नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है। Neeraj Bawana Biography in Hindi , नीरज बवाना के जीवन परिचय पर , इनका रियल नाम नीरज सहरावत है। नीरज बवाना भारत का एक मशहूर गैंगस्टर है। जिसका खौफ दिल्ली , पंजाब , राजस्थान व हरयाणा जैसे राज्यों में खूब है। नीरज बवाना गैंग का काम चोरी , डकैती , फिरौती व हत्या जैसे वारदातों को अंजाम देना है। बवाना की पावर इतनी है की यह तिहाड़ जेल में बैठे बैठे ही सरे काम करता है। इसके गुर्गो को संख्या लगभग 400 के करीब है। और यह राजधानी का सबसे बड़ा डॉन भी माना जाता है।
तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Biography , Education , Carrier , Lifestyle 2022 , Family , Girlfriend तो चलिए शुरुआत करते है Neeraj Bawana Biography in Hindi | नीरज बवाना का जीवन परिचय
Table of Contents
Neeraj Bawana Personal Information ( Neeraj Bawana Biography in Hindi )
नाम (Name) | नीरज बवाना |
जन्म (Date of Birth) | 5 अगस्त ,1988 |
जन्मस्थान (Birth Place) | बवाना , दिल्ली , India |
जाति (Caste) | Update Soon |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | वृश्चिक राशि ( Scorpio ) |
पेशा (Occupation) | सोशल मीडिया एक्टर |
Neeraj Bawana Family Information ( Neeraj Bawana Biography in Hindi )
पिता का नाम (Father name) | प्रेमसिंह सहरावत |
माता का नाम (Mother name | Update Soon |
भाई का नाम (Brother Name) | पंकज सहरावत |
बहन का नाम (Sister Name) | कोई नहीं |
पत्नी का नाम (Wife Name) | कोई नहीं |
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend Name) | कोई नहीं |
Neeraj Bawana Education ( Neeraj Bawana Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | गग्रेजुएट |
स्कूल (School ) | दिल्ली |
कॉलेज (College) | दिल्ली क़ानूनू कीपढाई |
Neeraj Bawana Physical Information ( Neeraj Bawana Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 180 cm मीटर में – 1.80 m फ़ीट इंच में – 6 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 73 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Neeraj Bawana Other Information ( Neeraj Bawana Biography in Hindi )
Hobbies | गैंगस्टर |
उपलब्धि (Achievements) | अपने कारनामे के चलते यह बहुत मशहूर है |
विशेषता (Speciality) | नीरज बवाना मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से एक है |
वेतन (Salary ) | 4 -5 lakh /Per Month (INR) |
NET WORTH | करोडो |
नीरज बवाना का जन्म और परिवार ( Neeraj Bawana Birth and Family)
( Neeraj Bawana Biography in Hindi )
नीरज बवाना का जन्म 5 अगस्त 1988 को दिल्ली के शहर बवाना में हुआ था इनका रियल नाम नीरज शेरावत है इनके पिता प्रेम सिंह सहरावत जी एक दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन में एक बस कंडक्टर की नौकरी करते थे। इनके बड़े भाई का नाम पंकज सेहरावत है । हमे नीरज बवाना के परिवार से मात्र इतनी ही जानकारी प्राप्त हो पाई है अगर आपके पास इन से जुड़ी कुछ जानकारी है तो आप हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए गा।
और अभी वर्ष 2022 तक विशाल भट्ट की उम्र 34 वर्ष है। नीरज बवाना गर्लफ्रेंड भी व अन्य किसी रिलेशनशिप की जानकारी हमें सोशल मीडिया के थ्रू प्राप्त नहीं हो पाई है ।
नीरज बवाना का बचपन ( Neeraj Bawana Childhood)
नीरज बवाना बचपन से ही सभी बच्चों से अलग रहे जब बचपन में इनकी उम्र के बच्चे किताबों के बारे में पढ़ा करते थे उनसे कुछ सीखा करते थे उस समय यह गैंगवार व तरह-तरह की चीजें देख उनसे सीख लिया करते थे । और बहुत छोटी उम्र में ही इन्होंने हथियारों से खेलना चालू कर दिया था और दंगे फसाद के बारे में सुनना वह जानना इनकी पसंद हो गई थी ।
नीरज बवाना शिक्षा ( Neeraj Bawana Education )
( Neeraj Bawana Biography in Hindi )
इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली के ही किसी स्कूल से प्राप्त की है और इन्होंने कॉलेज में कानून की पढ़ाई की हुई है और पढ़ने लिखने की उम्र में उन्होंने किताबों की जगह ही हथियार उठा लिया था और कॉलेज समय से ही उन्होंने अपने दुश्मनी बनाई हुई है और उसी दुश्मनी के चलते यह एक गैंगस्टर बने । इनके पिता चाहते थे कि नीरज आगे पढ़ लिख कर एक अच्छा बिजनेसमैन बने हुए एक अच्छा आदमी बने लेकिन यह तो किसी दूसरे रास्ते पर ही निकल चुके थे ।
नीरज बवाना करियर ( Neeraj Bawana Carrier )
( Neeraj Bawana Biography in Hindi )
