नमस्कार दोस्तों आज के इस Article में हम बात करने वाले है। Ishan Kishan Biography in Hindi ईशान किशन का जीवन परिचय पर इनका पूरा नाम ईशान किशन पांडेय है। ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बाय हाथ के बल्लेबाज व विकेटकीपर है। बहुत कम उम्र में यह क्रिकेट के दीवाने हो गए थे जिसके चलते यह आज भारतीय लोगो के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है। और अपनी शानदार बल्लेबाजी व विकेटकीपिंग के चलते यह खूब मशहूर हो रहे है। और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते हुए यह अपनी टीम के लिए अपनी अहम् भूमिका निभाते है।
तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Education , Carrier , Lifestyle , Family , Age , Girlfriend तो चलिए शुरुआत करते है Ishan Kishan Biography in Hindi | ईशान किशन का जीवन परिचय
Ishan Kishan Personal Information ( Ishan Kishan Biography in Hindi )
नाम (Name) | ईशान किशन |
जन्म (Date of Birth) | 8 जुलाई 1998 |
जन्मस्थान (Birth Place) | पटना , बिहार , India |
जाति (Caste) | भूमिहार ब्राह्मण |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | कर्क ( Cancer ) |
पेशा (Occupation) | क्रिकेटर |
Ishan Kishan Family Information ( Ishan Kishan Biography in Hindi )
पिता का नाम ( Father name ) | प्रणव कुमार पांडेय |
माता का नाम ( Mother name ) | सुचित्रा सिंह |
भाई का नाम ( Brother Name ) | राज किशन पांडेय |
बहन का नाम ( Sister Name ) | Not Known |
पत्नी का नाम (Wife Name) | Not Married |
गर्लफ्रेंड का नाम ( Girlfriend Name ) | Update Soon |
Ishan Kishan Education ( Ishan Kishan Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | ग्रेजुएट |
स्कूल (School ) | दिल्ली पब्लिक स्कूल , पटना |
कॉलेज (College) | कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स , पटना |
Ishan Kishan Physical Information ( Ishan Kishan Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 168 cm मीटर में – 1.68 m फ़ीट इंच में – 5’ 6 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 60 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | डार्क ब्राउन |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Ishan Kishan Other Information ( Ishan Kishan Biography in Hindi )
Hobbies | क्रिकेट |
उपलब्धि (Achievements) | अपने शानदार बल्लेबाजी व विकेटकीपिंग से खूब लोकप्रिय है । |
विशेषता (Speciality) | ईशान किशन एक भारतीय क्रिकेटर है। |
वेतन (Salary ) | 2 Crore /Per Year (INR) |
NET WORTH | 3 million USD |
ईशान किशन का जन्म और परिवार ( Ishan Kishan Birth and Family)

( Ishan Kishan Biography in Hindi )
ईशान किशन का जन्म 8 जुलाई 1998 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रणव कुमार पांडे है जो कि एक बिल्डर थे। और इनकी मां का नाम सूचित सिंह है जो कि एक हाउसवाइफ है। इनके पिता की कमाई से ही इनके घर का पूरा खर्चा चलता था। यह घर में चार लोग हैं। ईशान किशन का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम है राजकिशन पांडे।
इशान किशन के बड़े भाई राज किशन पांडे भी क्रिकेट के बहुत शौकीन थे इन्होंने ही इशान किशन के अंदर क्रिकेट के प्रति इंटरेस्ट को जगाया है। और अभी यह दोनों ही भाइयों की शादी नहीं हुई है । और इशान किशन अभी 24 साल के हो चुके हैं और इनकी गर्लफ्रेंड के बारे में हमें कोई भी जानकारी नहीं है। हमने इन की फैमिली के बारे में इतना ही बताया है जितना हमें सोशल मीडिया और अगर नेटवर्क में जानकारी मिली है।
ईशान किशन का बचपन ( Ishan Kishan Childhood)
( Ishan Kishan Biography in Hindi )
बताया जाता है कि इशान किशन बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बहुत उत्साहित थे। और क्रिकेट के प्रति उत्साहित करने का श्रेय इनके बड़े भाई राजकिशन को जाता है। दोस्तों इंसान के बड़े भाई चाहते थे कि यह तो क्रिकेट में उतना अच्छा कुछ नहीं कर पाए तो यह अपने भाई को एक अच्छा क्रिकेटर बनाना चाहते थे। और बचपन से ही इंसान के अंदर क्रिकेट के प्रति एक अलग सा ही जोश था
