दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप जाने वाले है। DigiMoney Loan App Se Loan Kaise le और DigiMoney Loan App क्या है। आपको DigiMoney Loan App के माध्यम से मिलने वाले Loan के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएँगी, तो हमारे इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े। हम सभी को कभी न कभीं पैसो की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है ,और ऐसे में हमारे पास सिर्फ एक ही रास्ता बचता है Loan अब हम उस परिस्थिति में किसी मनुष्य से या फिर बैंक से लोन लेते है। परन्तु दोस्तों अब आपको ज्यादा भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेंगी।
डीजी मनी लोन ऍप के द्वारा आपको अब बहुत आसानी से Personal Loan मिल जाएगा। तो दोस्तों इस लेख में ,मै आपको बताऊंगा। DigiMoney Loan App से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है, DigiMoney Loan App से आपको लोन को वापस करने का समय कितना मिलेगा, DigiMoney Loan App से आपको लोन का कितने % का ब्याज देना पड़ेगा। और DigiMoney Loan App से लोन लेना सही रहेगा या गलत ये सब आपको यहाँ पता चल जाएगा। और हम आपसे वादा करते है की आपको 1,00,000 तक का loan घर बैठे DigiMoney Loan App से मिल जायेगा।
Table of Contents
DigiMoney Loan App क्या है। DigiMoney Loan App Kya Hai
दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते है की DigiMoney Loan App क्या है , मै आपको बता दू DigiMoney Loan App एक पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है। आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते है , DigiMoney Loan एप्लीकेशन DigiMoney Finance Private Limited द्वारा रजिस्टर है। इसका मतलब है की आप इस ऐप पर आसानी से विश्वास कर सकते हो। इस एप्लीकेशन को अभी तक 200k से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। और दोस्तों DigiMoney Loan App Review की सबसे खास बात यह है की यह एप्लीकेशन आपको सिर्फ 30 मिनट में पर्सनल लोन आपके बैंक खाते में दे देती है। और इस एप्लीकेशन की शुरवात 6 February 2022 को हुई थी।
DigiMoney Loan App कितने रुपए का लोन देता है?
दोस्तों अगर आपको ज्यादा पैसो की जरूरत पड़ती है और आपके पास पैसे आने का कोई साधन नहीं है तो आपको DigiMoney Loan App की मदत से लोन लेने पर 10,000 से 1,00,000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है । अगर आपके सभी दस्तवेज सही है तो आपको जल्द जल्द से लोन मिल जाएंगा। DigiMoney Loan App से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाइये । इसमें महिला एवं पुरुष दोनों ही लोन ले सकते है। यह काफी पुराना App है तो इसपे आप आराम से विश्वास भी कर सकते है।
DigiMoney Loan App कितने दिनों के लिए लोन देता है?
दोस्तों यह तो एक जाहिर सा सवाल है, जब भी हम किसी से लोन लेते है या पैसे उधार लेते है तो हमें उसे एक टाइम पीरियड तक लौटाना पड़ता है। ऐसे ही आपको DigiMoney Loan App से 90 दिन से ज्यादा और 365 दिन से कम का लोन समय मिल जाता है ,यानि 3 महीने से ज्यादा और 1 साल से कम तक का लोन टाइम पीरियड मिल जाता है। और कही से भी लोन लेते वक्त इस मुख्य पॉइंट को जरूर ध्यान रखे। और समय अवधि तक लोन को चुकाना लगभग अनिवार्य ही होता है।
DigiMoney Loan App कितने % ब्याज पर लोन देता है?
दोस्तों आप जब कभी भी लोन लेते है , तब आपको आप जहा से भी लोन ले रहे है उसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाइये। आप किसी भी एप्लीकेशन या कंपनी या बैंक से लोन ले रहे है तो ,उस एप्लीकेशन के बारे में जाने और वह प्लीकेशन कितने रुपए पर कितना परसेंट चार्ज कर रही है पूरी डिटेल्स ले उसके बाद ही एप्लीकेशन को यूज करें या किसी कंपनी को यूज करें क्योंकि कितने समय में कितने पर्सेंट का ब्याज कंपनियां एप्लीकेशन लोन पर ले रही है यह जानना बहुत ही जरूरी होता है। वैसे DigiMoney Loan App आपको कम से कम 10% और ज्यादा से ज्यादा 24% हर साल का ब्याज पर लोन देता है।
उदाहरण
लोन राशि – 10000 हजार
समय – 60 दिन
ब्याज – 24 % वार्षिक
कुल ब्याज – 1000rs
कुल देय राशि – 11000rs.
