Best 101+ Hanuman Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Best Hanuman Quotes in Hindi. जो आपको बहुत पसंद आएंगे और साथ ही साथ आपकी अंतरात्मा को बहुत प्रभावित भी करेंगे। 

हनुमान जी, हिन्दू के भगवान् और रक्षक है। हनुमान जी के द्वारा कहे गए कुछ ऐसी बाते जो आपको बहुत पसंद आएगी  वो हम आपके लिए लेके आये है। हनुमान जी भगवान शिवजी के वें ८ वेें रुद्रावतार, सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं। रामायण के अनुसार वे जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं। इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं। हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ।

तो चलिए शुरू करते है Best Hanuman Quotes in Hindi.

Best Hanuman Quotes in Hindi

Best Hanuman Ji Quotes in Hindi
Best Hanuman Quotes in Hindi
हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है  ∼ हनुमान जी 
हनुमान के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी 
अस्थियों को गंगा..!!  ∼ हनुमान जी 
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

Hanuman Ji Quotes in Hindi
Hanuman Quotes in Hindi
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है.  ∼ हनुमान जी 
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, 
गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, 
संकट मोचन वो हनुमान हैं।  ∼ हनुमान जी 
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान.  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

Hanuman Ji Quotes in Hindi
Hanuman Quotes in Hindi
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।  ∼ हनुमान जी 
निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो
श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे.  ∼ हनुमान जी 
राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ.  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

Hanuman Ji Quotes Hindi
Hanuman Quotes Hindi
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी  ∼ हनुमान जी 
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने “महावीर” के दीवाने आए हैं..!!  ∼ हनुमान जी 
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

 Hanuman Ji Quotes Hindi
Hanuman Quotes Hindi
भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा,  जपत निरंतर हनुमत बीरा.  ∼ हनुमान जी 
जसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र  छोड़ें चले अपना किनारा,हिल जाए संसार  सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा |  ∼ हनुमान जी 
हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार, जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

जिनके मन में बसते है श्री राम
जिनके तन में बसते हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो महा बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान ||  ∼ हनुमान जी 
बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं,  इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।  ∼ हनुमान जी 
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार, 
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, 
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, 
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, 
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..!!  ∼ हनुमान जी 
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, 
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, 
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।  ∼ हनुमान जी 

करो कृपा मुझ पर है हनुमान , जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं , हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं। ।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

दुनिया को रचने वाले भगवान कहे जाते हैं
संकट विपदा हरने वाले हनुमान कहे जाते हैं
स्वर्ग में भी करते देवता जिसका अभिनंदन
ऐसे हनुमान जी का भक्त करते सदैव वंदन। ।  ∼ हनुमान जी 

राम का हूं भक्त मैं रुद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनो का काल हूं
साधु जन के साथ हूं मैं निर्बलों की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं। ।  ∼ हनुमान जी 

सियाराम सिंहासन विराजे , लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न काजे
अंजनी लाल महाबलशाली प्रभु चरण नतमस्तक साजे। ।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

अपने सीने में बसा लिया जिसमें प्रभु श्री राम को
ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी , है नमन भक्त हनुमान को। ।  ∼ हनुमान जी 

विश्वास में जिसके जीत है फिर क्यों लगाए अनुमान
भक्त वह निर्भय है जिसका ईश्वर है हनुमान। ।  ∼ हनुमान जी 

संकट कटे मिटे सब पीरा , जो सुमिरे हनुमत बलबीरा
जय जय जय हनुमान गोसाई , कृपा करो गुरुदेव की नाई। ।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

लीला रचने वाले को राजाराम कहते हैं
संकट हरने वाले को राम भक्त हनुमान कहते हैं। ।  ∼ हनुमान जी 

पैरों में बांधे घुंघरू नाचे हनुमाना
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहां भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वही लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का। ।  ∼ हनुमान जी 

भक्त ना होई हनुमान समाना , राम काज से परमार्थ जाना
हे कपीश्वर वंदन मैं कीन्हा ,राम पद अनुराग मोहि दीन्हा। ।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम
काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान का नाम। ।  ∼ हनुमान जी 

स्वास के कण-कण में राम
भक्त प्रिय लागे जो मेरे प्यारे हनुमान। ।  ∼ हनुमान जी 

लंक विध्वंस किए हनुमाना , रघुराई अति किए बखाना
तुम्हारी कृपा है शक्ति अपारा महाबली तुम जग पहिचाना। ।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

दुख और कष्टों का नाश होता है
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम
सब संकट का विनाश होता है । ।  ∼ हनुमान जी 

कण-कण में शिव का वास है जन-जन में व्याप्त श्री राम
मां जानकी हृदय बिराजे , मन को भावे श्री हनुमान। ।  ∼ हनुमान जी 

श्रीराम का वरदान जिसे है गदा है जिसकी शान
भक्तों के जो प्रिय हैं संकट मोचन हनुमान। ।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

बजरंगी जिनका नाम है , दुख संकट हरना काम
ऐसे श्री भगवान को बारंबार प्रणाम। ।  ∼ हनुमान जी 

हनुमान का नाम है कलयुग में महान
कोई भी संकट आए भारी
हनुमंत कर देते तुरंत समाधान। ।  ∼ हनुमान जी 

बजरंगबली का नाम लेकर पूर्ण कीजिए काज
भक्त प्रिय श्री राम के हृदय में विराज। ।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

पूरी करना मेरी हर एक आस,
हनुमान बाबा मुझे न करना निराश
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता है आराम,
इस जग में सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान जय श्रीराम  ∼ हनुमान जी 

