नमस्कार दोस्तों , आज के इस Article में हम बात करने वाले है Nitish Rajput Biography in Hindi , नितीश राजपूत का जीवन परिचय पर , इनका रियल नाम है नितीश राजपूत। नितीश राजपूत एक यूट्यूबर है उसी के साथ साथ यह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है। यह टिकटोक में अपनी वीडियोस बनाया करते थे और इनकी वीडियोस मोटिवेशनल व ज्ञानवर्धक होते थे। और समाज के प्रीति नितीश राजपूत की बाते लोगो को खूब भाती थी। जिसके कारण यह आज हमारे बिच काफी लोकप्रिय है।
तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Biography , Education , Carrier , Lifestyle 2021 , Family , Height , Weight , Wife तो चलिए शुरुआत करते है Nitish Rajput Biography in Hindi | नितीश राजपूत का जीवन परिचय
Nitish Rajput Personal Information ( Nitish Rajput Biography in Hindi )
नाम (Name) | नितीश कुमार राजपूत |
जन्म (Date of Birth) | 4 अक्टूबर 1989 |
जन्मस्थान (Birth Place) | सुल्तानपुर , उत्तरप्रदेश , India |
जाति (Caste) | राजपूत |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | वृश्चिक ( Scorpio ) |
पेशा (Occupation) | यूट्यूबर , सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर |
Nitish Rajput Family Information ( Nitish Rajput Biography in Hindi )
पिता का नाम (Father name) | Update Soon |
माता का नाम (Mother name | शशि सिंह |
भाई का नाम (Brother Name) | Update Soon |
बहन का नाम (Sister Name) | शालिनी राजपूत |
पत्नी का नाम (Wife Name) | वर्षा राजपूत |
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend Name) | Not Known |
Nitish Rajput Education ( Nitish Rajput Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | ग्रेजुएट (B. Tech ) |
स्कूल (School ) | JAYCEES PUBLIC SCHOOL , रुद्रपुर |
कॉलेज (College) | गौतम बुध यूनिवर्सिटी ,दिल्ली |
Nitish Rajput Physical Information ( Nitish Rajput Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 176 cm मीटर में – 1.76 m फ़ीट इंच में – 5’ 8 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 65 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | सुनहरा |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Nitish Rajput Other Information ( Nitish Rajput Biography in Hindi )
Hobbies | क्रिकेट देखना ,बुक पढ़ना |
उपलब्धि (Achievements) | अपनी शानदार मोटिवेशनल व ज्ञानवर्धक वीडियोस के चलते बहुत लोकप्रिय है। |
विशेषता (Speciality) | नितीश एक यूट्यूबर व सोशल क्रिएटर है |
वेतन (Salary ) | 6 लाख महीना |
NET WORTH | 1 करोड़ |
नितीश राजपूत का जन्म और परिवार ( Nitish Rajput Birth and Family)

( Nitish Rajput Biography in Hindi )
नितीश कुमार राजपूत का जन्म 4 अक्टूबर 1989 को सुल्तानपुर , उत्तरप्रदेश में हुआ था। इनके पिता एक ISP FIRM चलते थे। और इनकी आमदनी से ही इनका घर का सारा खर्चा पूरा हुआ करता था इनकी माता का शशि सिंह है हाउसवाइफ है। और हमारी जानकारी के अनुसार इनकी एक बहन है जिनका नाम शालिनी राजपूत है और यह अभी ग्रेजुएशन कम्पलीट कर रही है। और इनकी फॅमिली के सभी मेंबर बहुत ही सज्जन है.
