नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले हो Best Lord Shiva Quotes In Hindi. जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
Lord Shiva हिन्दू धर्म के महादेव है। त्रिदेवों में सबसे महत्वपूर्ण देवता हैं जो भोलेनाथ, महादेव, शिव शंकर, नीलकंठ, महेश, रुद्र, गंगाधार, महाकाल इत्यादि सैकड़ों नामों से जाने जाते हैं।
तो चलिए शुरू करते है Best Lord Shiva Quotes In Hindi.
Table of Contents
Best Lord Shiva Quotes In Hindi

अकाल मृत्यु वह मरे , जो काम करे चंडाल का
काल उसका क्या करे , जो भक्त हो महाकाल का। । ∼ हर हर महादेव
सावन का है महीना पावन
करे जो पूजा वर पावे मनभावन। । ∼ हर हर महादेव
भोले बाबा की पूजा सरल
करे जो पावे धन , बुद्धि और बल। । ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi

कर्ता करे न कर सके , शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में , महाकाल से बड़ा न कोय। । ∼ हर हर महादेव
सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सबका पालनहार है
सजा दे या माफी दे
तू ही तो हमारी सरकार है। । ∼ हर हर महादेव
भोले माता , भोले पिता भोले ही हे दुखहर्ता
मात – पिता के रूप में हो तुम अर्धनारीश्वर। । ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi

ना मिले यह महलों में , ना मिले दरबार में
खोजना है तो खोजो इन्हें , हर प्राणी की श्वास में। । ∼ हर हर महादेव
इतने सरल कहां है , भोले के रिश्ते
सैकड़ों जन्म की तपस्या से सती ने शिव को पाया। । ∼ हर हर महादेव
तुम ही हो आदि , तुम ही अनंत सृष्टि के पालन रूप में तुम ही हो भगवंत। । ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं
जो किस्मत बदल दे उसे भोलेनाथ कहते हैं। । ∼ हर हर महादेव
उम्मीद बडी है , टूटी है कश्ती
बाबा पार लगा दे मेरी कश्ती। । ∼ हर हर महादेव
मथ कर सागर देव अमृत पिलाये
विष का प्याला सर माथे लगाए। । ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi

मुसीबतों का हो चाहे लाख पहाड़ दूर हो जाये दुःख हजार
सच्चे दिल से जो लगाए बाबा की जयकार। । ∼ हर हर महादेव
ना चाहुँ सुख महलो का , न कोई वैभव माँगू
देदे बाबा जगह थोड़ी सी , मैं भी अपना जीवन सँवारु। । ∼ हर हर महादेव
जो प्राणी सत्य के मार्ग को अपनाता है
वह अंत में मुझको प्राप्त करता है। । ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
जहाँ प्रेम वहां भक्ति है
जहाँ शिव वहीं शक्ति है। । ∼ हर हर महादेव
जो पिए भांग -गांजा और करे जो दुराचार
शिव भक्ति नहीं मिलती ,जन्म लो चाहे वर्ष हजार। । ∼ हर हर महादेव
मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
जब तक भोले पर विश्वास है, तब तक जीत रहेगी जारी । । ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है…. ∼ हर हर महादेव
कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में,महादेव से बड़ा न कोय… ∼ हर हर महादेव
काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महादेव का हाथ हो..!! ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई….
