नमस्कार दोस्तों ,आज के इस Article में हम बात करने वाले है। Jasprit Bumrah Biography in Hindi | जसप्रीत बुमराह के जीवन परिचय पर , इनका पूरा नाम जसप्रीत बुमराह है। जसप्रीत बुमराह भारतीय अंतरास्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाडी है। जो की दाय हाथ के तेज गेंदबाज है। और इनके बोलिंग करने का एक्शन ही इन्हे सभी बोव्लेर्स से अलग बनाता है। यह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की और से खेलते है। और भारतीय टीम में यह अपने परफॉरमेंस से अपनी अहम् भूमिका निभाते है। और दोस्तों यह यॉर्कर गेंदबाजी करते है। जिसे खेल पाना हर कोई बल्लेबाज के बस में नहीं होता। और अपनी खतरनाक परफॉरमेंस के चलते यह भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी खूब लोकप्रिय है।
तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Education , Carrier , Lifestyle , Family , Salary , Girlfriend तो चलिए शुरुआत करते है Jasprit Bumrah Biography in Hindi | जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय
Table of Contents
Jasprit Bumrah Personal Information ( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
नाम (Name) | जसप्रीत बुमराह |
जन्म (Date of Birth) | 6 दिसंबर 1993 |
जन्मस्थान (Birth Place) | अहमदाबाद , गुजरात , India |
जाति (Caste) | सिख |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | मकर ( Capricorn ) |
पेशा (Occupation) | क्रिकेटर |
Jasprit Bumrah Family Information ( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
पिता का नाम ( Father name ) | जसबीर सिंह |
माता का नाम ( Mother name ) | दलजीत कौर |
भाई का नाम ( Brother Name ) | नहीं है |
बहन का नाम ( Sister Name ) | जुहिका बुमराह |
पत्नी का नाम (Wife Name) | संजना गणेसन |
गर्लफ्रेंड का नाम ( Girlfriend Name ) | नहीं है |
Jasprit Bumrah Education ( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | ग्रेजुएट |
स्कूल (School ) | निर्माण हाई स्कूल , अहमदाबाद |
कॉलेज (College) | Update Soon |
Jasprit Bumrah Physical Information ( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 178 cm मीटर में – 1.78 m फ़ीट इंच में – 5’ 9 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 71 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Jasprit Bumrah Other Information ( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
Hobbies | क्रिकेट |
उपलब्धि (Achievements) | अपने शानदार गेंदबाजी के चलते खूब लोकप्रिय है । |
विशेषता (Speciality) | जसप्रीत बुमराह एक भारतीय क्रिकेटर है। |
वेतन (Salary ) | 7 Crore /Per Year (INR) |
NET WORTH | 4.5 Million USD |
जसप्रीत बुमराह का जन्म और परिवार ( Jasprit Bumrah Birth and Family)

( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात के एक शहर अहमदाबाद में हुआ है। मिडिल क्लास फैमिली में जन्म लेने के बाद यह बचपन से ही साधारण जीवन जीते थे। इनके पिता का नाम जसवीर सिंह है। जब जसप्रीत बुमराह करीब 7 साल के थे तब इनके परिवार में इनके पिता को एक गंभीर बीमारी हुई जिसके चलते इनकी मृत्यु हो गई। जसप्रीत की मां का नाम दलजीत बुमराह है। जो कि अहमदाबाद के किसी स्कूल में पढ़ाई करती थी।
जसप्रीत के परिवार में यह 4 लोग थे। जसप्रीत की छोटी बहन भी है जिनका नाम है जूहीका बुमराह जो कि अभी पढ़ाई कर रही है । वर्ष 2021,15 मार्च को जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के साथ अपनी शादी रचाई है। और अभी वर्ष 2021 तक इनकी उम्र हो चुकी है 29 साल। और जैसे ही इनकी फैमिली में कोई भी अपडेट आता है हम आपको जल्द से यहां पर अपडेट कर देंगे।
जसप्रीत बुमराह का बचपन ( Jasprit Bumrah Childhood)
( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
जसप्रीत बुमराह का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था जिसके चलते यह बचपन से ही एक साधारण सा जीवन जीते थे। बचपन में जब यह करीब 7 साल के थे तब इनके पिता की किसी गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिवार पर एक संकट से आ गया था । जसप्रीत को बचपन से ही स्पोर्ट्स में बहुत रुचि थी। और सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने में ।
