नमस्कार दोस्तों ,आज के इस Article में हम बात करने वाले है। Mohammed Siraj Biography in Hindi | मोहम्मद सिराज के जीवन परिचय पर , इनका पूरा नाम मोहम्मद सिराज है। मोहम्मद सिराज भारतीय अंतरास्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाडी है। जो की दाय हाथ के तेज गेंदबाज है। और इनकी खतरनाक गेंदबाजी इनके लिए काफी सफल रस्ते खोल रही है। यह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे की और से खेलते है। और भारतीय टीम में यह अपने परफॉरमेंस से अपनी अहम् भूमिका निभाते है। और दोस्तों यह तेज तरार व यॉर्कर व स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। जिसे खेल पाना हर कोई बल्लेबाज के बस में नहीं होता। और अपनी खतरनाक परफॉरमेंस के चलते यह भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी खूब लोकप्रिय है।
तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Education , Carrier , Lifestyle , Family , Salary , Girlfriend तो चलिए शुरुआत करते है Mohammed Siraj Biography in Hindi | मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय
Mohammed Siraj Personal Information ( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
नाम (Name) | मोहम्मद सिराज |
जन्म (Date of Birth) | 13 मार्च 1994 |
जन्मस्थान (Birth Place) | हैदराबाद, आंध्रप्रदेश , India |
जाति (Caste) | इस्लाम |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | इस्लाम |
राशि (Congeries) | Update Soon |
पेशा (Occupation) | क्रिकेटर |
Mohammed Siraj Family Information ( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
पिता का नाम ( Father name ) | मोहम्मद घोउसे |
माता का नाम ( Mother name ) | शबाना बेगम |
भाई का नाम ( Brother Name ) | मोहम्मद इस्माइल |
बहन का नाम ( Sister Name ) | Update Soon |
पत्नी का नाम (Wife Name) | Not Married |
गर्लफ्रेंड का नाम ( Girlfriend Name ) | Update Soon |
Mohammed Siraj Education ( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | ग्रेजुएट |
स्कूल (School ) | साफा जूनियर कॉलेज, नामपल्ली, हैदराबाद |
कॉलेज (College) | Update Soon |
Mohammed Siraj Physical Information ( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 155 cm मीटर में – 1.55 m फ़ीट इंच में – 5’ 6 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 68 g |
आँखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Mohammed Siraj Other Information ( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
Hobbies | क्रिकेट |
उपलब्धि (Achievements) | अपने शानदार गेंदबाजी के चलते खूब लोकप्रिय है । |
विशेषता (Speciality) | मोहम्मद सिराज एक भारतीय क्रिकेटर है। |
वेतन (Salary ) | 3 Crore /Per Year (INR) |
NET WORTH | 2 Million USD |
मोहम्मद सिराज का जन्म और परिवार ( Mohammed Siraj Birth and Family)

( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 को भारत के प्रमुख शहर हैदराबाद में हुआ था। इनके पिता का नाम मोहम्मद गौस सिराज है। जोकि हैदराबाद के गलियों में ऑटो चला कर अपने परिवार को पाला करते थे। जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहे। इनकी माता जी का नाम शबाना सिराज है जो कि एक ग्रहणी थी। सिराज के परिवार में यह चार लोग हैं। मोहम्मद अपने घर के छोटे बेटे हैं।
मोहम्मद सिराज के बड़े भाई का नाम मोहम्मद स्माइल है। जो कि पढ़ाई में बहुत तेज थे और यह भी एक इंजीनियर है। और अभी वर्ष 2021 तक मोहम्मद सिराज की उम्र 26 वर्ष है। और हमें इनकी गर्लफ्रेंड व अन्य किसी रिलेशनशिप की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है । और जैसे ही हमें इनके परिवार से रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त होती है हम आप तक जल्द ही अपडेट कर देंगे।
मोहम्मद सिराज का बचपन ( Mohammed Siraj Childhood)

( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
दोस्तों आपको बता दे मोहम्मद सिराज को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बहुत इंटरेस्ट था। पर इनका बचपन बहुत ही कठिनाइयों से बीता है क्योंकि सिराज के पिता एक ऑटो चालक थे और वह हैदराबाद की गलियों में ऑटो चलाया करते थे जिसकी आमदनी से उनका घर चलता था। पर उनकी इतनी कमाई नहीं हो पाती थी कि जिससे वह अपना घर बना सके।