मैं जब जब भी रोया, मेरे महादेव को खबर हो गई ।। ∼ हर हर महादेव
मेरे महादेव तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ,
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ, ∼ हर हर महादेव
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥ ∼ हर हर महादेव
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम। ∼ हर हर महादेव
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं। ∼ हर हर महादेव
टूटा हूँ मगर हारा नही हूँ,
भोलेनाथ का बसेरा है दिल में मेरे बेसहारा नही हूँ। ∼ हर हर महादेव
बड़ा नसीब वाला हूँ,
वरना हर किसी के नसीब में महादेव की भक्ति नही होती। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
शामिल हो भोले तुम मेरी हर कहानी में,
कभी होठो की हँसी तो कभी आँखों के पानी में। ∼ हर हर महादेव
खुली किताब सा है भोलेनाथ मेरा, हर जवाब मिल जाता है सवाल किए बिना। ∼ हर हर महादेव
यकीन करो जब शिव देंगे,
तो बेहतर नही बेहतरीन देंगे। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
तू उसके सामने झुक,
वो तेरे सामने दुनिया झुका देगा। ∼ हर हर महादेव
मैंने सब कुछ शिव पर छोड़ दिया है,
और अब वही होगा जो मेरे हक में बेहतर होगा। ∼ हर हर महादेव
और क्या लिखूं आपके बारे में,
मेरी छोटी सी ज़िन्दगी का खूबसूरत सा हिस्सा हो आप। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
कोई नही है फिक्र करने वाला फिर भी बेफिक्र रहता हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर कृपा रखने वाला जिन्हें मैं महादेव कहता हूँ। ∼ हर हर महादेव
हे भोले, काटा है सफर मैंने इसी सहारे पर,
की तुम खड़े हो वहां दूसरे किनारे पर। ∼ हर हर महादेव
शिव साथ है तो,
असंभव भी संभव है। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
छोड़ देते है लोग मुझे बीच मझधार में,
पर परवाह किसे, बहोत ताकत है मेरे महादेव के प्यार में। ∼ हर हर महादेव
सिर्फ तेरी ही खोज रहती है,
इसलिए मेरी हर दिन मौज रहती है। ∼ हर हर महादेव
वो दे मर्ज़ी उनकी न दे तो मलाल नही महादेव का फैसला है
उन पर कोई सवाल नही। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
स्वर्ग कहो या केदारनाथ धाम
बात तो एक ही है। ∼ हर हर महादेव
ज़माने से हारा हूँ, मुझे अपनी गोद में सुला लो,
महादेवजी मुझे केदारनाथ बुला लो। ∼ हर हर महादेव
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती है
लेता है जो भी सच्चे दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तक़दीर बदल जाता है। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
नेक हमारे धंधे है, हम महादेव के बंदे है। ∼ हर हर महादेव
चल रहा हूँ धूप में, तो महाकाल तेरी छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी सब मोह माया है। ∼ हर हर महादेव
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है
लेकिन दुनिया के मालिक पर किया गया भरोसा
कभी नही टूटता। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
हमारी barabari कैसे करोगे?
हम shiv नाम लेके सारे dukh dard भूल जाते है। ∼ हर हर महादेव
सब ने रट लगा रखी है केदारनाथ जाने की
एक मैं हु जिसने महादेव को दिल में बसा रखा है। ∼ हर हर महादेव
सोमवार की सुबह अब सुहानी हो गयी
मेरी रूह जबसे महादेव की दीवानी हो गयी। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
तुझे पिता कहूँ, आराध्य कहूँ, या गुरु
मेरे महादेव
पालने वाला भी तू, संभालने वाला तू
और गुरु बन कर सीखने वाला भी तू। ∼ हर हर महादेव
मेरे पैर खीचने वाले को कैसे बताऊ
मेरा हाथ मेरा महादेव पकड़ रखा है। ∼ हर हर महादेव
गुरु मिला पिता जैसा, माँ जैसा ममता कहा,
प्यार मिला महादेव का और किसी का चाहत कहाँ? ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
इतना सा हौसला बनाये रखना के अच्छे से जी सकू,
ऐ महादेव,
वरना हौसला तोड़ कर मार देने वाले यहाँ बहोत है। ∼ हर हर महादेव
महादेव से उम्मीद रखोगे तो मौके मिलेंगे और लोगों से रखोगे तो धोके मिलेंगे। ∼ हर हर महादेव
तू जप ले शिव का नाम,
शिव करेंगे तेरा काम। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
ना मैं ऊंच नीच में रहू ना ही जात पात में रहू,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे और मैं औकात में रहू। ∼ हर हर महादेव
सोमवार की सुबह की सुरुवात हो
महादेव आपके प्यार और दीदार के साथ। ∼ हर हर महादेव
दुनिया मुझे गिरा गिरा कर थक गई
पर उनको क्या पता था
मेरा हाथ महादेव ने थमा है। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
नफरतो के समंदर को प्यार के तालाब खरीद लेते है,
पैसे से खरीद सकते हो ताज
दुनिया में भोले के भक्त दिल का राज खरीद लेते है। ∼ हर हर महादेव
हे महादेव,
तुम्हे और कही तलासु भी कैसे?
