नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है। Khushi Gadhvi Biography in Hindi , ख़ुशी गढ़वी के जीवन परिचय पर , इनका रियल नाम ख़ुशी गढ़वी है। ख़ुशी गढ़वी एक सोशल मीडिया स्टार व मोडल व क्रिएटर भी है। यह अपनी शानदार एक्टिंग व अलग अंदाज के चलते लोगो के बिच सुर्खियों में रहती है। और अपनी खूबसूरती से यह लोगो को अपनी ओर मोड़ लेती है। और अपनी रोमांटिक वीडियो व लाजवाब एक्सप्रेशन के चलते यह खूब लोकप्रिय है। और भारत के साथ साथ यह अन्य देश में भी मशहूर होते जा रही है।
तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Biography , Education , Carrier , Lifestyle 2022 , Family Boyfriend तो चलिए शुरुआत करते है Khushi Gadhvi Biography in Hindi | ख़ुशी गढ़वी का जीवन परिचय
Table of Contents
Khushi Gadhvi Personal Information ( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
नाम (Name) | ख़ुशी गढ़वी |
जन्म (Date of Birth) | 29 अप्रैल 1992 |
जन्मस्थान (Birth Place) | मुंबई , महाराष्ट्र , India |
जाति (Caste) | Update Soon |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | मकर राशि ( Capricorn ) |
पेशा (Occupation) | सोशल मीडिया स्टार |
Khushi Gadhvi Family Information ( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
पिता का नाम (Father name) | किशोर गढ़वी |
माता का नाम (Mother name | पुष्पा गढ़वी |
भाई का नाम (Brother Name) | कोई नहीं |
बहन का नाम (Sister Name) | दिव्या गढवी व नेहा गढवी |
पति का नाम (Husband Name) | सचिन मान |
बॉयफ्रेंड का नाम (Boyfriend Name) | सचिन मान |
Khushi Gadhvi Education ( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | गग्रेजुएशन कम्पलीट है |
स्कूल (School ) | मुंबई |
कॉलेज (College) | मुंबई |
Khushi Gadhvi Physical Information ( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 163 cm मीटर में – 1.63 m फ़ीट इंच में – 5 ’4 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 54 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Khushi Gadhvi Other Information ( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
Hobbies | मॉडलिंग व एक्टिंग |
उपलब्धि (Achievements) | अपनी शानदार एक्टिंग के चलते यह बहुत मशहूर है |
विशेषता (Speciality) | ख़ुशी गढ़वी एक सोशल मीडिया स्टार है |
वेतन (Salary ) | 4 -5 lakh /Per Month (INR) |
NET WORTH | 60 लाख |
खुशी गढ़वी का जन्म और परिवार ( Khushi Gadhvi Birth and Family)
( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
खुशी गढ़वी का जन्म 29 अप्रैल 1992 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था इनके पिता का नाम किशोर गढवी है जो कि एक बिजनेसमैन है वही उनकी माताजी पुष्पा गढ़वी एक कुशल ग्रहणी है और इनकी दो बड़ी बहनें भी है । हमें खुशी गढ़वी के परिवार से मात्र इतनी ही जानकारी प्राप्त हो पाई है अगर आपके पास इन से जुड़ी कुछ जानकारी है तो आप हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए गा।
और अभी वर्ष 2022 तक खुशी गढ़वी की उम्र 30 वर्ष है। खुशी के बॉयफ्रेंड की बात करें तो सचिन मान के साथ यह बहुत सालों से रिलेशनशिप में है। जिसकी खबर हमें सोशल मीडिया के अनुसार प्राप्त हुई है। इनके घर में इनके मा व पापा इन का फुल सपोर्ट वह बहुत प्यार करते हैं। और सभी परेशानियों का साथ में सुझाव निकलते।
खुशी गढ़वी का बचपन ( Khushi Gadhvi Childhood)
( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