बचपन में मोहम्मद सिराज एक किराए के घर में रहते थे और उन्होंने बचपन से ही अपने घर में पैसों की बहुत तंगी देखी हुई है। और अपने घर के हालातों को समझते हुए मोहम्मद बचपन से ही बहुत ज्यादा समझदार होते चले गए। और जीवन में कुछ बड़ा करने की सोच रखते हुए अपने इंटरेस्ट के प्रतीक काम करने का सोच लिया था।
मोहम्मद सिराज शिक्षा ( Mohammed Siraj Education )
( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
मोहम्मद सिराज ने अपनी स्कूली शिक्षा सफा जूनियर स्कूल हैदराबाद से पूरी की है। दोस्तों आपको बता दें इनके पिताजी के इतनी आमदनी नहीं थी कि उन्हें एक अच्छे स्कूल में पढ़ा सके बल्कि जिस स्कूल में यह पढ़ रहे थे उसी स्कूल की भी फीस उनके पिताजी बड़े मुश्किल से दिया करते थे। और इतनी बुरी कंडीशन को ध्यान में रखते हुए इनके बड़े भाई और सिराज दोनों ही अपनी पढ़ाई में बहुत मन लगाते थे।
परंतु स्कूल समय से मोहम्मद सिराज का ध्यान क्रिकेट की ओर ज्यादा लगने लगा था। और यह एक एकेडमी ज्वाइन करना चाहते थे परंतु इनके पिता की उतनी आमदनी ना होने के कारण वह एकेडमी ज्वाइन नहीं कर पाए। और फिर आगे बढ़ते हुए सिराज का मन पढ़ाई से उठकर क्रिकेट में बहुत ज्यादा लगने लगा था। और इन्होंने 12वीं तक की ही पढ़ाई कंप्लीट की हुई है।
मोहम्मद सिराज करियर ( Mohammed Siraj Carrier )

( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
मोहम्मद सिराज ने अपने करियर की शुरुआत अपने बचपन से ही कर ली थी। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बहुत ज्यादा रुचि थी। और शुरुआत में सिराज का मन बैटिंग करने की और बहुत लगता था मगर बदलते समय के चलते इन्होंने अपना फोकस बॉलिंग की ओर लगाना शुरू कर दिया था। और इनके जज्बे को देखते हुए सिराज के पिता को भी एहसास हो गया था।
कि उनका बेटा आगे जाकर बहुत अच्छा करेगा मगर सिराज क्रिकेट के लिए एकेडमी ज्वाइन नहीं कर पा रहे थे क्योंकि सिराज के पिता की उतनी आमदनी नहीं थी कि वह अपने बेटे को एक अच्छी क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करवा सके। यह अपना पूरा फोकस अपनी बोलिंग के पीछे कर रहे थे और 14 वर्ष की छोटी सी आयु होते तब फिर आज एक बहुत बेहतरीन गेंदबाज बन चुके थे।
और इनके खेल को देखते हुए इनके पिता ने इनके लिए क्रिकेट किट ली और आगे बढ़ने को कहा। सिराज के पिता ने सोच कर रखा था कि वह कभी भी अपनी गरीबी को सिराज के सपनों के बीच आने नहीं देंगे। और फिर आज भी अपने इंटरेस्ट के प्रति खूब मेहनत करते रहे और फिर 16 वर्ष की आयु में इन हैदराबाद के एक क्रिकेट क्लब में ज्वाइन किया गया।
और यहां पर इन्होंने अपने पहले ही मैच में लोगों को अपनी बोलिंग का मुरीद बनाते हुए 20 रन देकर 9 विकेट झटके थे। जिसके साथ यह उस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच भी रहे थे और इनको इनाम के रूप में ₹500 दिया गया था और उस समय यह उनके लिए काफी बड़ी राशि थी। और फिर क्या देखना था अपने खेल में आगे बढ़ते हुए हैदराबाद की टीम से खेलते हुए पूरे हैदराबाद में अपने नाम का डंका बजा चुके थे।
और इनके प्रदर्शन को देखते हुए इन हैदराबाद की रणजी टीम में वर्ष 2015 में शामिल किया गया और इस वर्ष मोहम्मद सिराज ने अपने घरेलू क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन दिखाया और उस वर्ष पूरे टूर्नामेंट में सिराज ने 41 विकेट झटके और अपने अच्छे प्रदर्शन से लोगों के दिल में बसते जा रहे थे।
Mohammed Siraj Biography in Hindi
और इनके खतरनाक अंदाज को देखते हुए इसी वर्ष सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए इन्हें चयन किया गया और यहां पर भी उन्होंने लोगों को अपनी बोलिंग का मुरीद बना लिया वह खूब लोकप्रिय होते रहे। और फिर यह घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी बोलिंग को बेहतरीन करते जा रहे थे और इनके परफॉर्मेंस को देखते हुए बड़े-बड़े चयनकर्ताओं की नजर इन पर पड़ने लगी थी।
और फिर वर्ष 2016 में इन इंडिया ए के लिए टीम में शामिल किया गया और उन्होंने अपनी तेजतर्रार बॉलिंग से बड़े-बड़े बल्लेबाजों का विकेट भी झटका वह अपने नाम को और लोकप्रिय बनाते गए। और फिर वर्ष 2017 फरवरी में इनके प्रदर्शन को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में इन हैदराबाद ने 2.6 करोड रुपए में खरीदा गया।