जब तुम बासते ही मेरे रूह में हो। ∼ हर हर महादेव
छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिए जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
जब उठाने वाला है “संभु”
तो क्या देखना गिरने वाला कौन है। ∼ हर हर महादेव
लाखों इरादे बनते है और बन कर टूट जाते है,
कावड़ अक्सर वही लोग लाते है जिन्हें भोलेनाथ बुलाते है। ∼ हर हर महादेव
मुसीबत आयी तो छोड़ दिया मेरे अपने ने भी साथ
लेकिन क्या बिगाड़ लेगा कोई जब मेरे भोले का है सर पर हाथ। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
बेशक जिंदगी परेशान है,
फिर भी महादेव मेरी जान है। ∼ हर हर महादेव
भीड़ भरी दुनिया में हम अकेले थे,
जब से तुम मिले मेरे भोले हम मुकम्मल हो गए। ∼ हर हर महादेव
ज़िन्दगी का साया बन कर वो पीछे खड़े है,
यही वजह है मुझे पीछे देखने की आदत नही है। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
किसी से रखा नही अब मैंने कोई वास्ता
शिव ही मेरी मंज़िल और शिव ही मेरा रास्ता। ∼ हर हर महादेव
कर दिया है बेफिक्र आपने फिक्र अब मैं कैसे करूँ
फिक्र तो यह है कि आपका शुक्र कैसे करूँ। ∼ हर हर महादेव
वो कोई और नही मेरे महादेव ही है,
जो मेरे खामोश होने पर भी दिल की आवाज़ सुन लेते है। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
बस तुम साथ रहना महादेव
रोती आँखों से भी मुस्कुरा लेंगें। ∼ हर हर महादेव
महाकाल आपके ही दम पर ये सफर जारी है
भटक ना जाऊं कही अब ये तुम्हारी ज़िम्मेदारी है। ∼ हर हर महादेव
जख्म लगने से पहले मरहम का इंतज़ाम हो जाता है
ये महादेव का दरबार है प्यारे
पलके झपकते ही काम हो जाता है। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
मुसीबतो का आना आम है,
लेकिन महादेव के होते
मुसीबतो का टिक पाना बड़ा मुश्किल है। ∼ हर हर महादेव
बगैर फाड़े दूध का पैकेट छड़ा दो भोलेनाथ को
महादेव को खुश करके फिर दूध देदो किसी अनाथ को। ∼ हर हर महादेव
कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
अंत तुम्ही हो, आरंभ भी तुम हो,
दुखों को मिटाने वाले, खुशियों का प्रारंभ भी तुम हो। ∼ हर हर महादेव
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु। ∼ हर हर महादेव
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥ ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम। ∼ हर हर महादेव
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं। ∼ हर हर महादेव
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना। ∼ हर हर महादेव
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं। ∼ हर हर महादेव
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं। ∼ हर हर महादेव
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी। ∼ हर हर महादेव
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला। ∼ हर हर महादेव
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया। ∼ हर हर महादेव
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।। ∼ हर हर महादेव
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ। ∼ हर हर महादेव
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं। ∼ हर हर महादेव
वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय। ∼ हर हर महादेव
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को,
100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं। ∼ हर हर महादेव
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ। ∼ हर हर महादेव
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर। ∼ हर हर महादेव
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं। ∼ हर हर महादेव
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक,
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम। ∼ हर हर महादेव
ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं,
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ, महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं। ∼ हर हर महादेव
दुनिया की हर मुहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी हैं,
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ। ∼ हर हर महादेव
जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग,
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल। ∼ हर हर महादेव
व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं,
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,
मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ। ∼ हर हर महादेव
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,
विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह। ∼ हर हर महादेव
रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
शिव ही दीपक, शिव ही बाती,
शिव जो नही, तो सब कुछ माटी। ∼ हर हर महादेव
