नमस्कार दोस्तों आज के इस Article में हम बात करने वाले है। Johnny Lever Biography in Hindi जॉनी लीवर का जीवन परिचय पर इनका पूरा नाम John Prakasa Rao Janumala है। जॉनी लीवर भारत के एक लोकप्रिय हास्य कलाकार Indian Comedian अभिनेता है। यह हिंदी फिल्मो में अपना कॉमिक रोले निभाते है जिसके चलते यह भारत की जनता को खूब पसंद आते है। Johnny Lever भारत के पहले ऐसे व्यक्ति थे जो स्टैंड कॉमेडि किया करते थे। और एक लोकप्रिय हास्य कलाकार के रूप में जॉनी ने भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी अपने नाम का मशहूर लोहा मनवा लिया है।
तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Education , Carrier , Lifestyle , Family , Daughter ,wife तो चलिए शुरुआत करते है Johnny Lever Biography in Hindi | जॉनी लीवर का जीवन परिचय
Table of Contents
Johnny Lever Personal Information ( Johnny Lever Biography in Hindi )
नाम (Name) | जॉनी लीवर |
जन्म (Date of Birth) | 14 अगस्त 1957 |
जन्मस्थान (Birth Place) | प्रकाशम , आंध्र प्रदेश , India |
जाति (Caste) | Update Soon |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | मकर ( Capricorn ) |
पेशा (Occupation) | Indian Comedian |
Johnny Lever Family Information ( Johnny Lever Biography in Hindi )
पिता का नाम (Father name) | प्रकाश राव जनमूला |
माता का नाम (Mother name | करुणाममा जनमूला |
भाई का नाम (Brother Name) | जिमी मोसेस जनमूला |
बहन | 3 बहन है |
पत्नी का नाम (Wife Name) | सुजाता लीवर |
बेटी का नाम (Daughter Name) | Jamie Lever |
Johnny Lever Education ( Johnny Lever Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | सातवीं तक |
स्कूल (School ) | आंध्रा एजुकेशन सोसाइटी |
कॉलेज (College) | Update Soon |
Johnny Lever Physical Information ( Johnny Lever Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 165 cm मीटर में – 1.65 m फ़ीट इंच में – 5’ 5 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 72 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Johnny Lever Other Information ( Johnny Lever Biography in Hindi )
Hobbies | कॉमेडी एक्टर |
उपलब्धि (Achievements) | अपने शानदार कॉमिक रोल के चलते खूब मशहूर है । |
विशेषता (Speciality) | जॉनी लीवर एक लोकप्रिय कॉमेडी एक्टर है |
वेतन (Salary ) | 25 cr /Per Movie (INR) |
NET WORTH | 30 million USD |
जॉनी लीवर का जन्म और परिवार ( Johnny Lever Birth and Family)

( Johnny Lever Biography in Hindi )
कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 को प्रकाशम आंध्र प्रदेश में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रकाश राव जनमुला है। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी उनके पिता एक निजी कंपनी में ऑपरेटर का काम करते थे। जॉनी लीवर की मां का नाम करुणाममा जनमूला है । जो कि एक ग्रहणी है।
जॉनी लीवर के परिवार में यह 7 लोग थे।
जॉनी लीवर अपने परिवार में अपने भाई बहनों में सबसे बड़े थे इनसे छोटे इनका एक भाई व तीन बहने थे। और अपने भाई बहनों में सबसे बड़े रहने के कारण इन्हें शुरुआत से ही सबकी चिंता लगी रहती थी। जॉनी लीवर पत्नी है उनका नाम है सुजाता लीवर और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम है जिम्मी लिवर। और जॉनी लीवर की बेटी जिम्मी लीवर भी एक हास्य कलाकार है।
जॉनी लीवर का बचपन ( Johnny Lever Childhood)
( Johnny Lever Biography in Hindi )
जॉनी लीवर के परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी उन्होंने बचपन से ही आर्थिक मंदी की बहुत सी परेशानियां झेली है। दोस्तों आपको बता दें कि जॉनी लीवर का रियल नेम है जॉन प्रकाश राव पर बॉलीवुड में एंट्री मारने के बाद इन्हें सब लोग जॉनी लीवर के नाम से जानने लगे। जॉनी लीवर अपने परिवार में अपने सभी भाई बहनों में सबसे बड़े थे जिसकी वजह से इन्हें अपने भाई बहनों को संभालने का भी जिम्मा था ।
