नमस्कार दोस्तों, आज के जबरदस्त आर्टिकल में आप Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2023 जानने वाले है। हम आपको इस Koo App द्वारा 2000 से अधिक रुपए हर दिन कमाने का तरीका बतायेगे तो आप अंत तक यह आर्टिकल जरूर पढ़े।
Koo App से आप 5 से ज्यादा तरीको से पैसे कमा सकते है। आप अपने दिन का अगर 1-2 घंटा भी निकाल ले तो आप आसानी से इस app के द्वारा पैसे कमा सकते है। इस App पर आप छोटे छोटे टास्क पुरे करके पैसे कमा सकते है।
अगर आप भी इंटरनेट पे सर्च करते है की Paise Kaise Kamaye तो आप Koo App से आसानी से पैसे कमा सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है घर बैठे पैसे कमाने के लिए। तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2023
Koo App को ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत लॉन्च किया गया था, जब ट्विटर ने भारतीय नीति को मानने से इनकार कर दिया था। इसलिए भारत ने Koo को भारतीय लोगों के लिए लॉन्च किया ताकि वे सोशल मीडिया का सुरक्षित इस्तेमाल कर सकें। Koo App को ट्विटर का विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें विशेषताएं लगभग ट्विटर के समान हैं।
बहुत से लोगों ने Koo के बारे में सुना होगा और कई लोगों का Koo पर अकाउंट भी होगा। किन्तु क्या आप जानते हैं कि Koo से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
हाँ, आपने सही सुना है। आप Koo के द्वारा न केवल फेमस सेलेब्रिटी से जुड़ सकते हैं बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आप Koo से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें हमने Koo क्या है, Koo App पर अकाउंट कैसे बनाएं और Koo से पैसे कैसे कमाएं इस सम्पूर्ण जानकारी दी है।
Koo App क्या है ? (Koo App Se Paise Kaise Kamaye)
Koo App के बारे में तो आपने अपने किसी दोस्त या सहपाठी के मुंह से सुना ही होगा। यदि नहीं सुना हो तो कोई बात नहीं। हम आपको Koo के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Koo एक बहुत ही शानदार और सुरक्षित भारतीय ऐप है जो इसके डेवलपर्स ने खासकर भारतवासियों के लिए बनाया है। यह एक बहुत अच्छा सोशल नेटवर्किंग ऐप है जिसे लोग ट्विटर के वैकल्पिक सोशल नेटवर्किंग ऐप मान रहे हैं।
अधिकतर एप्स जैसे ट्विटर और फेसबुक को अंग्रेजी भाषा में लॉन्च किया गया है जिससे इसका उपयोग करने में लोगों को थोड़ी सी कठिनाई होती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए Koo के डेवलपर अप्रमेय राधे कृष्ण ने इसे डेवलप करते समय इसे अंग्रेजी भाषा के अलावा अन्य 5 भारतीय भाषाओं में भी डेवलप किया था। इसे भारत में वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया था।
Koo App Me Account Kaise Banaye ?
चलिए अब जानते हैं कि Koo App पर खाता कैसे बनाया जाता है और आप अपने लिए Koo App पर खाता कैसे बना सकते हैं।
स्टेप-1: Koo App को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद, उसे ओपन करें।
स्टेप-2: फिर, Koo App पर अपनी भाषा का चयन करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप-3: यदि आप Koo App पर अपना फोन नंबर नहीं दर्ज करना चाहते हैं तो आप अपने जीमेल खाते से भी Koo App में खाता बना सकते हैं।
स्टेप-4: अब अगर आपने अपना मोबाइल नंबर दर्ज किया है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
स्टेप-5: OTP को दर्ज करें और “प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-6: इसके बाद, “Add Profile Picture” विकल्प आपके सामने दिखाई देगा। आप इच्छा हो तो Koo App पर अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर जोड़ सकते हैं या फिर इसे छोड़ सकते हैं। इसके बाद, आपका Koo App खाता बन जाएगा। अब आप प्रोफ़ाइल पर क्लिक करके अपने Koo App प्रोफ़ाइल को कस्टमाइज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े ⇓
- Contact App Se Paise Kaise Kamaye
- Mohini m2 App Se Paise Kaise Kamaye
- Roj Earn 99 App Se Paise Kaise Kamaye
Koo App Se Paise Kaise Kamaye
Koo App Se Paise Kaise Kamaye का तरीका
Koo App से आप 5 तरीको से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। यह बहुत ही ज्यादा अच्छा प्लेटफॉर्म है ऑनलाइन कमाने के लिए। आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
हम आपको अब Koo App Se Paise Kaise Kamaye के 5 तरीके बताने वाले है। जो आपको जानना बहुत ज्यादा जरुरी है। तो चलिए शुरू करते है वो 5 तरीके जिससे आप पैसे कमा सकते है।
1. Koo App पर डेली चेकइन करके (Koo App Se Paise Kaise Kamaye)
Koo App से आप दैनिक चेक-इन करके पैसे कमा सकते हैं। चेक-इन करने पर आपको कॉइन मिलते हैं जिन्हें आप आसानी से रिडीम कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल Koo App खोलकर कुछ समय उसे उपयोग में लाना होगा। चेक-इन करने पर आपको रोजाना कॉइन मिलेंगे, जैसा कि आप इस चित्र में देख सकते हैं।