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं। ∼ हर हर महादेव
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास हैं,
हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास हैं। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
भोलेनाथ, तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं,
आज नजरों से पिला दे गांजा भांग का क्या काम हैं। ∼ हर हर महादेव
नतमस्तक हैं आपके आगे शीश भोले और कहीं न झुकने देना,
भोलेनाथ बस दर्शन दे दो फिर चाहे मेरे प्राण ही हर लेना। ∼ हर हर महादेव
दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,
भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
भोलेनाथ है आराध्य मेरे, और शमशान मेरा धाम। ∼ हर हर महादेव
कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ। ∼ हर हर महादेव
डम डम डम कुछ डोल रहा हैं,
बम बम बम कोई बोल रहा हैं। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हँसाते हैं,
जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते हैं। ∼ हर हर महादेव
तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को, हम भोलेनाथ को रिझाएंगे,
तुम मनाना Valentine, हम तो शिवरात्रि मनायेंगे। ∼ हर हर महादेव
कौन कहता हैं मेरा भोला नजर नहीं आता,
बस वही तो नजर आता हैं जब कोई और नजर नहीं आता। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
भोले तेरे भी शौक निराले हैं,
कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले हैं। ∼ हर हर महादेव
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ,
पर सिर्फ आपको महादेव हर पल आने संग देखता हूँ। ∼ हर हर महादेव
जैसे तिल में तेल हैं, ज्योँ चकमक में आग,
तेरा शंभू तुझ में हैं, तू जाग सके तो जाग में। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ, वो कैसे हुआ अनाथ। ∼ हर हर महादेव
जब जमाना मुश्किल में डाल देता हैं,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं। ∼ हर हर महादेव
सिर उठा के चलते हैं, महादेव के मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय। ∼ हर हर महादेव
भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन, तू भी होजा इसमें लीन। ∼ हर हर महादेव
उसने ही जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सिर पर जब शिव का साया हैं। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया,
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया। ∼ हर हर महादेव
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा। ∼ हर हर महादेव
पैसा नही हैं मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर हैं,
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर हैं।। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
जो महाकाल को दिल देता हैं,
महाकाल उसे दिल से देता हैं। ∼ हर हर महादेव
ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का,
बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ। ∼ हर हर महादेव
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
शंकरशिव भोले, उमापति महादेव,
तारणहार परमेश्वर, विश्वरुप महादेव। ∼ हर हर महादेव
सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं,
मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन। ∼ हर हर महादेव
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा,
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा महाकाल। ∼ हर हर महादेव
आपके प्रेम मे हम महाकाल इतने चूर हो रहे हैं,
लिखते आपके बारे मे और खुद मशहूर हो रहे हैं। ∼ हर हर महादेव
तेरा गुणगान करूँ, तेरी ही भक्ति करूँ,
तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो, भक्ति का अनुकरण हो। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,
जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं। ∼ हर हर महादेव
जो शिव के गुण गायेगा,
शिव उसके सारे काम बनाएगा। ∼ हर हर महादेव
लाखों दिल झूमते हैं ना जाने किस ओर ठिकाना हैं,
तेरा मेरे भोलेनाथ, तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं। ∼ हर हर महादेव
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा हैं। ∼ हर हर महादेव
मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ हैं,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते हैं, और मैं उनकी महेरबानियाँ। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
भोलेनाथ के भक्त हैं, इसलिये भोले बनकर फिरते हैं,
पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते हैं। ∼ हर हर महादेव
धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने में,
तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे बीराने में। ∼ हर हर महादेव
मैं योग निद्रां में शम्भु हूँ,
निद्रां के बहार शंकर और जाग गया तो रुद्र हूँ। ∼ हर हर महादेव
Best Lord Shiva Quotes In Hindi
Read Also ⇓