नमस्कार दोस्तों आज के इस Article में हम बात करने वाले है Jubin Nautiyal Biography in Hindi जुबिन नौटियाल के जीवन परिचय पर , इनका पूरा नाम जुबिन नौटियाल है। जुबिन नौटियाल भारत के एक लोकप्रिय गायक , संगीत निर्देशक व प्लेबैक सिंगर है। अपनी अनोखी आवाज से यह भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुके है। और अपनी बेहतरीन गायन कला के चलते यह लोगो को खूब भाते है। और इनकी आवाज के भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशो में भी करोड़ो लोग दीवाने है।
तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Education , Carrier , Lifestyle 2021 , Family , Girlfriend ,wife तो चलिए शुरुआत करते है Jubin Nautiyal Biography in Hindi | जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय
Table of Contents
Jubin Nautiyal Personal Information ( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
नाम (Name) | जुबिन नौटियाल |
जन्म (Date of Birth) | 14 जून 1989 |
जन्मस्थान (Birth Place) | देहरादून , उत्तराखंड , India |
जाति (Caste) | Update Soon |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | मकर ( Capricorn ) |
पेशा (Occupation) | Playback Singer |
Jubin Nautiyal Family Information ( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
पिता का नाम (Father name) | राम शरण नौटियाल |
माता का नाम (Mother name | नीना नौटियाल |
भाई का नाम (Brother Name) | Not Known |
बहन का नाम (Sister Name) | Not Known |
पत्नी का नाम (Wife Name) | कोई नहीं |
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend Name) | Not Known |
Jubin Nautiyal Education ( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | ग्रेजुएट |
स्कूल (School ) | वेलहम बॉयज़ स्कूल व सेंट जोसेफ्स अकादमी, देहरादून |
कॉलेज (College) | मीठीबाई कॉलेज, मुंबई, महाराष्ट्र |
Jubin Nautiyal Physical Information ( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 185 cm मीटर में – 1.85 m फ़ीट इंच में – 6’ 1 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 69 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Jubin Nautiyal Other Information ( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
Hobbies | Singer |
उपलब्धि (Achievements) | अपनी अनोखी आवाज के चलते यह लोगो को अपना मुरीद बनाते जा रहे है । |
विशेषता (Speciality) | जुबिन नौटियाल एक लोकप्रिय गायक व सगीतकार है |
वेतन (Salary ) | 10 cr /Per Song (INR) |
NET WORTH | $ 758.6K |
जुबिन नौटियाल का जन्म और परिवार ( Jubin Nautiyal Birth and Family)

( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 को उत्तराखंड के एक मशहूर शहर देहरादून में हुआ था । इनके पिता का नाम रामशरण नौटियाल है जो कि एक बिजनेसमैन है । और इनकी माता का नाम निना नौटियाल है जो कि एक ग्रहणी है। और दोस्तों बताया जाता है कि जुबिन नौटियाल को Singing के पीछे उमंग तब से चढ़ गई थी जब इनके पिताजी ने अपनी गोद में जुबीन को ‘एक प्यार का नगमा है’ यह सॉन्ग सुनाया था।
जुबीन के परिवार में उनकी एक छोटी बहन है जो अभी पढ़ाई कर रही है और इनके परिवार के बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जिक्र नहीं हुआ है। जुबिन नौटियाल 2021 तक 31 वर्ष के हो चुके हैं और अभी तक इन्होंने शादी नहीं करी है । जुबीना अवैवाहिक है । और इनका किसी भी लड़कियों से प्रेमी के रूप में संबंध नहीं है।
जुबिन नौटियाल का बचपन ( Jubin Nautiyal Childhood)
( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
जुबिन नौटियाल को बचपन से ही गाने गाने का जुनून सवार था। दोस्तों बताया जाता है कि जुबीन को सिंगिंग के पीछे उमंग तब से चड़ गई थी जब इनके पिताजी ने अपनी गोद में जुबीन को ‘एक प्यार का नगमा है’ यह सॉन्ग सुनाया था तब से ही जुबीन को गाना सुनना वह गाना अत्यंत पसन्द हो गया था। इन्हें बचपन से ही लगता था कि इनका फ्यूचर संगीत के जरिए ही आगे बढ़ेगा।