नीरज बवाना ने पढ़ने लिखने की उम्र में हत्यारों से खेलना शुरू कर दिया था । नीरज को क्राइम की दुनिया में आने का रास्ता उनके बड़े भाई पंकज शेरावत से मिला पंकज शेरावत पहले से ही चोरी डकैती हत्या व कई मामले में जेल जा चुके थे अपने बड़े भाई के पीछे पीछे ही नीरज भी क्राइम की दुनिया में दाखिल हो चुके थे बताया जाता है कि नीरज पहली बार वर्ष 2004 में अपने भाई के साथ एक जुर्म में जेल गए।
फिर कुछ महीने बाद वापस आए फिर वर्ष 2005 में अवैध हथियार रखने के जुर्म में इन्हें फिर से जेल हो गई थी इस बार इन्हें दिल्ली तिहाड़ जेल में कैद किया गया था। और यहीं से इनकी लाइफ में टर्निंग प्वाइंट आया था यहां इनकी मुलाकात हुई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के गुर्गे फजलुर रहमान से यहीं से नीरज बवाना को जुर्म की दुनिया में अपनी हुकूमत कैसे करना है इसकी जानकारी मिली नीरज बवाना फजलुर रहमान को अपनी अपराध की दुनिया का गुरु मान चुका था।
बदले में दाऊद के गुर्गे ने नीरज को दिल्ली का दाऊद बनाने का ठान लिया व वादा किया था । फिर जेल में रहते हुए नीरज बवाना ने अपनी गैंग तैयार करना शुरू कर दिया वर्ष 2007 तक इस गैंग के बारे में लोग जान चुके थे लेकिन तब तक सब कुछ सामान्य था फिर नीरज बवाना की मुलाकात हुई नीतू दाबोदा गैंग से।
यह गैंग पहले से ही हत्या डकैती व लूटपाट जैसे कामों को अंजाम देती थी फिर बवाना गैंग दाबोदा गैंग एक साथ काम करने लगी थी और लोगों के बीच नीरज बवाना का ख्वाब बढ़ता जा रहा था फिर वर्ष 2010 में नीरज बवाना ने अपने खुद के हकदार द बोदागंज से रंजीत पाल ली और देखते ही देखते यह झगड़ा कत्ल व हत्या तक पहुंच गया था।
नीरज बवाना ने नीतू दाबोदा गैंग के लोगों को चुन-चुन कर मारना शुरू कर दिया था और देखते ही देखते पूरे गैंग का सफाया कर दिया था और गैंग का मुख्य लीडर नीतू दाबोदा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया । यानी नीरज बवाना के रास्ते का पत्थर खुद ब खुद हट गया था।
और इस गेम को अंजाम देने के बाद नीरज क्राइम की दुनिया में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा था आगे नीरज बवाना हत्या लूटपाट फिरौती डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देता गया खबर ऐसी भी है कि बवाना जिस कारोबार पर उंगली रखता वह उसका ही हो जाता था फिर आगे अप्रैल 2014 में नीरज बवाना ने प्रदीप गोला को उसकी पेशी के दौरान मारने का प्लान बनाया।
नीरज के सारे गुर्गे प्लान को अंजाम देने ही वाले थे वैसे में पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया था और यहां नीरज अपनी प्लानिंग में नाकामयाब हो गया लेकिन वह अपने बदले की आग में जल रहा था । फिर तारीख 8 अप्रैल 2015 जहां पर कोर्ट से नीरज बवाना को जेल ले जाया जा रहा था और इनकी व्हेन में और दो अपराधी मौजूद थे प्रदीप गोला और पारस जिसका पता नीरज को पहले से ही था और रास्ते में मौका मिलते ही धीरज ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया था जहां से बवाना गैंग का खौफ काफी बढ़ गया।
अब नीरज बवाना तिहाड़ जेल में बैठे बैठे दिल्ली , हरियाणा पंजाब राजस्थान जैसे राज्यों में अपने गुर्गे की मदद से अपराध करता रहा और अपने सारे दुश्मनों को खत्म कर नई दुश्मनी बनाते गया वह बवाना राजधानी का डॉन भी कहा जाने लगा था दुश्मन नीरज बवाना के नाम से ही कांपते थे । और आज की बवाना तिहार जेल में बैठे बैठे अपने काम को अंजाम देता है इनके गुर्गों की संख्या लगभग 500 के पार है और अभी वर्ष 2022 में नीरज बवाना ने सिद्धू मूसे वाला की मौत के आरोपियों को सजा देने का ठान लिया है।
इसे भी पढ़े : Mohak Narang Biography
नीरज बवाना सोशल मीडिया ( Neeraj Bawana Social Media )
नीरज बवाना , फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे नीरज बवाना की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर नीरज बवाना का यूजरनाम Pj_3132 से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है Pj_3132 और दोनों ही जगह पर नीरज बवाना के लाखों लोग चाहने वाले हैं।
और इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो करीब 1M की हैं और अपने खुशमिजाज व्यवहार के चलते यह अपनी काफी अच्छी लोकप्रियता बनाते जा रहे है।
नीरज बवाना वेतन ( Neeraj Bawana Salary )
नीरज बवाना की मंथली इनकम की बात करें तो यह 1 महीने में करीब 5 लाख रुपए कमाते हैं और 1 साल की बात करें तो यह करीब 60 लाख रुपए कमाते हैं।और इनकी नेटवर्क की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 1 करोड़ की है।
( Neeraj Bawana Biography in Hindi )
दोस्तो यह कहानी थी हमारे देश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर नीरज बवाना की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Neeraj Bawana Biography in Hindi , नीरज बवाना का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगा। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Also Watch