DigiMoney Loan App से लोन लेने के फायदे।
- इस एप्लीकेशन की खास बात यह है की , इस ऐप में लोन लेते वक्त कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं मांगता है नए लोन लेने के लिए भी आपको इस एप द्वारा जल्द ही मिल जाता है।
- यह DigiMoney Loan App आपको कोई फिक्स अमाउंट नहीं मांगता कि आप की सैलरी कितनी होनी चाहिए या आपकी आमदनी कितनी है। तभी आपको लोन मिलेगा यह एक अच्छी बात है।
- आपको इस DigiMoney Loan App के माध्यम से मात्रा 30 मिनट में लोन मिल जाता यदि आपके पुरे डॉक्युमेंट व जमा किये हुए सभी दस्तावेज सही है तो आपको यहाँ से लोन लेने पर कोई झंझट नहीं आएँगी।
DigiMoney Loan App से लोन किस – किस को लोन मिल सकता है ?
- आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपका कोई न कोई पैसे कमाने का साधन होना चाहिए।
DigiMoney Loan App से लोन लेने लिए कौन – कौन से दस्तावेज होने चाहिए ?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- अपनी एक फोटो
- चालू बैंक खता
DigiMoney Loan App से लोन कैसे ले ?
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर DigiMoney Loan App को डाउनलोड करना है। यदि आपको प्ले स्टोर पर ऐप नहीं मिलता तो आप गूगल क्रोम से भी डाउनलोड क्र सकते है।
- ऐप ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा।
- DigiMoney Loan App में मांगे जाने वाली पर्सनल जानकारी ऐप मे डालें।
- बादमे KYC दस्तावेज अपलोड करें। और वहीं पर ही 2 मिनट में आपकी केवाईसी भी कंप्लीट हो जाएगी
- फिर आपका लोन रिव्यु में चले जाएंगे और आपको लोन अप्रूव होने का थोडी देर इंतजार करना होंगे
- प्रोफाइल अप्प्रोव होने के के बाद पैसे मात्र 30 मिनट में आपके बैंक के अकाउंट में आ जायेंगे।
DigiMoney Loan App का Contact Number क्या है ?
दोस्तों अगर आपको DigiMoney Loan App से लोन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है या फिर आपका कोई प्रशन हैं तो आप इस App से इस प्रकार से संपर्क कर सकते हैं
DigiMoney Loan App के फीचर्स क्या है ?
- आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से पुरे 100000 रूपए तक लोन मिल सकता है।
- मात्र 30 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
- DigiMoney Loan एप्लीकेशन DigiMoney Finance Private Limited द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
- ये पूर्णता ऑनलाइन है आपको कही पर भी ऑफलाइन जाने की जरूरत नहीं है।
- इसमें आपको कम से कम रियल दस्तवेजो की जरूरत पड़ती है।
DigiMoney Loan App से ही लोन क्यों ले ?
- इस एप्लीकेशन से अभी तक 200k से भी ज्यादा लोगो ने लोन ले चुका है।
- DigiMoney Loan App में आपको कम से कम ब्याज लगता है
- इस एप्लीकेशन में आपको लोन वापस करने का ज्यादा समय मिल जाता है।
- इस ऐप से लोन लेने पर आपको मात्र 30 मिनट में मिल जाएगा।
DigiMoney Loan App से लोन के लिए Apply कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको DigiMoney Loan App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- ऐप ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना है।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ साधारण सी जानकारी डालनी पड़ेंगी।
- इसके बाद DigiMoney Loan App में मांगे हुए अपने दस्तावजों को डाल देना है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक के अकाउंट की जानकारी डाल देनी है।
- इसके बाद आपकी लोन रिक्वेस्ट ,एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
- फिर आपको बता दिया जाएगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं।
- अगर आपकी लोन रिक्वेस्ट एप्रूव्ड हो जाती है, तो आपको 30 में ही लोन मिल जाएगा।
DigiMoney Loan App Customer Care Number
दोस्तों अगर आपको DigiMoney Loan App से लोन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है या फिर आपका कोई प्रशन हैं तो आप इस App से इस प्रकार से संपर्क कर सकते हैं
DigiMoney Loan App Kya Hai | DigiMoney Loan App Se Loan Kaise le :
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से DigiMoney Loan App क्या है और DigiMoney Loan App से लोन कैसे ले इस टॉपिक की पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होंगी। हमने इस लेख में DigiMoney Loan App के हर एक पॉइंट बहुत ही साधरण व सटीक भाषा में बताया है। और आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अच्छी जानकारी मिली हो तो, अपने जरूरतमंद दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे।
Read More