नमस्कार दोस्तों ,आज के इस Article में हम बात करने वाले है। Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi | पुष्कर राज ठाकुर के जीवन परिचय पर , इनका पूरा नाम पुष्कर राज ठाकुर है। पुष्कर राज ठाकुर एक सफल नेटवर्क मार्केटरऔर बिज़नेसमैन है। जो की सिर्फ 20 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे। और आज यह अपनी स्किल्स को अपने यूट्यूब चैनल व कोर्स के माध्यम से पुरे के नवयुवक बचो को एक बेहतरीन ट्रेनिंग देने की कोसिस करते है। और इनके द्वारा भारत में बहुत से बचो को अपनी आर्थिक स्तिति को सुधरने का मौका मिल रहा है। और अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स के चलते यह भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी खूब लोकप्रिय है।
तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Education , Carrier , Lifestyle , Family , Salary , Wife तो चलिए शुरुआत करते है Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi | पुष्कर राज ठाकुर का जीवन परिचय
Table of Contents
Pushkar Raj Thakur Personal Information ( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
नाम (Name) | पुष्कर राज ठाकुर |
जन्म (Date of Birth) | 1996 |
जन्मस्थान (Birth Place) | दिल्ली , India |
जाति (Caste) | Update Soon |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | कन्या ( Virgo ) |
पेशा (Occupation) | बिज़नेसमैन |
Pushkar Raj Thakur Family Information ( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
पिता का नाम ( Father name ) | Update Soon |
माता का नाम ( Mother name ) | Update Soon |
भाई का नाम ( Brother Name ) | Update Soon |
बहन का नाम ( Sister Name ) | Update Soon |
पत्नी का नाम (Wife Name) | शुभी राज ठाकुर |
गर्लफ्रेंड का नाम ( Girlfriend Name ) | नहीं है |
Pushkar Raj Thakur Education ( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | ग्रेजुएट |
स्कूल (School ) | दिल्ली पब्लिक स्कूल |
कॉलेज (College) | दिल्ली यूनिवर्सिटी |
Pushkar Raj Thakur Physical Information ( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 173 cm मीटर में – 1.73 m फ़ीट इंच में – 5’ 7 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 68 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Pushkar Raj Thakur Other Information ( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
Hobbies | बिज़नेस |
उपलब्धि (Achievements) | 20 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे । |
विशेषता (Speciality) | पुष्कर राज ठाकुर एक नेटवर्क मार्केटर व बिजनेसमैन है। |
वेतन (Salary ) | 3 Crore /Per Year (INR) |
NET WORTH | 1.7 Million USD |
पुष्कर राज ठाकुर का जन्म और परिवार ( Pushkar Raj Thakur Birth and Family)

( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
पुष्कर राज ठाकुर का जन्म सन 1996 को दिल्ली के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। इनकी फैमिली की ज्यादा जानकारी हमें सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं मिली जिसके कारण हम आपको यहां बताने में असमर्थ रहेंगे। और बचपन में इनके एक चाचा ने पुष्कर का बहुत ज्यादा साथ दिया हुआ है।
पुष्कर राज ठाकुर की उम्र अभी वर्ष 2021 तक 25 वर्ष हो चुकी है। पुष्कर राज ठाकुर की शादी वर्ष 2019 में हुई है। इनकी पत्नी का नाम सुबी राज ठाकुर है। और इसी वर्ष 2021 में पुष्कर के घर में बेटी ने जन्म दिया हुआ है। और दोस्तों उनकी फैमिली में जैसे ही कोई बदलाव आता है हम आपको यहां पर अपडेट कर देंगे।
पुष्कर राज ठाकुर का बचपन ( Pushkar Raj Thakur Childhood)
( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
पुष्कर राज ठाकुर का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। पुष्कर बचपन से ही बाकी बच्चों की तुलना में बहुत अलग थे जब बच्चों को स्पोर्ट्स पर ज्यादा ध्यान रहता है वहां पर पुष्कर नेटवर्क मार्केटिंग और बिजनेस की ओर ज्यादा ध्यान दिया करते थे। और इनकी यह रूचि इन्हें आज एक सक्सेसफुल बनाने के पीछे बहुत बड़ा रोल अदा करती है। और पुष्कर बचपन से ही बहुत बड़े-बड़े सपने भी देखा करते थे।
