Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi | नवीन कुमार गौड़ा (यश) का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम बात  करने वाले है।  Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi , नवीन कुमार गौड़ा (यश) के जीवन परिचय पर, इनका रियल नाम नवीन कुमार गौड़ा है।  नवीन कुमार गौड़ा कन्नड़ सिनेमा के लोकप्रिय फिल्म कलाकार है। जिन्हे इनके फैंस व चाहने वाले सभी इनके स्टेज नाम यश  के नाम से जानते है।  और दोस्तों इन्होने कन्नड़ व हिंदी की बहुत सी मूवीज बनायीं है।  और इनकी सबसे लोकप्रिय हिंदी डबेड मूवी KGF CHAPTER 1 जिसके बाद यह पुरे भारत में रॉकी भाई के नाम से जाने जाने लगे।  और अपनी शानदार परफॉरमेंस के चलते ROCKING STAR YASH अन्य देशो में भी काफी लोकप्रिय है।

तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Biography , Education , Carrier , Lifestyle 2021  , Family Wife तो चलिए शुरुआत करते है  Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi | नवीन कुमार गौड़ा (यश) का जीवन परिचय 

Naveen Kumar Gowda Yash Personal Information ( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

नाम (Name) नवीन कुमार गौड़ा 
जन्म (Date of Birth) 8 जनवरी 1986
जन्मस्थान (Birth Place) भुवनहल्ली , कर्नाटक , India
जाति (Caste) कुरुबा
राष्ट्रीयता (Nationality) Indian
धर्म (Religion) हिन्दू
राशि (Congeries) वृश्चिक ( Scorpio )
पेशा (Occupation) एक्टर

 

Naveen Kumar Gowda Yash Family Information ( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

पिता का नाम (Father name) अरुण कुमार गौड़ा
माता का नाम (Mother name पुष्पा गौड़ा
भाई  का नाम (Brother Name) कोई नहीं
बहन का नाम (Sister Name) नंदिनी 
पत्नी का नाम (Wife Name) राधिका पंडित
बच्चो का नाम आर्य – लड़की , आयुष – लड़का

Naveen Kumar Gowda Yash Education ( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

शैक्षणिक योग्यता (Education ) ग्रेजुएट
स्कूल (School ) महाजना हाई स्कूल , मैसूर
कॉलेज (College) Update Soon

 

Naveen Kumar Gowda Yash Physical Information ( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

लम्बाई (Height) सेंटीमीटर में – 180 cm
मीटर में – 1.80 m
फ़ीट इंच में – 5’ 11 ”
वजन (Weight) किलोग्राम में – 75 kg
आँखों का रंग (Eye Colour) हल्का भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) काला

 

Naveen Kumar Gowda Yash Other Information ( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

Hobbies सिंगिंग
उपलब्धि (Achievements) अपनी शानदार एक्टिंग के चलते यह भारत फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मशहूर है।
विशेषता (Speciality) रोक्किंग स्टार यश कन्नड़  फिल्म अभिनेता है
वेतन (Salary )   12 crore/film (INR)
NET WORTH $ 4 Million

नवीन कुमार गौड़ा (यश) का जन्म और परिवार ( Naveen Kumar Gowda Yash Birth and Family)

Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi
Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi

( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

नवीन कुमार गौड़ा (यश) का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक राज्य के भुवनहल्ली गांव में हुआ है और इनके पिता अरुण कुमार गौड़ा एक बस चालक थे और इसी से इनके घर का गुजारा चलता था । यश की मां का नाम पुष्पा गौड़ा है जो कि एक ग्रहणी थी।‌ और दोस्तों यश के घर में शुरुआती समय में यह चार लोग थे। ‌ यश की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम नंदनी है। ‌

रॉकिंग स्टार यश अभी वर्ष 2021 तक इनकी आयु 35 वर्ष हो चुकी है। और दोस्तों नवीन कुमार गौड़ा की शादी 9 दिसंबर 2016 को राधिका पंडित से हुई है। और यश के बच्चे भी है जिसमें उनकी एक लड़की एक लड़का है लड़की का नाम आर्य गौड़ा वह लड़के का नाम आयुष गौड़ा है। और दोस्तों इन की फैमिली में जैसे ही कोई बदलाव आता है हम आपको यहां पर अपडेट कर देंगे।


नवीन कुमार गौड़ा (यश) का बचपन ( Naveen Kumar Gowda Yash Childhood)

( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

नवीन कुमार गौड़ा का बचपन बड़े ही कठिनाइयों से बीता है इनके पिता एक बस चालक थे ।और एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने के बाद इनकी आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी। ‌ और दोस्तों रॉकिंग स्टार यश बताते हैं कि ने बचपन से ही टीवी देखने का बहुत ज्यादा शौक था।पर घर में टीवी ना होने के कारण यह पड़ोस में टीवी देखने के लिए जाया करते थे।

