नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Rachit Rojha Biography in Hindi रचित रोजा के जीवन परिचय पर इनका पूरा नाम रचित रोजा है। रचित रोजा एक लोकप्रिय यूटूबेर है यह मुख्य रूप अपने यूट्यूब चैनल में एल्बम ,कॉमेडी व शार्ट मूवीज जैसी वीडियोस बनाते है। और यह भारत के शानदार कंटेंट क्रिएटर है । और इनकी फैंस व चाहने वाले सभी इन्हे बहुत सपोर्ट किया करते है । और अपनी एक्टिंग के जरिये बहुत मशहूर भी होते जा रहे है। और भारत के नवजवानो की यह बेहद पसंद बन रहे है। तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Biography , Education , Carrier , Lifestyle 2021 , Family , Girlfriend तो चलिए शुरुआत करते है Rachit Rojha Biography in Hindi | रचित रोजा का जीवन परिचय
Table of Contents
Rachit Rojha Personal Information ( Rachit Rojha Biography in Hindi )
नाम (Name) | रचित रोजा |
जन्म (Date of Birth) | 13 सितम्बर ,1998 |
जन्मस्थान (Birth Place) | दिल्ली , India |
जाति (Caste) | Update Soon |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | तुला ( LIBRA ) |
पेशा (Occupation) | एक्टर , youtuber |
Rachit Rojha Family Information ( Rachit Rojha Biography in Hindi )
पिता का नाम (Father name) | Update Soon |
माता का नाम (Mother name | Update Soon |
भाई का नाम (Brother Name) | नहीं है |
बहन का नाम (Sister Name) | भावना रोजा |
पत्नी का नाम (Wife Name) | कोई नहीं |
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend Name) | सिब्बू गिरी |
Rachit Rojha Education ( Rachit Rojha Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | ग्रेजुएट |
स्कूल (School ) | दिल्ली पब्लिक स्कूल, दिल्ली |
कॉलेज (College) | अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , दिल्ली |
Rachit Rojha Physical Information ( Rachit Rojha Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 179 cm मीटर में – 1.79 m फ़ीट इंच में – 5’ 9 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 65 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | भूरा |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Rachit Rojha Other Information ( Rachit Rojha Biography in Hindi )
Hobbies | एक्टिंग |
उपलब्धि (Achievements) | अपनी शानदार एक्टिंग के चलते यह बहुत मशहूर हो रहे है । |
विशेषता (Speciality) | रचित रोजा एक पॉपुलर एल्बम क्रिएटर है |
वेतन (Salary ) | 10 lakh /Per Month (INR) |
NET WORTH | 2 CR |
रचित रोजा का जन्म और परिवार ( Rachit Rojha Birth and Family)

( Rachit Rojha Biography in Hindi )
रचित रोजा का जन्म 13 सितंबर 1998 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। इनके पिता दिल्ली में एक व्यापारी है। और हमें इनकी परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। फिर भी मिली जानकारी के अनुसार इनके परिवार में इनके पापा , मम्मी वह एक छोटी बहन है। यह अपने परिवार में 4 लोग हैं।
रचित रोजा की छोटी बहन का नाम भावना रोजा है। जो कि एक सोशल मीडिया स्टार है। रचित रोजा की उम्र अभी वर्ष 2021 तक 23 है। और अभी तक यह अनमैरिड है। और इंटरनेट के जरिए हमें इनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला है उनका नाम सिब्बू गिरी है। और जैसे ही इनकी फैमिली में किसी भी प्रकार का बदलाव आता है हम आपको यहां पर अपडेट कर देंगे।
रचित रोजा का बचपन ( Rachit Rojha Childhood)
( Rachit Rojha Biography in Hindi )
रचित रोजा का जन्म दिल्ली के एक छोटे इलाके में हुआ था। और यह शुरुआत से ही मनोरंजक देखने और सुनने के इंटरेस्टिंग रहे हैं। इन्हें बचपन से ही अभिनय करने का बहुत शौक था। यह टीवी पर आ रही ब्लॉकबस्टर मूवी को देखने के लिए चूकते नहीं थे। और फिर यह एक्ट के प्रति भी बहुत इंटरेस्टेड होते रहे। रचित रोजा जब करीब 10 वर्ष के थे तब से ही इनमें मूवीस देखना व ट्रैवलिंग और कॉमेडी करने का शौक था।
बताया जाता है कि रचित रोजा की फैमिली बचपन से ही इनका बहुत ज्यादा साथ दिया करती थी। और यह बचपन में बहुत शांत व भव्य स्वभाव के बंधे थे। यह अपने काम से काम रखते थे किसी को कुछ ना कहना और ज्यादा कुछ नहीं बोला करते थे। और इनका यह स्वभाव ही इन्हें लोगों से अलग बनाता है।
रचित रोजा शिक्षा ( Rachit Rojha Education )