बचपन से ही इन्होंने अपने करियर के प्रति सूचना चालू कर दिया था। कभी इन्होंने पढ़ाई के जरिए करियर बनाने का सोचा तो कभी बिजनेस इनके समझ नहीं आ रहा था कि आगे फ्यूचर में क्या करना है। पर इन्हीं एक गुरु मिले और वह इन्हें मार्केटिंग के बारे में सिखाते थे और उनकी बातों को समझते हुए पुष्कर राज ठाकुर उनसे बहुत सी सीख प्राप्त करते रहे।
पुष्कर राज ठाकुर शिक्षा ( Pushkar Raj Thakur Education )
( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
पुष्कर राज ठाकुर ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के ही किसी स्कूल से प्राप्त की है जब पुष्कर कक्षा नवमी है इसमें थे तब इनके चाचा स्कूल में पढ़ाया करते थे तब उन्होंने पुष्कर से कहा कि तुम कम्युनिटी स्किल्स पर्सनल डेवलपमेंट की एडवांस क्लासेस ले लो। और इनकी बातों को मध्य नजर रखते हुए इन्होंने तब से ही ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। और पुष्कर धीरे धीरे करते हुए सीखते रहे।
पुष्कर राज ठाकुर पढ़ाई में उतने तेज नहीं थे पर इनकी एक टीचर ने पुष्कर से कहा था कि तुम अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाओगे। और पुष्कर को इस बात का बहुत गुस्सा आया और फिर उन्होंने पढ़ना चालू कर दिया और कक्षा दसवीं में उन्होंने जिस मैडम ने उन्हें चिल्लाया था उन्हीं के सब्जेक्ट में इन्होंने 100 में 100 अंक प्राप्त किए।
Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi
और फिर कक्षा दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद उन्होंने साइंस सब्जेक्ट का चयन किया और रूबी टिक इंजीनियर बनने का सोचा। और जैसे-जैसे पुष्कर राज ठाकुर आगे बढ़ते रहें इन्हीं पढ़ाई के जरिए आगे बढ़ना बहुत कठिन लगने लगा। इन्होंने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए थे जिसके चलते इन का एडमिशन दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो गया।
पुष्कर राज ठाकुर करियर ( Pushkar Raj Thakur Carrier )

( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
पुष्कर राज ठाकुर के करियर की शुरुआत तो कक्षा नवमी से ही हो गई थी। जब इनके चाचा ने इन्हें कम्युनिकेशन स्किल्स की पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग की एडवांस क्लासेस लेने की बात कही। पुष्कर वहां से बहुत सी चीजें तो सीखी रहे थे। फिर आगे इनके एक कोच जिन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग शुरू कर दी थी और यह पुष्कर राज ठाकुर को ट्रेनिंग में बुलाया करते थे और यहां ने बताया जाता था कि कैसे इनकी उम्र के लड़के 4-5 लाख रुपया महीने का कमाते हैं ।
और पुष्कर राज ठाकुर इनकी बातों को समझते हुए सीखते रहे । फिर इन्होंने आगे एक समय पढ़ाई में ज्यादा ध्यान लगाते हुए रोबोटिक इंजीनियर बनने का सोचा। पर बदलते समय के चलते पुष्कर को यह चीज कठिन लगने लगी। फिर कक्षा बारहवीं के बाद उनका सिलेक्शन दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो गया और इसके बाद इन्होंने कंपटीशन एग्जाम भी दिए मगर यहां यह असफल ही रहे।
जब या 17 साल के थे तब इन्होंने अपना खुद का बिजनेस करने का सोचा और इन्होंने अपने इंस्टिट्यूट चालू करें जिसमें यह बच्चों को कम्युनिकेशन स्किल्स वह पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के बारे में सिखाते थे फिर बाद में इनके पास ज्यादा स्टूडेंट नहीं आ पाते थे। फिर धीरे-धीरे करते हुए स्टूडेंट की संख्या बढ़ी और देखते ही देखते इन्होंने अपने चार इंस्टिट्यूट खोलिए।
अपने बिजनेस को और बड़ा करने के लिए कई स्कूलों में गए अपना प्रसार किया परंतु उतनी सफलता नहीं मिल पा रही थी। जब तक काम करते थे तब तक पैसा आता था परंतु इन्हें अपनी एक पैसिव इनकम बनाना था सपने बड़े थे। इनके को चिंकी एबिलिटीज को समझते हुए इन्हें कहते हैं कि आप नेटवर्क मार्केटिंग में आ जाइए और इनकी बातों को मानते हुए पुष्कर नेटवर्क मार्केटिंग में एंट्री मार लेते हैं।
Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi
शुरुआती समय में पुष्कर राज ठाकुर के बहुत ज्यादा लॉस होता है। जिसके कारण यह सोचते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग इन से नहीं हो पाएगा और अपने मेंटर को कॉल करके कहते हैं कि यह नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ रहे हैं और इनके मेंटर इन्हें समझते हुए कहते हैं कि अभी आप नेटवर्क मार्केटिंग की स्किल्स को नहीं सीखे हैं पहले सीख जाइए उसके बाद काम करिए ।
और फिर धीरे धीरे करते हुए पुष्कर राज ठाकुर को इस चीज की समझ हो गई। और करीब 21 साल की उम्र में यह करोड़पति बन गए। और विदेशों में बड़े-बड़े लोगों के साथ अपने स्किल्स को सॉलिड व शेयर दोनों करते गए।और अपने जीवन में कठिन संघर्ष कर बहुत अच्छा मुकाम पा चुके हैं।
और फिर अपनी स्किल्स को लोगों तक लाने के लिए अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करें जिसमें यह पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ,नेटवर्क मार्केटिंग वह मोटिवेशनल वीडियो डालते हैं । और अपनी वीडियोस के माध्यम से यह बहुत अच्छा नॉलेज प्रदान करते हैं और अपने जीवन में अपने सपनों को साकार कर यह सफल होते जा रहे हैं।
और दोस्तों जीवन में कामयाब होना हर एक व्यक्ति की मंशा होती है और कर्मवीर लोग ही कामयाबी के शिखर पर पहुंचते हैं। तो यह कहानी थी भारत के लोकप्रिय डिजिटल मार्केटर पुष्कर राज ठाकुर की लाइफ स्टाइल पर।
पुष्कर राज ठाकुर का बुरा समय और संघर्ष ( Pushkar Raj Thakur Bad time and Struggle)
( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
पुष्कर राज ठाकुर ने एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्म लेने के बाद बहुत सी कठिनाइयों का सामना भी किया हुआ हैइन्हें बचपन से ही अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंता थी कभी यह पढ़ाई के प्रति करियर बनाना चाहते थे। या तो कभी बिजनेस के प्रति। पर इन्होंने बचपन से ही सीखना जारी रखा हुआ है।
और जब यह कक्षा ग्यारहवीं में थे तब इनकी मैडम लोग भी इन्हें बहुत चिल्लाया करते थे कि हां पढ़ाई में आगे कुछ नहीं कर पाएगा। और इनकी एक गर्लफ्रेंड भी थी वह भी इनको छोड़ कर चले गए और उसने कहा कि तुम्हारा आगे कोई फ्यूचर नहीं है। और सब की बातों का पुष्कर राज ठाकुर पर एक गहरा प्रभाव पड़ा। और 17 साल की उम्र में अपना बिजनेस वन किया पर यहां पर भी इन्हें बहुत ज्यादा असफलता ही प्राप्त हुई।
पर पुष्कर राज ठाकुर अपनी स्किल्स को और मजबूत करते जा रहे थे तरह-तरह की स्कूलों में अपने प्रमोशन करने जाते। फिर धीरे धीरे करते हुए इन्हीं नेटवर्क मार्केटिंग की समझ आई और अपने संघर्ष और कठिन मेहनत के चलते यह आज एक सक्सेसफुल व्यक्ति बन चुके हैं।
पुष्कर राज ठाकुर सोशल मीडिया ( Pushkar Raj Thakur Social Media )
( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
पुष्कर राज ठाकुर, फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे पुष्कर की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर पुष्कर का यूजरनाम Pushkarrajthakur से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है Pushkarrajthakur और दोनों ही जगह पर पुष्कर के करोड़ों लोग चाहने वाले हैं। और यह सोशल मीडिया में अपनी वीडियोस ओं कम्युनिकेशन स्किल्स फॉर नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स के चलते चर्चा में ही रहा करते हैं।
और इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो करीब 2 लाख 69 हजार की हैं और अपने खुशमिजाज व्यवहार के चलते यह अपनी काफी अच्छी लोकप्रियता बनाते जा रही है।
पुष्कर राज ठाकुर वेतन ( Pushkar Raj Thakur Salary)

( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
पुष्कर राज ठाकुर की मंथली इनकम की बात करें तो यह 1 महीने में करीब 40 से ₹50 लाख रुपए कमाते हैं और 1 साल की बात करें तो यह करीब 3 करोड रुपए कमाते हैं।और इनकी नेटवर्क की बात करें तो उनकी नेटवर्क है 1.7 मिलन की। और अपने लाइफ में अपने सॉलिड जज्बे के चलते यह बहुत सक्सेसफुल होते जा रहे हैं।
( Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi )
तो दोस्तो यह कहानी थी हमारे देश की सक्सेसफुल डिजिटल मार्केटर वह नेटवर्क मार्केटर पुष्कर राज ठाकुर की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi , पुष्कर राज ठाकुर का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read ALSo :
Mahendra Dogney Biography in Hindi
Rohit Sharma Biography in Hindi
WAtch Also :