खुशी गढ़वी को बचपन से ही इनके मम्मी पापा द्वारा खूब प्यार व सपोर्ट मिलता आया है। खुशी की दो बड़ी बहने भी हैं जिनका नाम दिव्या गढवी व नेहा गढवी है। और घर की छोटी बेटी होने के चलते खुशी को सभी लोग बहुत प्यार व सपोर्ट भी क्या करते थे बचपन में होने वाली सभी जरूरतों को खुशी के मां-बाप आप पूरा कर दिया करते थे और इनकी हरजीत व फैसिलिटी से इन्हें परिपूर्ण कर रहे थे।
खुशी गढ़वी बचपन से ही बाकी बच्चों की तुलना में काफी अलग थी इन्हें बचपन से ही डांस एक्टिंग में बेहद दिलचस्पी थी साथ ही यह मॉडलिंग काफी काफी शौक रखती थी और टेलीविजन में देख यह अपनी स्किल्स को और मजबूत करते जा रही थी। और शुरुआत से ही इनका मन एक कलाकार बनने की ओर लग गया था जिसके लिए इनके परिवार वालों ने भी इनका खूब सपोर्ट किया हुआ है।
खुशी गढ़वी शिक्षा ( Khushi Gadhvi Education )
( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
खुशी गढ़वी के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई की किसी प्राइवेट स्कूल से प्राप्त की है और खुशी पढ़ाई में भी काफी तेज थी साथ ही अन्य गतिविधियों में भी सभी बच्चों से आगे रहा करती थी और इन्हें डांस एक्टिंग में बहुत दिलचस्पी थी जिसके चलते स्कूल में हो रहे कॉन्पिटिशन में बहुत पार्टिसिपेट किया करती थी और अपने अलग अंदाज के चलते यह अपने टीचर स्टूडेंट की भी पसंद बनी हुई थी।
स्कूली पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद उन्होंने मुंबई के ही किसी कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया हुआ है। और अपने इंटरेस्ट के साथ आगे बढ़ते हुए उन्होंने आगे फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया हुआ है और साथ ही कई मॉडलिंग शो का हिस्सा भी रही और वहां से इन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिला हुआ है।
खुशी गढ़वी करियर ( Khushi Gadhvi Carrier )
( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
अब अपने करियर के प्रति ध्यान देते हुए खुशी अपने इंटरेस्ट के हिसाब से ही आगे बढ़ना चाहती थी फिर इन्होंने आगे फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और फिर कहीं मॉडलिंग शो का भी हिस्सा रही थी उसके बाद उन्हें वर्ष 2015 में ‘पट्टाभिक्षा’ नामक मूवी में लीड रोल मिला था यहां इन्होंने अपनी अच्छी भूमिका निभाई थी।
लेकिन यह फिल्म उतनी ही नहीं हो पाई जिसके बाद खुशी अपने आप को साबित करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म ढूंढती रही। फिर खुशी को टिक टॉक के बारे में पता चला और यह भी टिक टॉक का इस्तेमाल करने लगी और इनका भी मन टिकटोक वीडियोस बनाने की और लगा और खुशी ने भी वहां पर अपनी शुरुआत करीब पर दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि एक एक्ट्रेस को टिक टॉक पर दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया।
लेकिन यह अपने इंटरेस्ट के साथ काम करते रहिए और फिर धीरे-धीरे कर इनको टिक टॉक पर लोकप्रियता मिलने लगी और इनकी बहुत सी वीडियोस वायरल भी हुई और यह बहुत से लोगों के बीच पॉपुलर हो गई फिर इनकी मुलाकात हुई एडवोकेट व रेसलर रह चुके सोशल मीडिया स्टार सचिन मान से और फिर यह दोनों साथ में वीडियोस बनाने लगे और यह दोनों एक दूसरे के अच्छे फ्रेंड्स भी बन गए थे।
और इन दोनों की साथ वाली वीडियोस दर्शकों को बहुत पसंद आने लगी थी और खुशी बहुत तेजी से वायरल हो रही थी लेकिन फिर वर्ष 2020 में टिकटोंक को इंडिया से बैन कर दिया गया और खुशी को अपने लाखों फॉलोअर्स एक झटके में खोना पड़ गया। और फिर यहां भारत में लॉन्च हुए इंडियन शॉट वीडियो ऐप का इस्तेमाल करने लगी और टिक्की जैसे ऐप्स पर भी खुशी को बहुत प्यार और सपोर्ट मिलने लगा।