जब आप पहली बार Koo App में लॉग इन करते हैं और कुछ समय तक इसे उपयोग करते हैं, तो आपको 100 कॉइन मिलते हैं। दूसरे दिन 200 कॉइन, तीसरे दिन 300 कॉइन जैसे-जैसे आप ऐप का उपयोग करते हैं तथा रोजाना चेक-इन करते हैं, कॉइन की संख्या बढ़ती जाती है। कॉइन प्राप्त करने के लिए आपको Koo App का उपयोग 2 से 10 मिनट के लिए करना होगा क्योंकि इसमें टाइमर चलता है। आपको उस टाइमर चलते रहने के दौरान Koo App में सक्रिय रहना होगा जिससे आपको रोजाना कॉइन मिलेंगे। इन कॉइन का उपयोग करके आप Koo App से कोई भी वाउचर खरीद सकते हैं और उन्हें
2. Koo App को रेफर करके (Koo App Se Paise Kaise Kamaye)
इस App में आपको Refer and Earn का ऑप्शन मेल जाता है जो की बहुत ही ज्यादा अच्छा है। इस Refer and Earn का उपयोग करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
अगर आप किसी को यह ऐप Refer करके डाउनलोड करते है तो आपको 1000 Coins मिलेंगे।
आप इस फीचर का उपयोग करके बहुत आसानी से पैसा कमा सकते है। अगर आप दिन में 10 लोगो को दिन में Refer करते है तो आप दिन का 10000 Coins कमा सकते है। और यह बहुत ही अच्छी इनकम है।
3. Koo App से अफिलिएट मार्केटिंग करके (Koo App Se Paise Kaise Kamaye)
अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है जहाँ आपको किसी उपयोगकर्ता को दूसरी जगह भेजने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको कुछ अफिलिएट प्रोग्रामों में शामिल होना होता है और उनके प्रोडक्ट के लिंक को अपने Koo ऐप पर साझा करना होता है। जो भी उपयोगकर्ता उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है, आपको कमीशन मिलता है। मार्केट में बहुत से ऐसे अफिलिएट प्रोग्राम होते हैं, जो आप फ्री में शामिल हो सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और अन्य बहुत से अफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम हैं। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं, जिसमें अफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी दी गई है जिससे आप अफिलिएट मार्केटिंग के काम के तरीके और पैसे कैसे कमाए जाते हैं के बारे में बेहतर रूप से समझ सकते हैं।
4. Koo App पर स्पॉन्सरशिप लेकर (Koo App Se Paise Kaise Kamaye)
Sponsorship पैसे कमाने का वो तरीका है जिससे आप काफी अच्छी कमाई करते है जिसके लिए आपको किसी कंपनी, App, Website या किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है।
जिसके लिए ये कंपनियां खुद आप से संपर्क करती है और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप से कहती है जिसके लिए आप उनसे कुछ रूपये चार्ज करते है और प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाते है।
यहाँ पर आपको फॉलोवर के हिसाब से पैसे मिलते है जितना ज्यादा आपके Koo App में फॉलोवर होगे आप उतना पैसे चार्ज कर सकते है और उतने पैसे आपको आसानी से मिल भी जाते है।
Koo App Se Paise Kaise Kamaye
5. यूआरएल शार्टनर के द्वारा
6. Koo App से रेफर एण्ड अर्न करके
7. Koo App पर प्रोडक्ट बेंचकर
8. Koo App पर कोर्सेस सेल करके
9. Koo App से ब्लॉग पर ट्राफिक भेंजकर
10. Koo App से यूट्यूब पर ट्रॉफिक भेंजकर
11. कू ऐप से सोशल मीडिया पर ट्रॉफिक भेजकर
Koo App Download कैसे करे और Koo App Se Paise Kaise Kamaye
Koo App को किसी भी Play Store से या फिर Google Play Store से बहुत ही आसानी के साथ और बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक द्वारा भी Koo App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Koo App में मिलने वाले Features :-
Koo App एक बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाला और बेहद ही सुरक्षित ऐप है। Koo App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। Koo App की मदद से आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। Koo App में आप Brand Promotion करके भी बहुत ही आसानी से घर पर बैठ बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
Koo App के मदद से आप Blog पर Traffic भेज कर पैसे कमा सकते हैं। Koo App के इस्तेमाल से आप YouTube पर Traffic भेज कर पैसे कमा सकते हैं। Koo App में आप Link Shortening करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। Koo App में आपको Refer And Earn का भी एक विकल्प मिलता है, जिसकी मदद से आप इसे Refer करके भी बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Koo App की मदद से आप दिन के 50 रुपए से 500 रुपए तक बहुत ही आसानी के साथ घर बैठे बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion Of Koo App Se Paise Kaise Kamaye
हमने इस आर्टिकल (Koo App Se Paise Kaise Kamaye ) द्वारा Koo के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया है। पर हम हमारी वेबसाइट द्वारा किसी भी प्रकार के App को प्रमोट नहीं करते और नहीं डाउनलोड करते है। यह Koo App अब इंटरनेट पे है। इसके बहुत से अल्टरनेटिव अप्प्स अवेलेबल है जिसक आप उपयोग कर सकते है। पर किसी भी प्रकार के ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी साडी जानकारी ले ले क्युकी आज कल धोका धड़ी बहुत बढ़ गई है।