अबे गांव में जन्म लेने के बाद इन्हें साधारण सा ही जीवन जीना पड़ रहा था । और गरीबी के साए में रहते हुए। ‌ यह अपने परिवार का काम में हाथ बताया करते थे। ‌ बचपन से ही किसी बड़ी चीज के प्रति इनका ज्यादा कोई इंटरेस्ट नहीं था। क्योंकि यह अपने परिवार और अपने पिता की कमाई की अहमियत को समझते थे।


नवीन कुमार गौड़ा (यश) शिक्षा ( Naveen Kumar Gowda Yash Education )

Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi
Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi

( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

रॉकिंग स्टार यश ने एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्म लेने के बाद अपनी प्राथमिक शिक्षा कर्नाटक स्थित मैसूर के महाजना हाई स्कूल से प्राप्त की है परंतु यस का मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लगता था। ‌पर स्कूल में होने वाले कंपटीशन में नवीन कुमार गौड़ा ड्रामा में भाग लिया करते थे।‌ एक समय तो यस ने पढ़ाई छोड़ने का ठान लिया था पर उनके पिता ने उन्हें पढ़ाई की अहमियत समझाते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति बनाए रखा।

फिर अपनी स्कूली शिक्षा खत्म करने के बाद नवीन कुमार गौड़ा ने B.E की पढ़ाई कंप्लीट की । और फिर आगे चलकर इन्होंने अपने इंटरेस्ट के प्रति काम करने का सोचा और एक्टिंग में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट के चलते इन्होंने बेनका नाटक मंडली को ज्वाइन कर लिया और यहां से इन्हें इनकी स्किल्स मजबूत करने के लिए बहुत सपोर्ट मिला।


नवीन कुमार गौड़ा (यश) करियर ( Naveen Kumar Gowda Yash Carrier )

Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi
Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi

( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

रॉकिंग स्टार यश के करियर की शुरुआत हुई जब यह बचपन से ही टीवी के सामने एक्टिंग के शौकीन रहे थे।
और फिर स्कूल में प्रेयर जीत कंपटीशन जिसमें यह ड्रामा में भाग लिया करते थे और अपने इंटरेस्ट के पीछे मेहनत करने लगे और एक्टिंग के पीछे बहुत ज्यादा दिलचस्पी के चलते उन्होंने पढ़ाई छोड़ने की ठान ली थी।

और यह बात अपने पिताजी से भी कहीं पर यश के पिता ने ने पढ़ाई का महत्व समझाते हुए पढ़ाई करने को भी कहा। ‌ और अपने ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद अपने इंटरेस्ट पर ही काम करना चाहते थे। और आगे बढ़ते हुए यस कुछ ना कुछ इंटरटेनमेंट कर अपनी स्किल्स को मजबूत करते जा रहे थे। और फिर एक्टिंग पर इंटरेस्ट की बात अपने पिताजी से कहीं।

और अपने बेटे की रूचि को समझते हुए इनके पिताजी ने इन्हें बेनका नाटक मंडली को ज्वाइन करवा लिया और यहां पर इन्हें बहुत अच्छा नया सीखने को मिला और फिर यस ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत अशोक कश्यप के निर्देशन में बनी नंदगोकुला कन्नड़ टेलीविजन धारावाहिक से की थी। जो ईटीवी कन्नड़ में प्रसारित किया जाता था।

Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi

और इसमें थोड़ी सफलता को देखते हुए उन्होंने अन्य धारावाहिक में भी काम किया जैसे मलेबिल्लू, मुक्ता व प्रीति इरादा मले जो कि पूरे कन्नड़ में ही थे। और फिर आगे बढ़ते हुए वर्ष 2007 में यश को ‘जम्बादा हुदुगि ‘की फिल्म में छोटी सी भूमिका मिली। जिसमें रॉकिंग स्टार यश ने अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया।

परंतु फिल्म में बहुत छोटी भूमिका मिलने के कारण उन्हें कोई लोकप्रियता नहीं मिली और फिर वर्ष 2008 में मोगीना मनासु’ में काम किया। जिसमें यश को एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम करने का मौका मिला और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही। ‌जिसे आलोचकों और दर्शकों से एक सम्मान के रूप में सराहना मिली।

और इस फिल्म ने बेंगलुरु के एक थिएटर में 100 दिनों तक अपनी लोकप्रियता बना कर रखी थी जिसके लिए यश को इस फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था। और फिर उसी वर्ष 2008 में गैस को कन्नड़ फिल्म ‘रॉकी’ पर मुख्य भूमिका में एक्टिंग करने का मौका मिला।

और इनकी एक्टिंग के चलते दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया पर आलोचकों से नेगेटिव प्रतिक्रिया मिली जो कि इस फिल्म की तुलना अन्य भाषा के साथ करने की कोशिश कर रहे थे। और फिर इसी के साथ आगे बढ़ते हुए वर्ष 2009 में ‘कलारा सन्थे’ और ‘गोकुला’ जैसी लोकप्रिय फिल्म भी की है।