और यह सचिन मान के साथ वीडियोस बनाती रही फिर इंस्टाग्राम पर इन्होंने अपनी शुरुआत करी जहां पर यह अपनी मॉडलिंग फोटोज अपलोड कर दी गई जिन पर दर्शकों का बेहतर रिस्पांस आ रहा था और इनकी इंस्टाग्राम फोटो से आप इनकी खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं और इंस्टाग्राम में ऐड हुआ रिल्स का ऑप्शन जिसके बाद खुशी ने वहां पर अपनी एक नई शुरुआत करते हुए टिकटोक जैसा ही बेहतर कंटेंट देने लगी।
और सचिन मान के साथ वीडियोस बनाती रही और फिर इन दोनों की दोस्ती मोहब्बत में बदल गई और इनकी जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाने लगा और इनकी कपल वाली वीडियोस ट्रेंड भी होने लगी थी और दोनों ही बहुत खूबसूरत है जिसके चलते इनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय है और खुशी अपने जीवन में खूब मेहनत कर आगे बढ़ते जा रहे हैं और सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर यह बहुत लोकप्रिय है।
खुशी गढ़वी का बुरा समय और संघर्ष ( Khushi Gadhvi Bad time and Struggle)
( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
खुशी गढ़वी को अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है जब यह अपने करियर के प्रति सोच रही थी तब इन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यह आगे अपने इंटरेस्ट के साथ बड़े या फिर पढ़ाई के साथ फिर अपने इंटरेस्ट के साथ आगे बढ़ते हुए इन्हें कोई ऐसा प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था जो इनकी काबिलियत को लोगों तक पहुंचा सके और फिर इन्होंने कई मूवी शो में ऑडिशन दिया पर इन्हें रिजेक्शन ही मिला था लेकिन यह आगे बढ़ रही थी।
फिर इन्हें कुछ मूवी करने का मौका मिला था पर वह मूवी सुपरहिट ना रहने के कारण इन्हें नेगेटिव रिस्पांस मिला और फिर यह बहुत से सोशल प्लेटफॉर्म पर भी असफल ही हो रही थी लेकिन यह अपने इंटरेस्ट के साथ काम करती गई और जीवन में आई कठिनाइयों का सामना कर यह आज हम सबके बीच एक लोकप्रिय स्टार के रूप में मौजूद है और बहुत सफल व लोकप्रिय भी होते जा रही है।
खुशी गढ़वी सोशल मीडिया ( Khushi Gadhvi Social Media )
( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
खुशी गढ़वी, फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे खुशी गढ़वी की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर खुशी गढ़वी का यूजरनाम Khushigadhvi से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है Khushigadhvi और दोनों ही जगह पर खुशी गढ़वी के लाखों लोग चाहने वाले हैं। और यह सोशल मीडिया में अपनी वीडियो व मॉडलिंग फोटोस के चलते सुर्खियों में रहती हैं ।
और इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो करीब 2 M की हैं और अपने खुशमिजाज व्यवहार के चलते यह अपनी काफी अच्छी लोकप्रियता बनाते जा रहे है।
खुशी गढ़वी वेतन ( Khushi Gadhvi Salary )
( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
खुशी गढ़वी की मंथली इनकम की बात करें तो यह 1 महीने में करीब 3 से 5 लाख रुपए कमाती हैं और 1 साल की बात करें तो यह करीब 60 लाख रुपए कमाती हैं।और इनकी नेटवर्क की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 80 लाख की है। और अपने लाइफ में अपने सॉलिड जज्बे के चलते यह बहुत सक्सेसफुल होते जा रही हैं।
( Khushi Gadhvi Biography in Hindi )
दोस्तो यह कहानी थी हमारे देश की लोकप्रिय एक्ट्रेस व मॉडल खुशी गढ़वी की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Khushi Gadhvi Biography in Hindi , खुशी गढ़वी का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगा। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read Also :
Also Watch