्ड में बहुत ज्यादा कंपटीशन के चलते उन्होंने बचपन से ही अपने पैशन पर मेहनत करना चालू कर दिया था। बीती रात जब म्यूजिक इंडस्ट्री में नए थे तब इन्होंने बहुत से सॉन्ग कंपोज किए थे परंतु यह सॉन्ग लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे थे जिसके कारण बी प्राक का मनोबल नीचे गिर गया था।

बी प्राक के पिता जी व चाचा जी भी पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के डायरेक्टर व कंपोजर थे परंतु बी प्राक ने आज पूरे भारत में अपनी लोकप्रियता अपने अनोखी आवाज की वजह से पाई है और अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए बी प्राक ने अपने जीवन में बहुत कठिन संघर्ष किया है।


बी प्राक सोशल मीडिया ( B Praak Social Media )

( B Praak Biography in Hindi )

बी प्राक यूट्यूब व फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे बी प्राक की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर बी प्राक का यूजरनाम bpraak से है ,और यहाँ इनके 1 , 441 ,983   फोल्लोवेर्स है और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है jubin_nautiyal  और यहाँ पर इनके 4.8 M .  फॉलोवर्स है। और यह सोशल मीडिया में अपने सांग्स के चलते छाए हुए ही रहते है।

और Youtube में इनके चैनल B Praak पर इनके 1 .41  m . subscriber सभी सोशल मीडिया में इनके साथ लाखो में लोग जुड़े हुए है , और अपनी लाजवाब आवाज के चलते यह भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी लोगों को अपनी आवाज का मुरीद करते जा रहे हैं।


बी प्राक वेतन ( B Praak Salary)

( B Praak Biography in Hindi )

बी प्राक की वेतन की बात करें तो यह एक सॉन्ग करने का ₹9 Cr रुपए कमाते हैं उसी के साथ साथ यह 1 साल में करीब 8 सॉन्ग तो Present करते ही है और बी प्राक की संपत्ति की बात करें तो इनकी संपत्ति करीब 10 million USD  अपने लाइफ में खूब सफल हो रहे है।


( B Praak Biography in Hindi )

तो दोस्तों यह कहानी थीं हमारे देश के पंजाबी लोकप्रिय सिंगर  व संगीत निर्देशक बी प्राक की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा  B Praak Biography in Hindi , बी प्राक का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Read Also  : Jubin Nautiyal Biography in Hindi

Also Watch 

Leave a Comment