और फिर सफलता की सीढ़ी के रूप में आई साल 2010 की कन्नड़ फिल्म ‘मोडलासाला’ जोकि यश की फर्स्ट कमर्शियल सोलो हिट फिल्म बनी। ‌इसी के साथ ही उन्होंने किराटका,राजधानी और ड्रामा जैसी लोकप्रिय कमर्शियल हिट फिल्म भी किए। और ड्रामा फिल्म वर्ष 2012 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक बनी।

Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi

और ऐसे ही यश ने बहुत सी कन्नड़ व हिंदी डब्ड मूवीस में काम किया और पूरे साउथ में सभी के एक लोकप्रिय एक्टर बन गए पर अभी तक यश बॉलीवुड के दर्शकों वह विभिन्न देशों के लोगों तक नहीं पहुंच पाए थे। और फिर वर्ष 2018 में इनकी एक फिल्म KGF chapter 1 हमारे बीच रिलीज हुआ। जो कि हिंदी भाषा में भी डब्ड थी।

और इस फिल्म में गैस ने बेहद ही शानदार रोल अदा किया जिसके बाद यह फिल्म पूरे भारत में पसंद की गई और कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी और इस फिल्म की सफलता के बाद पूरा विश्व रॉकी भाई के नाम से जानने लगा और फिर यह करोड़ों लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए।

और बचपन से ही अपने संघर्ष व कठिन मेहनत के चलते नवीन कुमार गौड़ा उर्फ रॉकिंग स्टार यश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफल होने की राह पर चलते रहें और आज उन्हें पूरा भारत देश रोकिंगस्टार्यश के नाम से जानता है।


नवीन कुमार गौड़ा (यश) का बुरा समय और संघर्ष ( Naveen Kumar Gowda Yash Bad time and Struggle)

( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

नवीन कुमार गौड़ा उर्फ रॉकिंग स्टार यश का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। इनके पिता एक बस चालक थे जिसके चलते इनके घर का खर्चा बहुत मुश्किल से हो पाता था । अब मध्यमवर्ग परिवार में जन्म लेने के बाद आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण यह भी अपने परिवार का हाथ बटाया करते थे। और अपने इंटरेस्ट के प्रति काम करते हुए इन्होंने बहुत सी कठिनाइयों का सामना भी किया है।

शुरुआत में यहां कई सीरियलों में हमें दिखे परी ने उतनी अच्छी लोकप्रियता नहीं मिल पा रही थी फिर बहुत सी मूवी में काम किया यहां अपना हंड्रेड परसेंट तो दे रहे थे पर कई मूवी फ्लॉप हो रही थी तो कई दर्शकों द्वारा रिजेक्टेड किए जा रही थी। पर यश कुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हमेशा अपनी सफलता की ओर अग्रसर हुए। और अपने कठिन संघर्ष व मेहनत के चलते आज हमारे बीच रॉकिंग स्टार यश बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं।


नवीन कुमार गौड़ा (यश) सोशल मीडिया ( Naveen Kumar Gowda Yash Social Media )

( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

रॉकिंग स्टार यश, फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे केजीएफ स्टार यश की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर नवीन कुमार गौड़ा का यूजरनाम thenameisyash से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है thenameisyash  और दोनों ही जगह पर रॉकिंग स्टार यश केकरोडो  लोग चाहने वाले हैं। और यह सोशल मीडिया में अपनी मॉडलिंग फोटोस व धमाकेदार एक्शन के चलते  यह सुर्खियों में रहते हैं।

और इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो करीब 4 .9  Million  की हैं और अपने खुशमिजाज व्यवहार के चलते यह अपनी काफी अच्छी लोकप्रियता बनाते जा रही है।


नवीन कुमार गौड़ा (यश) वेतन ( Naveen Kumar Gowda Yash Salary)

Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi
Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi

( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

यश की मंथली इनकम की बात करें तो यह 1 महीने में करीब 50  लाख रुपए कमाते हैं और 1 साल की बात करें तो यह करीब 7 करोड़ रुपए कमाते हैं।और इनकी नेटवर्क की बात करें तो उनकी नेटवर्क है ३० करोड़ की। और अपने लाइफ में अपने सॉलिड जज्बे के चलते यह बहुत सक्सेसफुल होते जा रहे हैं।


( Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi )

दोस्तो यह कहानी है हमारे देश के लोकप्रिय फिल्म कलाकार वह कन्नड़ फिल्म के ब्लॉकबस्टर हीरो  नवीन कुमार गौड़ा (यश) की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Naveen Kumar Gowda Yash Biography in Hindi , नवीन कुमार गौड़ा (यश) का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Read Also : Nithiin Biography in Hindi

                        Ram Charan Biography in Hindi

 

Also Watch

Leave a Comment