अब इनके भाई बहन छोटे थे और वह कभी रोते तो जॉनी लीवर उन्हें हंसाने के लिए तरह-तरह की एक्टिविटी किया करते थे। और यहां से इनके अंदर हास्य की कला जागी। पर इन्होंने कभी सोचा नहीं था कि यह एक बहुत ही लोकप्रिय हास्य कलाकार बन जाएंगे। यह तो बचपन में बस रोते हुए को हंसाने का काम और तरह-तरह की एक्टिविटी कर लोगों को मनोरंजन कर हसाया करते थे। जॉनी लीवर बचपन से ही किसी की मिमिक्री कर लोगों को हंसाना बहुत पसंद करते थे।
जॉनी लीवर शिक्षा ( Johnny Lever Education )
( Johnny Lever Biography in Hindi )
जॉनी लीवर ने आंध्र एजुकेशन सोसायटी हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई शुरू की थी लेकिन इनके घर की हालत बहुत ज्यादा खराब होने की वजह से जॉनी लीवर को सातवीं क्लास के बाद अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने स्कूली समय से ही अपने परिवार का साथ देना चालू कर दिया था क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और उनके परिवार में लोग भी ज्यादा थे।
जब जॉनी लीवर की घर की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई थी तब इन्होंने अपने घर वालों की मदद करने की ठानी जिसके बाद उन्होंने मुंबई की सड़कों पर बॉलीवुड सितारों की नकल करके घूम घूमकर पेन बेचना शुरू कर दिया था इसके साथ ही जॉनी लीवर डांस करके भी लोगों का मनोरंजन किया करते थे और बताया जाता है कि जॉनी लीवर को बचपन से ही मिमिक्री करने का बेहद शौक था । और इन्होंने सातवीं के बाद कभी स्कूल व पढ़ाई का मुंह नहीं देखा।
जॉनी लीवर करियर ( Johnny Lever Carrier )

( Johnny Lever Biography in Hindi )
जॉनी लीवर की करियर की शुरुआत तब हुई जब इनके घर की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी जिसकी वजह से जॉनी लीवर ने सातवीं क्लास के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ी थी और यहां से इनके जीवन का एक संघर्ष भरा कठोर दौर चालू हुआ । जब जॉनी लीवर की घर की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई थी तब इन्होंने अपने घर वालों की मदद करने की ठानी जिसके बाद उन्होंने मुंबई की सड़कों पर बॉलीवुड सितारों की नकल करके घूम घूमकर पेन बेचना शुरू कर दिया था।
जॉनी लीवर लोगों को जोक सुनाकर हंसाया करते थे लेकिन यह बात तो आप भी जानते हैं कि किसी को जोक सुनाकर या फिर किसी की मिमिक्री करके किसी को हंसाना इतना आसान नहीं होता। लेकिन जो खुशी जो सुकून लोगों को हटाकर मिलता है उस का आनंद ही कुछ और होता है और फिर कुछ समय बाद में जॉनी ने अपने पिता के साथ मुंबई की हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था।
और यहां भी वह एक्टिंग और कॉमेडी कर लोगों को हटाया करते थे और अपनी कला और लगन और मेहनत के चलते यह मशहूर होने लगे थे और यहीं से उनको जॉनी लीवर नाम दिया गया था और अपने जीवन में अपनी कला में सुधार करते हुए जॉनी लीवर आगे बढ़ते रहें।
जॉनी लीवर के बाद में स्टैंड अप कॉमेडी करना शुरू कर दिया था। और एक ऐसे ही शो के दौरान अचानक सुनील दत्त की नजर उन पर पड़ी इसके बाद सुनील दत्त ने जॉनी लीवर को फिल्म दर्द का रिश्ता में पहला ब्रेक दिया और यहां से उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हो गई और इसके बाद कई फिल्मों में वह सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आने लगे थे।
और दर्शकों को उनकी कॉमेडी काफी ज्यादा पसंद आने लगी थी और लोगों ने ने कॉमेडी का बादशाह बना दिया और कई सालों तक फिल्मों में वह मिमिक्री करते रहे और ऐसा तो आपके साथ भी होता होगा कि आप उनके एक्टिंग को देख कर हंस हंस के लोटपोट हो जाते होंगे। वैसे तो जॉनी लीवर को आपने बहुत सी मूवीस में देखा होगा और इनकी कुछ खास मूवीस बाजीगर ,राजा हिंदुस्तानी, जुदाई, कभी खुशी कभी गम ,फिर हेरा फेरी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