नितीश कुमार राजपूत में बचपन से कुछ बड़ा करने की उमंग नहीं थी। नितीश की पूरी फॅमिली चाहती थी की नितीश डॉक्टर बने पर नितीश ने अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से काम किया और Engineering करने का सोचा। और सफर में आगे बढ़ते रहे।
नितीश राजपूत का बचपन ( Nitish Kumar Rajput Childhood)
( Nitish Rajput Biography in Hindi )
नितीश राजपूत बचपन में बाकि बच्चो की तरह ही बड़े सिंपल से बंधे थे। पढ़ लिख कर नौकरी प्राप्त करने वाले बन्दों में एक नितीश कुमार राजपूत में बचपन से कुछ बड़ा करने की उमंग नहीं थी यह टेलेविज़न देखने के तो शौकीन थे ही और टीवी पर यह ज्यादा क्रिकेट देखना पसंद करते थे। शुरुआत से ही इन्हे बुक पढ़ना बहुत पसंद था।
नितीश ने बचपन में पढ़ लिख कर एक Engineer बनने का सोचा था और यह बचपन पढाई भी किया करते थे।
नितीश कुमार राजपूत शिक्षा ( Nitish Kumar Rajput Education )
( Nitish Rajput Biography in Hindi )
नितीश कुमार राजपूत बचपन से ही पढ़ने में बहुत दिलचस्प थे। इन्होने अपनी स्कूली पढाई जैसेस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर से पूरी की है। और कॉलेज की पढाई गौतम बुध यूनिवर्सिटी रुद्रपुर से पूरी की है और यही से Bachlor of Technology (B . Tech ) Field of Study Information Technology शिक्षा प्राप्त की है।
अब जीवन में आगे बढ़ते हुए नितीश के सामने दो ऑप्शन आये पहले इंजीनियरिंग करने का व दूसरा डॉक्टर बनने का नितीश राजपूत ने अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से इंजीनियरिंग करने का सोचा और फिर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन करवाया और यहाँ पर लोगो को समझते हुए रट्टा मारते हुए इंजीनियरिंग में डिस्टन से पास हुए।
नितीश कुमार राजपूत का करियर ( Nitish Kumar Rajput Carrier)
( Nitish Rajput Biography in Hindi )
नितीश राजपूत को सबसे पहले अपने कर्रिएर में आगे बढ़ने के लिए दो ऑप्शन आये एक इंजीनियर बनने का व दूसरा डॉक्टर इन्होने अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से काम करने का सोचा और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन करवाया। यहाँ पर लोगो समझते हुए रट्टा मारते इंजीनियरिंग में बेहतर नंबर से पास हुए पर नितीश राजपूत को ऐसा कॉरपरेट कल्चरल देखकर बहुत चीटेड फील हुआ।
अब यह कोर्स कम्पलीट करने के बाद नितीश राजपूत के सामने 2 ऑप्शन आये एक तो अपने गांव जाकर अपने पिता का बिज़नेस संभालना या तो 2 ऑप्शन जो की बहुत ही फेमस है. गवर्नमेंट जॉब की तयारी करना। अब नितीश लोगो से राह लेने लगे और फिर सोच विचार करने के बाद इन्होने जॉब करने का सोचा। शुरुआत में इन्हे एक एम्प्लोयी के रूप में वर्क मिला। फिर धीरे धीरे करते हुए मैनेजर व इससे बड़ी बड़ी पोस्ट तक भी गए।
अब इनके पास मेंहगे फ़ोन्स अच्छी कार्स हर चीज़ मिल चूका था। परन्तु नितीश राजपूत खुश नहीं थे। और फिर इन्होने एक बुक पढ़ी The Secret Of Happiness और इस बुक से इन्हे बहुत कुछ सिखने को मिला। और फिर धीरे- धीरे करते हुए इन्होने अपने आस पास घूमना शुरू कर किया। और अन्त गोप समिति करके एक NGO है इसमें भी नितीश ने ग्राउंड लेवल पर काम किया। और अब नितीश अपने आस पास के जरूरत मंदो की मदद भी करने लगे थे। इससे पहले तक यह सिर्फ अपने बारे में सोचते थे।