करो कृपा मुझपर हनुमान,
जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।  ∼ हनुमान जी 

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबके लिए शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है, संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।  ∼ हनुमान जी 

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।  ∼ हनुमान जी 

जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करहु गुरुदेव की नाहि।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।  ∼ हनुमान जी 

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।  ∼ हनुमान जी 

जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।  ∼ हनुमान जी 

करूं मैं विनती तुमसे बारंबार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेड़ा पार।
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते।  ∼ हनुमान जी 

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

प्रभु मुझ पर दया करना,
मैं तो आया हूं शरण तिहारी।
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत,
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।  ∼ हनुमान जी 

महाबीर बिक्रम बजरंगी कुमति निवार सुमति के संगी।
कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुंडल कुंचित केसा ।।
हाथ ब्रज और ध्वजा विराजे कांधे मूंज जनेऊ साजे ।
शंकर सुवन केसरी नन्दन तेज प्रताप महा जग बन्दन।।
विद्यावान गुनी अति चातुर राम काज करिबे को आतुर।  ∼ हनुमान जी 

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया रामलखन सीता मन बसिया।।
सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा बिकट रूप धरि लंक जरावा।।
भीम रूप धरि असुर संहारे रामचन्द्र के काज संवारे।।
लाये सजीवन लखन जियाये श्री रघुबीर हरषि उर लाये।
रघुपति कीन्हि बहुत बड़ाई तुम मम प्रिय भरत सम भाई।।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

सहस बदन तुम्हरो जस गावे अस कहि श्रीपति कंठ लगावें।।
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा नारद सारद सहित अहीसा।।
जम कुबेर दिगपाल कहां ते, कबि कोबिद कहि सके कहां ते।।
तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा, राम मिलाय राज पद दीन्हा।।  ∼ हनुमान जी 

तुम्हरो मंत्र विभीषन माना लंकेश्वर भये सब जग जाना।
जुग सहस्र जोजन पर भानु लील्यो ताहि मधुर फल जानु।।
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख मांहि जलधि लांघ गये अचरज नाहिं।
दुर्गम काज जगत के जेते सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।  ∼ हनुमान जी 

राम दुवारे तुम रखवारे होत न आज्ञा बिनु पैसारे।
सब सुख लहे तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना।।
आपन तेज सम्हारो आपे तीन्हू लोक हांक ते कांपे।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महाबीर जब नाम सुनावे।।
नासै रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा।
संकट ते हनुमान छुड़ावें मन क्रम बचन ध्यान जो लावें।।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

और देवता चित्त न धरई हनुमत सेई सर्व सुख करई।
संकट कटे, मिटे सब पीरा, जपत निरंतरहनुमत बलबीरा।।
जय जय जय हनुमान गोसाईं कृपा करो गुरुदेव की नाईं।
जो सत बार पाठ कर कोई छूटई बन्दि महासुख होई।।
जो पढ़े हनुमान चालीसा होय सिद्धि साखी गौरीसा।
तुलसीदास सदा हरि चेरा, कीजै नाथ हृदय मंह डेरा।  ∼ हनुमान जी 

भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासाये रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा  ∼ हनुमान जी 

जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का…
जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

पहने लाल लंगोटा…
पहने लाल लंगोटा
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
आपको हनुमान जयंती की बधाई…  ∼ हनुमान जी 

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे…
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे  ∼ हनुमान जी 

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान…
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है…
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।  ∼ हनुमान जी 

भूत पिशाच निकट नहीं आवे…
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं  ∼ हनुमान जी 

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं|  ∼ हनुमान जी 

जिनके मन में हैं श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में हैं सबसे वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान…
जय श्रीराम… जय हनुमान   ∼ हनुमान जी 

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे|  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

कण – कण में विष्णु बसें, जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी और मन में बसे हनुमान।  ∼ हनुमान जी 

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।  ∼ हनुमान जी 

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।  ∼ हनुमान जी 

जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।  ∼ हनुमान जी 

जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।  ∼ हनुमान जी 

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे।  ∼ हनुमान जी 

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।  ∼ हनुमान जी 

एक ही नारा – एक ही नाम, जय श्री राम – जय श्री राम।  ∼ हनुमान जी 

पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

बोले-बोले हैं हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान हैं, संकट हरने वाला हनुमान हैं।  ∼ हनुमान जी 

जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समान
जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।  ∼ हनुमान जी 

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।  ∼ हनुमान जी 

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।  ∼ हनुमान जी 

करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी।  ∼ हनुमान जी 

बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।  ∼ हनुमान जी 

निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।  ∼ हनुमान जी 

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं, चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं
हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का।  ∼ हनुमान जी 

हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली, देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम-राम हरपल वो करते जाप हैं, सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं  ∼ हनुमान जी 

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।  ∼ हनुमान जी 

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार, तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये, तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं,
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।  ∼ हनुमान जी 

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी हैं मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।  ∼ हनुमान जी 

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..।।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमान, कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना,
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का, वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का।  ∼ हनुमान जी 

राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ, अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ, सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ।  ∼ हनुमान जी 

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की, सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं, जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं,
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं, दिमाग गरम हैं बस बाकी सब, मेरे बजरंगबली का करम हैं।  ∼ हनुमान जी 

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना, हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैं, सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं।  ∼ हनुमान जी 

जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम, पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं, अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।  ∼ हनुमान जी 

Best Hanuman Quotes in Hindi

Read More ⇓

Leave a Comment