जुबिन नौटियाल बचपन से ही टीवी में चल रहे हैं सॉन्ग को खुद याद करते हुए अपने घर में लोगों के सामने दौरआया करते थे । जिससे इनकी आवाज में काफी सुधार हो रहा था। जुबिन नौटियाल ने अपनी सिंगिंग को मजबूत करने के लिए बचपन से ही कड़ी मेहनत करना चालू कर दिया था। वह इस समय से ही सिंगिंग को अपना गोल बनाते हुए उस पर काम करते रहे।
जुबिन नौटियाल शिक्षा ( Jubin Nautiyal Education )
( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
जुबिन नौटियाल पढ़ाई में बाकी बच्चों की तरह ही औसत विद्यार्थी थे । जुबीन ने अपनी स्कूली शुरवाती पढ़ाई देहरादून के सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल से की है और फिर उस स्कूल को छोड़ दिया और दूसरा स्कूल वेल्हम बॉयज पब्लिक स्कूल से पूरी की । और संगीत में बहुत ज्यादा रुचि के चलते यह बचपन से ही अपनी आवाज को खास बनाते जा रहे थे।
और जुबीन ने कक्षा दसवीं में वह 12वीं में संगीत को ही ऐसे सब्जेक्ट चयन किया था जहां से इनकी आवाज में काफी सुधार मिला था और फिर यह सपनों की नगरी मुंबई आ गए और फिर इन्होंने यहां से मीठीबाई कॉलेज मुंबई से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। साथी यह संगीत व गिटार की शिक्षा भी प्राप्त कर रहे थे।
जुबिन नौटियाल ने मुंबई में बहुत से संगीत गुरु के पास अपनी आवाज को बेहतर करने के लिए क्लासेस लगाई है। और मशहूर सिंगर ए आर रहमान की बातों को समझते हुए अपनी स्कूली संगीत टीचर वंदना श्रीवास्तव फिर से ट्रेनिंग लेना चालू कर दिया । और वाराणसी में पंडित छन्नूलाल मिश्रा जी से भी संगीत कला को सीखते रहे।
जुबिन नौटियाल करियर ( Jubin Nautiyal Carrier )

( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
जुबिन नौटियाल ने बचपन से ही ठान लिया था कि उन्हें एक बेहतरीन वह लोकप्रिय सिंगर बनना है। और संगीत में बहुत ज्यादा रुचि के चलते यह बचपन से ही अपनी आवाज को बहुत ज्यादा खास बनाते जा रहे थे।
इनकी शुरुआत हुई वर्ष 2007 से जब यहां सपनों की नगरी मुंबई आए। मुंबई में रहते हुए जुबिन नौटियाल संगीत व गिटार की शिक्षा भी प्राप्त कर रहे थे इसी के साथ साथ यह बड़े-बड़े संगीतकारों से संगीत की शिक्षा भी प्राप्त कर रहे थे।
और जुबीन को अपना पूरा फ्यूचर संगीत के जरिए ही दिख रहा था और बंदे को बहुत कम उम्र में ही पता चल गया था कि ने अपनी पूरी जिंदगी क्या करना है और यह बात तो आप भी जानते हैं कि लाइफ में अपने पैशन को फॉलो करने की क्लेरिटी आ जाती है तब उसका मजा ही कुछ और होता है। फिर जुबीन ने अपनी कला के पीछे अच्छा फोकस करना चालू कर दिया।
और उन्होंने मुंबई में बहुत से संगीत गुरु से अच्छा ज्ञान प्राप्त किया । और अपने पढ़ाई के चलते यह मुंबई की म्यूजिक इंडस्ट्री को समझने की कोशिश कर रहे थे और फिर कुछ दिनों बाद इन्हें ऐसे ही एक कंट्रास्ट में जुबीन को सिर्फ 5 मिनट के लिए ए आर रहमान जी से मिलने का मौका मिला। और यहां पर जुबिन नौटियाल ने ए आर रहमान जी के सामने अपनी आवाज में एक सॉन्ग प्रजेंट कर सुनाया ।
ए आर रहमान जी ने अपने अनुभव के हिसाब से जुबीन को बताया कि अभी आपको अपनी आवाज में सुधार करने की जरूरत है तब जुबीन की उम्र करीब 19 वर्ष थी और जुबीन ए आर रहमान जी की बात को एक सीरियस होकर समझा वह उस पर कार्य करना चालू कर दिया।
और फिर यह मुंबई से अपने गांव उत्तराखंड वापस आ गए और यहां पर रहकर अपने पुराने संगीत गुरु से अपनी कला को और मजबूत करते जा रहे थे। और जुबीन ने संगीत के प्रति अपने जीवन में काफी कठिन संघर्ष किया है।
और करीब 23 साल की उम्र तक जुबिन ने बहू से संगीत गुरु से ट्रेनिंग ली वह काफी अच्छे डेडीकेशन के साथ म्यूजिक में अपनी अच्छी पकड़ बनाई । और फिर एक और बार वह देहरादून से मुंबई आ गए। अब शुरुआती समय में इन्हें कोई नहीं जानता था फिर भी जुबीन कुछ लोगों के बीच अपने म्यूजिक कंटेंट से अपनी आवाज लोगों को सुनाते गए ।