परंतु यह बचपन से ही थोड़े से अलग थे ज्यादातर बच्चों को देखा गया है कि वह बैटिंग करने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित रहते हैं परंतु जसप्रीत में बॉलिंग करने का एक अलग ही जोश था । आज जसप्रीत में बचपन से ही सपोर्ट प्लेयर बनने का सपना देखा हुआ था।
जसप्रीत बुमराह शिक्षा ( Jasprit Bumrah Education )
( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
जसप्रीत बुमराह ने अपनी स्कूली पढ़ाई जहां इनकी मां निर्मल पब्लिक स्कूल अहमदाबाद में पढ़ाया करती थी उन्होंने वहीं से अपनी पढ़ाई कंप्लीट की है । और फिर धीरे-धीरे करते हुए जसप्रीत क्रिकेट के प्रति बहुत ज्यादा रुचि रखने लगे हैं। परंतु यह चीज जसप्रीत की मां को पसंद नहीं आती थी।
जसप्रीत की मां चाहती थी कि उनका बेटा बारहवीं के बाद विदेश जाकर सेटल हो जाए। जसप्रीत बुमराह अपने स्कूल में होने वाले टूर्नामेंटों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया करते थे। और फिर इन्होंने बाद में अपने क्रिकेट में ज्यादा स्किल्स प्राप्त करने के लिए 12 एकेडमी भी ज्वाइन की है। और दोस्तों हमें इनके ग्रेजुएशन की ज्यादा जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त नहीं हुई है इन्होंने कहां से कॉलेज किया है क्या ग्रेजुएशन किया है यह सब जानकारी हमारे पास अभी मौजूद नहीं है।
जसप्रीत बुमराह करियर ( Jasprit Bumrah Carrier )

( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
जसप्रीत को बचपन से ही स्पोर्ट्स में बहुत रुचि थी और सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने में परंतु यह बचपन से ही थोड़े अलग थे ज्यादातर बच्चों को देखा गया है कि वह मीटिंग के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित रहते है। परंतु जसप्रीत में बॉलिंग करने का एक अलग ही जोश था। और स्कूली पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद धीरे-धीरे इनका मन क्रिकेट की और बहुत ज्यादा लगने लगा।
और इन्हें बॉलिंग करना बहुत ज्यादा पसंद था पर यह अपनी बोलिंग की प्रैक्टिस नहीं कर पाते थे क्योंकि इनकी मां इन्हें ज्यादा घर से बाहर निकलने नहीं दिया करती थी परंतु जसप्रीत के घर का हॉल इतना बड़ा था कि वह उसमें बोलिंग की प्रैक्टिस कर सकते थे परंतु दीवाल पर बाल की प्रेक्टिस करने से घर में बहुत आवाज होती थी जिसकी वजह से यह दिवाल के निचले हिस्से बेस पर प्रेक्टिस किया करते थे ।
Jasprit Bumrah Biography in Hindi
और यह कह सकते हैं कि इन्होंने शेट्टी की और कर डालने की कला यहीं से सीखी होगी और क्रिकेट के पीछे बहुत लगाव के चलते उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में बॉलर बनने की इच्छा अपनी मां से व्यक्त की है परंतु जसप्रीत की मां ने ने साफ मना कर दिया क्योंकि जसप्रीत की मां चाहती थी कि उनका बेटा बारहवीं के बाद विदेश जाकर सेटल हो जाए।
परंतु जसप्रीत में बॉलिंग को लेकर इनकी क्षमता को देखते हुए जसप्रीत की मां ने इन्हें क्रिकेट में आगे बढ़ने की अनुमति दे दी। जसप्रीत बचपन से ही टीवी पर बहुत क्रिकेट देखा करते थे माइकल जॉनसन और वसीम अकरम की तेज तर्रार बॉलिंग को देखते हुए यह उन्हें अपना आइडियल भी मानते थे।
Jasprit Bumrah Biography in Hindi
और सबसे खास बात यह है कि जो इनके बॉलिंग करने का तरीका व यूनिक एक्शन ही इन्हें दुनिया के सभी बॉलरओ से अलग बनाता है और इस यूनिक एक्शन का थोड़ा श्रेय उनकी स्कूली कोच किशोर त्रिवेदी को भी जाता है जिन्होंने इनके बॉलिंग एक्शन को चेंज नहीं करने की सलाह दी थी। अब Bumrah अपने जीवन में कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ रहे थे।
और इन्होंने अपनी बोलिंग से बहुत से लोगों को प्रभावित भी किया और इन्हें एमआरएफ पेस फाउंडेशन में ट्रेनिंग करने के लिए चुना गया। और इस फाउंडेशन से इन्हें इनकी बॉलिंग में बहुत सुधार देखने को मिला और इनकी अच्छी बॉलिंग व फॉर्म को देखते हुए इन्हें पहली बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एंट्री मारने का मौका मिला 2013 में गुजरात की ओर से अंडर-19 टीम में खेलते हुए । विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 विकेट झटके और अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए सैयद मुश्ताक अली टर्नर मिनट में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया।
Jasprit Bumrah Biography in Hindi
जिसके बाद इन्हें आईपीएल में जॉन राइट ने मुंबई इंडियंस से खेलने का मौका दिया और 19 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए वर्ल्ड के बेस्ट बैट्समैन विराट कोहली का विकेट लेकर अपने सिलेक्शन को सही ठहराया।
