नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है। KGF Chapter 2 Story in Hindi , केजीएफ चैप्टर 2 की कहानी पर , इस लेख में आप केजीएफ 2 में हुए हर एक सिन , रोचक पार्ट्स व डायलॉग से जरूर रूबरू हो जायेंगे।
KGF Chapter 2 Story in Hindi
दोस्तों यह बात तो आप भी जानते हैं कि केजीएफ चैप्टर 1 ने भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी खूब लोकप्रियता बनाई थी और महानायक रॉकी व सभी कलाकारों ने दर्शकों को प्रभावित किया था यह फिल्म 1 पार्ट में खत्म नहीं हो पाई जिसके बाद के जे2 को रिलीज किया जाना था और इस चैप्टर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था करीब 4 साल के लंबे अंतराल के बाद केजीएफ चैप्टर 2 को 14 अप्रैल 2022 को रिलीज किया गया है।
इस फिल्म को करीब 5 भाषाओं में रिलीज किया है यह फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सिनेमाघर पूरी तरह से बुक हो गए थे और दर्शकों में इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटमेंट भी था। लेख को लगातार पढ़ते रहिए।
CAST ( KGF Chapter 2 Story in Hindi ) Yash. Raja Krishnappa “Rocky” Bairya · Sanjay Dutt. Adheera · Srinidhi Shetty. Reena · Raveena Tandon. Ramika Sen · Prakash Raj · Malvika Avinash etc.
फिल्म को आने इतना समय क्यों लगा
फिल्म को आने इतना समय क्यों लगा क्या कारण था दर्शकों को इंतजार कराने का केजीएफ चैप्टर 2 की पूरी स्टोरी इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करेंगे।
दोस्तों आपको बता दें प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म में आपको बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार स्टार यश संजय दत्त ,रवीना टंडन और श्रीनिधि मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2019 में शुरू कर दी गई थी फिल्म में आपको इतने शानदार सीन वह जोरदार एक्टिंग देखने को मिलेगी और फिल्म को पूरी तरह से रोचक बनाने के लिए शूटिंग में करीब 2 साल का समय लग गया था। Kgf chapter 2 review
फिल्म का टीजर 7 जनवरी 2021 को रिलीज किया गया था। इस टीचर ने ताबडतोड रिकॉर्ड बनाए थे और उसी वर्ष फिल्म को रिलीज भी किया जाना था लेकिन करो ना मैं हमारी के दौरान फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी और 14 अप्रैल 2022 को चैप्टर 2 रिलीज किया गया इस चैप्टर में आपको रॉकी के रूप में यस अधूरा है संजय दत्त और रवीना टंडन का किरदार है प्रधानमंत्री रामिका सेन का।
फिल्म की स्टोरी की बात करें तो राजा कृष्णप्पा बेरिया उर्फ रॉकी भाई गरुड़ को मारने के बाद अब कूलर गोल्डफील्ड्स यानी केजीएफ का नया सुल्तान बन गया है। लोग उसे भगवान मानने लगे हैं और लोग अपने बच्चों को रॉकी के अच्छे कामों कार्यों से को प्रभावित कर आते हैं रॉकी ने केजीएफ में एक ऐसे साम्राज्य का निर्माण किया है जिसे कोई भेद नहीं सकता है।
इधर रॉकी अपनी दुनिया पर राज करने की योजना बना रहा था दूसरी तरफ उसके दुश्मन उसे खत्म करने के लिए गरुड़ के भाई शक्तिशाली आधी राजानी संजय दत्त की मदद लेते हैं इस बीच प्रधानमंत्री रामिका सेन यानी रवीना टंडन को रॉकी भाई की दुनिया को लेकर खबर मिलती है और वह भी रॉकी की दुनिया का खात्मा करने का वादा लेती है। अपने साम्राज्य और अपनी कुर्सी को बचाने के लिए रॉकी किस तरह अपने दोनों दुश्मनों से नहीं पड़ता है इसी के इर्द-गिर्द घूमती है पूरी कहानी।
इसमें कोई दो राय नहीं यह पूरी फिल्म एचडी है वह अपनी स्टाइल अदाओं और अंदाज से अपने स्वर को बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। फिल्म में एक्शन और हिंसक दृश्यों की भरमार है पर उसके बीच में यस कहीं अपने डायलॉग कहीं कॉमेडी तो कहीं अपनी जज्बाती पहलू दिखाकर उसे मनोरंजक बनाते जाते हैं। फिल्म में हीरोइन श्रीनिधि के लिए यश का यह डायलॉग इसे मैं इंटरटेनमेंट के लिए लाया हूं खलता है युवाओं के हीरो बन चुके यश को ऐसे संवादों से परहेज करना चाहिए।
नायिका के रूप में श्रीनिधि कई फ्रेम्स में नजर आती है अधीरा के रूप में संजय दत्त सशक्त उपस्थिति दर्शाते हैं वही रवीना टंडन सुनील दत्त दृश्यों में बाजी मार ली जाती है और सभी एक्टर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब प्रभावित कर रहे हैं क्या रॉकी अपने दुश्मनों को मात दे पाएगा ? क्या वह अपनी मां से किया वादा निभा पाएगा ? अपने प्यार के साथ इंसाफ कर पाएगा ? इन सारे सवालों के जवाब आपको फिल्म में मिलेंगे। Salam Rocky Bhai
लेकिन हम आपको बता दें फिल्म की स्टोरी यहां खत्म नहीं होने वाली है खबरों के अनुसार केजीएफ चैप्टर 3 की भी योजना है । और आपको भी यह फिल्म जरूर देखना चाहिए इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में जरूर मजा आएगा।
KGF Chapter 2 ने कितने रूपए की कमाई की
KGF Chapter 2 Story in Hindi
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का जलवा बरकरार है. रिलीज के लगभग 17 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जिसकी उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी.
शनिवार 30 अप्रैल को फल्म ने ऐसा कर इतिहास रच दिया. फिल्म ने 16 दिनों में वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का कारोबार किया है. अमीर खान की दंगल, बाहुबली 2 और आरआरआर के बाद 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली यह चौथी फिल्म बन गई है. केजीएफ 2 को लेकर फिल्म एक्सपर्ट द्वारा यह अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था कि यह फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का काम करेगी.
साउथ की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है. इस साल की बात करें तो सबसे पहले पुष्पा फिर आरआरआर और अब केजीएफ ने अपनी जबरदस्त कमाई से सबका होश उड़ाने का काम कर रही है. फिल्म की कमाई के रफ्तार को देखते हुए यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि केजीएफ आने वाले दिनों में कई और बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकती है
Read More : Naveen Kumar Gowda Yash Biography
Also Watch :