ईशान किशन को बचपन में ज्यादा किसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा है । क्योंकि इनके पिता का कारोबार अच्छा चल रहा था जिसके कारण इनकी फैमिली खुशहाल जीवन बिता रही थी। दोस्त शुरुआत से ही इशान किशन थोड़े अलग टाइप के बंदे थे। और अपनी चुलबुली हरकतों के कारण यह अपने परिवार में अपने फैमिली से बहुत गालियां खाया करते थे।
ईशान किशन शिक्षा ( Ishan Kishan Education )
( Ishan Kishan Biography in Hindi )
दोस्तों बताया जाता है कि इशान किशन पढ़ाई में उतने तेज नहीं थे इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से पूरी की है और अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर ना होने के कारण इन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था । क्योंकि इस स्कूल के दौरान यह अपनी बुक्स पर पड़ने के बजाय क्रिकेट संबंधित चित्र बनाया करते थे जैसे तैसे स्कूली पढ़ाई कंप्लीट की और कॉमर्स सब्जेक्ट का चयन करते हुए कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।
ईशान किशन अपनी स्कूली क्रिकेट टीम से भी कप्तान बनकर खेला करते थे। और इन्होंने अपनी क्रिकेट स्किल्स को मजबूत करने के लिए पटना में कोई अच्छी एकेडमी ना होने के कारण झारखंड क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की थी और यहां से यह अपनी क्रिकेट इस केस को मजबूत करते जा रहे थे।
ईशान किशन करियर ( Ishan Kishan Carrier )

( Ishan Kishan Biography in Hindi )
ईशान किशन के क्रिकेट करियर की शुरुआत कब हुई थी जब इनकी उम्र 7 वर्ष थी इन्होंने अलीगढ़ में प्रयोग स्कूली वर्ल्ड कप में अपनी स्कूली टीम का नेतृत्व भी किया था और यहां से ही अपने सफ़र की शुरुआत कर दी थी। पर पटना में इन्हें अच्छी क्रिकेट एकेडमी नहीं मिल पा रही थी जिसके बाद इन्होंने झारखंड क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की और इन्हें यहां से इनके खेल में बहुत ज्यादा सुधार देखने को मिला।
और एक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज के रूप में यह बहुत अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे थे फिर इनके खेल को देखते हुए इन्हें पहली बार डोमेस्टिक क्रिकेट में एंट्री मारने का मौका मिला और वर्ष 2014 में झारखंड की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने पहले ही मैच में आकर्षक 7 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
और इस शानदार पारी से वहां मौजूद सभी लोगों को बहुत ज्यादा प्रभावित किया और अपनी खूब लगन और मेहनत से यह आगे बढ़ते रहे और इस साल इन्होंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया फिर इन्हें वर्ष 2016 अंडर-19 विश्व कप टीम में कप्तान के रूप में चयन किया गया और अपनी टीम की कप्तानी संभालते हुए यह पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 5 मैचों में नाबाद भी रहे थे।
और अपनी टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया था परंतु फाइनल मुकाबले में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा और अंडर-19 वर्ल्ड कप में या उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिससे कि भारतीय टीम सिलेक्टरों की नजर इन पर पड़े फिर इन्होंने अपने खेल के पीछे बहुत ज्यादा मेहनत करना चालू कर दिया।
और फिर वर्ष 2016-17 की रणजी ट्रॉफी में इन्होंने अद्भुत प्रदर्शन दिखाया। इशान किशन ने इस रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ 273 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें इन के 14 छक्के भी शामिल थे । और इस ट्रॉफी में एक पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। और इसी के साथ-साथ झारखंड की ओर से खेलते हुए एक खिलाड़ी के द्वारा एक पारी में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है।
और इन्होंने रणजी ट्रॉफी में बहुत से रिकॉर्ड भी बनाए हैं और यह बल्लेबाजी करने के साथ-साथ बहुत अच्छी क्रिकेट कीपिंग भी किया करते हैं और बताया जाता है यह अपना आइडियल एम एस धोनी ,डेविड वॉर्नर और एडम गिलक्रिस्ट को मानते हैं। और इन्होंने अपने से बड़े व दिग्गज खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखा है।