और फिर धीरे-धीरे करते हुए इन्हें सोंग्स के स्क्रैच गाने का मौका मिला और फिर इन्होंने लगभग 100+ सॉन्ग के स्क्रैच गाय जिसके बाद जुबीन की आवाज और ज्यादा लोकप्रिय हो गई थी लोगों के बीच में वा बड़े बड़े सिंगर हो तक पहुंच चुकी थी । और इन्होंने एक स्क्रैच गाया था जिसका टाइटल था मेहरबानी जो कि करीब 6 महीने बाद ज़ी म्यूजिक कंपनी व शौकीनस फिल्म के लोगों तक पहुंच गया और finally यह अक्षय कुमार तक भी पहुंच गया।
और इस सॉन्ग के बाद जुबिन नौटियाल को बहुत अच्छी पहचान मिली और फिर इन्होंने बहुत सी मूवीस में रुस्तम व जज्बा जैसी मूवीस में सॉन्ग प्रजेंट किए जिसके बाद यह संगीत प्रेमियों के दिल में अपनी अच्छी जगह बनाते चले गए । और फिर वर्ष 2019 में फिल्म मर जावा में जुबीन का सॉन्ग तुम ही आना काफी वायरल हुआ।
और इस सॉन्ग के बाद जुबिन किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे और फिर बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में यह आवाज चली की। आतिफ असलम अरिजीत सिंह जैसी आवाज वाला भी एक सितारा हमारे बीच आ चुका है।
और फिर जुबिन नौटियाल ने बहू से सॉन्ग प्रजेंट किए जो कि सभी सुपरहिट रहे और अभी के समय में आप सभी जुबिन नौटियाल के सॉन्ग सुने तो होंगे ही और इनकी लोकप्रियता भी आप लोग जानते ही होंगे।
जुबिन नौटियाल का बुरा समय और संघर्ष ( Jubin Nautiyal Bad time and Struggle)
( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
जुबिन नौटियाल को पूरा क्लियर तो था कि ने भविष्य में सिंगिंग को ही आगे लेकर चलना है परंतु उन्हें अपने जीवन में कठिनाइयां तक झेलनी पड़ी जब इन्होंने मुंबई जाकर अपनी थोड़ी पहचान बनाना चालू करा इन्हें वहां पर लोग नहीं जान रहे थे इनकी गायन कला को लोग नहीं पहचान पा रहे थे लोग इनको समय नहीं देते थे।
फिर इन्हें स्क्रीचेस गाने का मौका मिला और यहां पर भी जुबिन नौटियाल ने 100 से ज्यादा स्क्रीचेस गाए थे पर इन्हें सफलता नहीं मिली थी पर कहते हैं ना कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और फिर यहां अपनी गायन कला पर मेहनत करते रहे और अंतिम में इनकी आवाज को एक असली मंजिल मिल ही गई। और अपने बहुत कठिन संघर्ष के चलते आज यह अपनी अनोखी आवाज से भारत के लोकप्रिय सिंगरों में से एक हैं।
जुबिन नौटियाल सोशल मीडिया ( Jubin Nautiyal Social Media )
( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
जुबिन नौटियाल यूट्यूब व फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे जुबिन नौटियाल की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर जुबिन नौटियाल का यूजरनाम jubinnautiyal से है ,और यहाँ इनके 8,458 ,722 फोल्लोवेर्स है और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है jubin_nautiyal और यहाँ पर इनके 4.8 M . फॉलोवर्स है। और यह सोशल मीडिया में अपने सांग्स के चलते छाए हुए ही रहते है।
और Youtube में इनके चैनल Jubin Nautiyal पर इनके 3.1 m . subscriber सभी सोशल मीडिया में इनके साथ लाखो में लोग जुड़े हुए है , और अपनी लाजवाब आवाज के चलते यह भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी लोगों को अपनी आवाज का मुरीद करते जा रहे हैं।
जुबिन नौटियाल वेतन ( Jubin Nautiyal Salary)
( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
जुबिन नौटियाल की वेतन की बात करें तो यह एक सॉन्ग करने का ₹10 Cr रुपए कमाते हैं उसी के साथ साथ यह 1 साल में करीब 10 सॉन्ग तो Present करते ही है और जुबिन नौटियाल की संपत्ति की बात करें तो इनकी संपत्ति करीब $ 758.6K है।
( Jubin Nautiyal Biography in Hindi )
तो दोस्तों यह कहानी थीं हमारे देश के लोकप्रिय सिंगर व संगीत निर्देशक जुबिन नौटियाल की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Jubin Nautiyal Biography in Hindi , जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read Also : Mahendra Dogney Biography in Hindi
Also Watch :