और मिले पैसों से इन्होंने अपने परिवार के सपनों को पूरा कर एक आलीशान घर खरीदा वह अपनी जरूरतें पूरी कि वह अपने परिवार का नाम भी रोशन किया। और यहां से इनकी जिंदगी बदल गई। और इनके आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए वर्ष 2017 में न्यूजीलैंड t20 दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया।
और यहां पर सिराज ने विदेशी बल्लेबाजों को अपनी तेज गेंदबाजी का कहर दिखाते हुए खूब विकेट झटके और फिर आगे बढ़ते हुए वर्ष 2018 में इन्हें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने खरीदा और तब से लेकर अभी वर्ष 2021 तक यह आरसीबी की टीम के साथ ही जुड़े हुए हैं।
और उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूप में भारतीय गेंदबाज के रूप में डेब्यू कर लिया है और अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी खूब लोकप्रियता बटोरी थी। परंतु उस डेब्यू मैच के दौरान ही इनके पिता का देहांत हो गया था और अपने घर से 10000 किलोमीटर दूर सिराज कोर्णाक ए कारण उनकी अंत्येष्टि में नहीं पहुंच पाए थे पर इनके प्रदर्शन ने उनके पिता के आत्मा को शांति दिला दिए।
और अभी के समय में मोहम्मद सिराज खूब आगे बढ़ते जा रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही कामयाबी के पायदान पर चढ़ते रहे और एक लाइन है जो कि मोहम्मद सिराज पर बिल्कुल ही ठीक बैठती है।
– कि हमारा जीवन मूल्य हीन है जब तक हम अपने सपनों के लिए रास्ता न चुने यह जरूरी नहीं है कि तुम आज क्या हो यह जरूरी नहीं है कि आज तक तुमने हासिल क्या किए हो बस जरूरी तो यह है कि तुम अपने सपनों के लिए क्या किए हो यह कविता बिल्कुल ठीक बैठती है मोहम्मद सिराज पर
मोहम्मद सिराज का बुरा समय और संघर्ष ( Mohammed Siraj Bad time and Struggle)
( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
अपने पिता की इतनी हैसियत ना होने के कारण मोहम्मद सिराज को बचपन से ही गरीबी का सामना करना पड़ा है क्योंकि इनके पास ना तो इनका खुद का घर था ना ही हर चीज की पूर्ति परंतु अपने परिवार को समझते हुए मोहम्मद सिराज हमेशा से अपने इंटरेस्ट के प्रति काम करते रहे और अपने कठिन संघर्ष एक दृढ़ जज्बे के साथ यह आज हम सबके बीच एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में उभरे हुए हैं।
एक समय ऐसा भी था जब मोहम्मद सिराज को उनके क्रिकेट करियर बनाने के लिए एक अच्छी एकेडमी ज्वाइन करना था परंतु पिता की इतनी हैसियत ना होने के कारण उन्हें एकेडमी की फीस न देने के कारण वह एकेडमी ज्वाइन नहीं कर पाए थे और अपने खुद के एक कठिन संघर्ष व मेहनत के चलते आज यह हम सब के बीच एक विशाल कहानी बनकर उभर चुके हैं।
मोहम्मद सिराज सोशल मीडिया ( Mohammed Siraj Social Media )

( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
मोहम्मद सिराज, फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे मोहम्मद सिराज की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर मोहम्मद सिराज का यूजरनाम mohammedsirajofficial से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है mohammedsirajofficial और दोनों ही जगह पर जसप्रीत बुमराह के करोड़ों लोग चाहने वाले हैं। और यह सोशल मीडिया में अपनी मॉडलिंग फोटोस वह अपनी गेंदबाजी व परफॉर्मेंस के चलते चर्चा में रहा करते हैं।
और इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो करीब 1 .1 M की हैं और अपने खुशमिजाज व्यवहार के चलते यह अपनी काफी अच्छी लोकप्रियता बनाते जा रही है। और सभी सोशल मीडिया पर इनका अकाउंट वेरीफाइड भी है।
मोहम्मद सिराज वेतन ( Mohammed Siraj Salary)
( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
मोहम्मद सिराज की क्रिकेट के जरिए इनकम की बात करें तो यह 1 साल का ₹3 -4 करोड़ से ज्यादा कमाई कर लेते हैं। और टीवी पर ऐड करना व इंस्टाग्राम से इनफ्लुएंसिंग कर कर भी यहां पैसे कमाते हैं। और इनके पास आलीशान मकान व कई कारें भी है और इनकी नेटवर्क की बात करें तो वहां करीब 33 करोड़ से भी ऊपर है।
( Mohammed Siraj Biography in Hindi )
तो दोस्तों यह कहानी थी हमारे देश दाएं हाथ के तेज यारकर गेंदबाज मोहम्मद सिराज की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Mohammed Siraj Biography in Hindi ,मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read ALSo :
Rohit Sharma Biography in Hindi
Devdutt Padikkal Biography in Hindi
Jasprit Bumrah Biography in Hindi
WAtch Also :