पर अब नितीश जो भी कर रहे थे वह बहुत काम लोगो तक ही पाउच पा रहा था फिर इन्होने सोचा की क्यू नहीं मई वीडियो के थ्रो लोगो को अवेयर करू। हमारे बिच टिकटोक नमक एक प्लेटफार्म था वह पर यह अपनी छोटी छोटी वीडियो से सोशल एडविस्ट के तौर पर लोगो को अवेयर करते जा रहे थे यह एक डिजिटल तौर से सामाजिक लोगो को अपने द्वारा अवेयर करने की कोसिस करते है। जिससे लोग जागरूक हो और एक्सपर्ट्स की रह लेकर काम करे।
और फिर टिकटोक के बन हो जाने के बाद नितीश कुमार राजपूत अपनी वीडियोस यूट्यूब में बनाने लगे जिसके बाद इनकी वीडियोस खूब वायरल होने लगी और यह किसी पहचान के मुमताज नहीं रहे और खूब सफल हो रहे है। और इनकी टिकटोक VS यूट्यूब वाली वीडियो खूब वायरल हुए थी जिसके बाद लोग नितीश राजपूत को बहुत अच्छेसे जानने लगे।
इसे भी पढ़े : Pushkar Raj Thakur Biography
नितीश कुमार राजपूत का बुरा समय और संघर्ष ( Nitish Kumar Rajput Bad time and Struggle)
( Nitish Rajput Biography in Hindi )
नितीश कुमार राजपूत को बचपन में बहुत सी मुसीबतो का सामना करना पड़ा है। अब पिता कि उतनी सैलरी नहीं थी की नितीश के पुरे सौक को फुलफिल कर सके और फिर कर्रिएर में आगे बढ़ते हुए नितीश को बहुत सी चुनोतिया भी मिली। कभी मन डॉक्टर बनने का होता था इंजीनियरिंग करने का बदलते समाया के चलते फिर अपने पिता के बिज़नेस को सँभालने का भी मौका मिला पर इन्होने जॉब करने का सोचा और जॉब करना चालू कर दिया पर इस चीज़ से नितीश खुश नहीं थे। और इस समय नितीश बहुत फ़्रस्ट्रेट से रहते थे। और यह समय उनके जीवन का बहुत कठिन समय था।
नितीश कुमार राजपूत सोशल मीडिया ( Nitish Kumar Rajput Social Media )
( Nitish Rajput Biography in Hindi )
नितीश कुमार फेसबुक व यूट्यूब व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे नितीश कुमार राजपूत की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है. फेसबुक पेज पर नितीश का यूजरनाम Nitish Rajput यह है. और इनके फेसबुक पेज पर 786 ,679 मेंबर्स भी मौजूद है। और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है nitishrajpute और यहाँ पर इनके 3 लाख 86 हजार फॉलोवर्स है।
और ट्विटर पर भी इनका यूजरनाम nitishrajpute सभी सोशल मीडिया में इनके साथ लाखो में लोग जुड़े हुए है नौर इनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट वेरिफ़िएड भी है. और इनका एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है Nitish Rajput और यहाँ पर भी इनके 10 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।
नितीश राजपूत वेतन ( Nitish Reddy Salary)
( Nitish Rajput Biography in Hindi )
नितीश कुमार राजपूत को एक सोशल क्रिएटर व एडविस्ट के रूप में वेतन दिया जाता है और यह अपने यूट्यूब चैनल से भी एअर्निंग करते है और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के चलते यहाँ से भी इन्हे यहाँ से भी पैसा मिलता हिअ और आपको खबरों के मुताबित बता दे की इनकी मंथली इनकम करीब 4 लाख रुपया है। और अपने काम के जरिये यह आगे बढ़ते जा रहे है।
इसे भी पढ़े : Kumar Vishwas Quotes In Hindi
( Nitish Rajput Biography in Hindi)
तो दोस्तों यह कहानी थीं हमारे देश के लोकप्रिय सोशल एडविस्ट व यूटूबेर नितीश राजपूत की। आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Nitish Rajput Biography in Hindi , नितीश राजपूत का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद
Read Also : Nithiin Kumar Biography in Hindi
Also Watch :