और खेल में आगे बढ़ते हुए इनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें आईपीएल ऑक्शन में गुजरात लायंस ने वर्ष 2017 में अपनी टीम में शामिल किया और इस वर्ष इन्होंने गुजरात की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया । और फिर वर्ष 2018 में देवधर ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने शानदार 49 बालों पर 124 रनों की आकर्षक पारी खेली।
और उनके खेल को देखते हुए वर्ष 2018 आईपीएल में इन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका मिला और मुंबई की तरफ से खेलते हुए यह बहुत अच्छी विकेटकीपिंग भी कर रहे थे और एक मैच में इन्होंने कोलकाता के खिलाफ अंधाधुन खेलते हुए 17 बोलों पर आकर्षक हाफ सेंचुरी भी लगाई है।
और फिर इनका प्रदर्शन वर्ष 2019 में उतना खास नहीं रहा जिसके बाद उन्होंने अपने खराब फॉर्म को लेकर बहुत मेहनत की और और वर्ष 2020 में मुंबई की तरफ से ही खेलते हुए बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया और एक मैच में आरसीबी के खिलाफ 58 बोलों पर 99 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली थी और बहुत अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं
और वर्ष 2021 आईपीएल में भी यहां मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेलते हुए नजर आए। पर अभी तक इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है पर जल्दी ही यह नीली जर्सी में हमारे देश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे तो यह कहानी थी हमारे देश के उभरते हुए लेफ्ट हैंड विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की ।
ईशान किशन का बुरा समय और संघर्ष ( Ishan Kishan Bad time and Struggle)
( Ishan Kishan Biography in Hindi )
ईशान किशन को क्रिकेट के प्रति बचपन से ही बहुत ज्यादा लगाव हो गया था। परंतु इन्हें इनके शहर पटना में एक अच्छी क्रिकेट एकेडमी नहीं मिल पा रही थी जिसके कारण यह झारखंड जाकर वहां की क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन किया और वहां पर रहते हुए ही अपने क्रिकेट के पीछे बहुत ज्यादा मेहनत किया करते थे। और अपने संघर्ष को कठिन मेहनत के चलते यह आईपीएल में अपनी बहुत अच्छी जगह बना चुके थे।
आईपीएल में ईशान किशन को एक बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था तो वह परेशानी यह थी कि एक मैच के दौरान हार्दिक पांडे के द्वारा फेंकी गई गेंद इशान किशन को कीपिंग करते हुए समझ नहीं आई और इन्हें लग गई जिसके कारण यह मैदान पर ही घायल हो गए थे । और यहां से भी इनकी क्रिकेट रैंकिंग गिरी थी इसीलिए यह अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
ईशान किशन सोशल मीडिया ( Ishan Kishan Social Media )
( Ishan Kishan Biography in Hindi )
ईशान किशन फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे ईशान किशन की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर ईशान किशन का यूजरनाम IshanKishanसे है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है ishankishan23 और दोनों ही जगह पर ईशान किशन के करोड़ों लोग चाहने वाले हैं। और यह सोशल मीडिया में अपने विकेटकीपिंग व बल्लेबाजी के चलते छाए हुए ही रहते है।
और इशान किशन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी मॉडलिंग फोटोस भी अपलोड किया करते हैं । और अपनी शानदार बल्लेबाजी वह विकेटकीपिंग के चलते यह भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं।
ईशान किशन वेतन ( Ishan Kishan Salary)
( Ishan Kishan Biography in Hindi )
ईशान किशन को एक मैच खेलने का 9 लाख रुपया दिया जाता है और इनकी सालाना इनकम की बात करें तो करीब 2 करोड रुपए है। और यह टीवी पर एड्स करने का उसी के साथ साथ इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर और तरह-तरह के प्रमोशन करने का भी पैसा कमाते हैं। और इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह 22 करोड से भी ज्यादा की है।
( Ishan Kishan Biography in Hindi )
तो दोस्तों यह कहानी थीं हमारे देश के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Ishan Kishan Biography in Hindi , ईशान किशन का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read ALso : Johnny Lever Biography in Hindi
Also Watch