इस साल इन्हें मैच खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया था 2014 आईपीएल में भी इन का सफर अच्छा ही बीता और फिर 2015 में डोमेस्टिक क्रिकेट में इनके अच्छे फॉर्म को देखते हुए इन्हें 26 जनवरी 2016 को पहली बार इंटरनेशनल t20 मैच में खेलने का मौका मिला।
Jasprit Bumrah Biography in Hindi
और उन्होंने उस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान भी बनाए और फिर धीरे धीरे कर इन इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलने लगा और को अपनी खूब लगन और मेहनत से यह आज लोगों के दिल में अपनी अच्छी जगह बना चुके हैं ।
और इनकी बोलिंग में सबसे खास बात यह है कि जो इनके बॉल फेंकने का यूनिक तरीका है वह दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपने घेरे में डाल देता है और एक तरह से देखा जाए तो ग्राउंड में इन्हें बल्लेबाजों का दुश्मन कहना भी गलत नहीं होंगा। और अपने कड़े संघर्ष से यह अपनी बोलिंग को अच्छा कहर बना चुके हैं।
Jasprit Bumrah Biography in Hindi
और यह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर भारत की तेज बॉलिंग को दुनियाभर में प्रचलित कर दिया है और आईसीसीआई रैंकिंग में यह भी पहले स्थान पर भी है और आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलते हुए एक बेहतरीन बॉलर के तौर से लीड रोल निभाते हैं। और अच्छी मेहनत कर अपने जीवन में सफल बनते जा रहे हैं तो हम इनकी कहानी से यह सीख मिलती है कि निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिर कर संभलते रहे हवाओं ने बहुत कोशिश की मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे
जसप्रीत बुमराह का बुरा समय और संघर्ष ( Jasprit Bumrah Bad time and Struggle)
( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्म लेने के बाद बचपन से ही इन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। जसप्रीत जब करीब 7 साल के थे तब इनके परिवार में एक दर्दनाक हादसा हुआ किसी गंभीर बीमारी के चलते इनके पिताजी की मृत्यु हो गई थी परिवार पर एक संकट से आ गया और पूरे परिवार की जिम्मेदारी अब जसप्रीत के कंधों पर भी आ गई थी। यह समय उनके जीवन का बहुत ही खराब समय था।
जसप्रीत बुमराह ने अपने क्रिकेट करियर के पीछे भी बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया है। और कठिन संघर्ष के चलते यह अपनी खतरनाक बॉलिंग के द्वारा सभी लोगों का अपना फ्रेंड बनाते जा रहे हैं और दोस्तों आपको एक बात बता दें कि लोगों को किसी की भी सफलता दिखती है उसके पीछे का संघर्ष बहुत कम लोग ही जान पाते हैं।
जसप्रीत बुमराह सोशल मीडिया ( Jasprit Bumrah Social Media )
( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
जसप्रीत बुमराह, फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे जसप्रीत बुमराह की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर जसप्रीत बुमराह का यूजरनाम jaspritb1 से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है jaspritb1 और दोनों ही जगह पर जसप्रीत बुमराह के करोड़ों लोग चाहने वाले हैं। और यह सोशल मीडिया में अपनी मॉडलिंग फोटोस वह अपनी गेंदबाजी व परफॉर्मेंस के चलते चर्चा में रहा करते हैं।
और इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो करीब 8.9 M की हैं और अपने खुशमिजाज व्यवहार के चलते यह अपनी काफी अच्छी लोकप्रियता बनाते जा रही है। और सभी सोशल मीडिया पर इनका अकाउंट वेरीफाइड भी है।
जसप्रीत बुमराह वेतन ( Jasprit Bumrah Salary)

( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
जसप्रीत बुमराह की क्रिकेट के जरिए मंथली इनकम की बात करें तो यह 1 साल का ₹9 करोड़ से ज्यादा कमाई कर लेते हैं। और टीवी पर ऐड करना व इंस्टाग्राम से इनफ्लुएंसिंग कर कर भी यहां पैसे कमाते हैं। और इनके पास आलीशान मकान व कई कारें भी है और इनकी नेटवर्क की बात करें तो वहां करीब 90 करोड़ से भी ऊपर है।
( Jasprit Bumrah Biography in Hindi )
तो दोस्तों यह कहानी थी हमारे देश दाएं हाथ के तेज यारकर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Jasprit Bumrah Biography in Hindi , जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQ
Ans : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज .
Ans : 27 वर्ष (2021 )
Ans : संजना गणेसन
Ans : 5 .9 फुट
Ans : संजना गणेसन
Ans : 35 करोड़
Read ALSo :
Rohit Sharma Biography in Hindi
Devdutt Padikkal Biography in Hindi
WAtch Also :