और फिल्मों में बड़े बड़े महानायक ओं के साथ यह बहुत अच्छा रोल निभाते हैं और इनके प्रदर्शन से उन्हें कई सारे अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है जैसे 1997 में राजा हिंदुस्तानी मूवी में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड से नवाजा गया था इसी के साथ 1999 में दूल्हे राजा फिल्म में उनके प्रदर्शन के बाद फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता अवार्ड से भी नवाजा गया है ।
और अपने जीवन में कठिन संघर्ष करने के बाद एक अच्छा मुकाम पा चुके हैं। और जॉनी लीवर लोगों के दिल में कॉमेडी के बादशाह के रूप में बने हुए हैं। तो यह कहानी थी हमारे देश की कॉमेडी किंग जॉनी लीवर की पढ़ाई छोड़ और पेन बेचने से लेकर 1 बेस्ट कॉमेडियन बनने तक के सफर की कहानी। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत कठिन संघर्ष किया था।
और जॉनी लीवर का जीवन करोड़ों लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो दिखाता है कि अगर आपके अंदर टैलेंट है तो देर से ही सही आप अपना रास्ता बना ही लेते हैं ।
जॉनी लीवर का बुरा समय और संघर्ष ( Johnny Lever Bad time and Struggle)
( Johnny Lever Biography in Hindi )
बचपन से ही जॉनी लीवर को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है अपने घर में सबसे बड़े भाई होने के कारण इन्हें अपने घर की आर्थिक परिस्थितियों को संभालने का जिम्मा भी था। इनके परिवार में खाने वाले ज्यादा थे और कमाने वाले सिर्फ इनके पिता जिसके चलते उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपने पिता के साथ काम करना चालू कर दिया था जिससे कि यह अपने परिवार को पाल सके।
परिवार की हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाने के कारण जॉनी लीवर ने अपनी सातवीं क्लास के बाद पढ़ाई को भी त्याग दिया था और मुंबई की गलियों में अपने परिवार को पालने के लिए पेन बेचना भी शुरू कर दिया था। और फिर अपने कॉमेडियन बनने के सफर में भी जॉनी लीवर को बहुत सी कटायों का सामना करना पड़ा है।
जॉनी लीवर ने अपनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बहुत ही कड़ी मेहनत कर कर बनाई है। और अपनी इस संघर्ष से बिहा आज कॉमेडी के बादशाह कहे जाते हैं।
जॉनी लीवर सोशल मीडिया ( Johnny Lever Social Media )
( Johnny Lever Biography in Hindi )
जॉनी लीवर फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे जॉनी लीवर की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर जॉनी लीवर का यूजरनाम johnnylever से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है Johnnylever और दोनों ही जगह पर जॉनी लीवर के करोड़ों लोग चाहने वाले हैं। और यह सोशल मीडिया में अपने कॉमेडी एक्शन के चलते छाए हुए ही रहते है।
और इन्होंने बहुत सी मूवीस में काम किया है जो कि इन की सभी मूवी सुपरहिट रही है जिसके बाद सभी सोशल मीडिया में इनके साथ करोड़ों में लोग जुड़े हुए है , और अपनी लाजवाब एक्टिंग व कॉमेडी के रूप में यह भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी बहुत लोकप्रिय व जाने जाते हैं
जॉनी लीवर वेतन ( Johnny Lever Salary)
( Johnny Lever Biography in Hindi )
जॉनी लीवर की वेतन की बात करें तो यह एक मूवी करने का करीब ₹25 cr लेते हैं उसी के साथ साथ यह अन्य सोशल प्लेटफॉर्म में भी कई इनफ्लुएंसिंग करते हैं उसी के साथ साथ यह टीवी पर भी एड्स का काम करते हैं जिस से भी इन्हें कमाई होती है । और इनकी पूरी संपत्ति की बात करें तो इनकी पूरी संपत्ति 30 मिलियन डॉलर की है।
( Johnny Lever Biography in Hindi )
तो दोस्तों यह कहानी थीं हमारे देश के लोकप्रिय कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Johnny Lever Biography in Hindi , जॉनी लीवर का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read Also : B Praak Biography in Hindi
Also Watch