( Rachit Rojha Biography in Hindi )
रचित रोजा बचपन से ही पढ़ने में बहुत अच्छे थे। इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है। और स्कूल में अपने शांत वह भव्य स्वभाव के कारण यह ज्यादा किसी से मित्रता भी नहीं रखते थे। और यह अपनी क्लास में इंटेलिजेंट बच्चों के बीच भी अव्वल आने का प्रस्ताव रखते थे।
और आगे बढ़ते हुए मैथ सब्जेक्ट का चयन करते हुए 12वीं तक की पढ़ाई कंप्लीट की और फिर आगे बढ़ते हुए महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली से इंजीनियरिंग पूरी की। अब अच्छा पढ़ तो लिया पर इन्हें अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंता हो रही थी।
रचित रोजा करियर ( Rachit Rojha Carrier )

( Rachit Rojha Biography in Hindi )
रचित रोजा की शुरुआत तो बचपन से ही हो गई थी इन्हें बचपन से ही अभिनय में बहुत शौक था। जब यह करीब 10 वर्ष के थे तब से ही इनमें मूवीस देखना है व ट्रैवलिंग और कॉमेडी करने का बहुत शौक चल गया था। और अपने कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद रचित रोजा ने अपने करियर के प्रति ध्यान देने का सोचा और अपने इंटरेस्ट को लेकर अपनी शुरुआत की है।
जीवन में आगे बढ़ते हुए रचित ने बचपन से चल रहे इंटरेस्ट को लोगों के बीच लाने का सोचा और वर्ष 2016 में एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसमें अपना पहला कॉमेडी वीडियो अपलोड किया। परंतु यह वीडियो लोगों तक नहीं पहुंच पाया और अपने इंटरेस्ट पर काम करते हुए अपनी असफलता को देखते हुए रचित भी निराश हुए।
फिर इनके कुछ खास लोगों ने भी इन का मजाक बनाना शुरू कर दिया था जिसके चलते उन्होंने करीब 6 महीने तक वीडियो ही नहीं डाली पर फिर रचित रोजा के जज्बे व इंटरेस्ट को समझते हुए इनकी माताजी ने इन्हें आगे बढ़ने की सलाह दी। और फिर इनके साथ इनके मित्र भी जुड़े।
और फिर 2017 में फेसबुक पर हॉस्टल की लाइफ एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया और यहां इन्हें कुछ दिनों बाद इनकी वीडियो पर 1 लाख 20 हजार व्यूज देखने को मिले और अपनी इस सफलता को देखते हुए रचित फिर से यूट्यूब पर वापस आ गए और अगली वीडियो की तैयारी में लग गए और फिर 17 नवंबर 2017 को देसी विल बी देसी नाम से वीडियो अपलोड किए।
और यह खूब वायरल हुई जिसके बाद रचित रोजा लोगों के बीच आ गए और अभी के समय में इनकी इस वीडियो पर 1.5 मिलियन व्यूज है। और अपनी अच्छी सफलता को देखते हुए यह आगे बढ़ते रहे। और फिर इनके साथ इनके दोस्त व कुछ लड़कियां इन से जुड़ती रहि ।
और यहां अपने काम के पीछे फोकस करते रहे और धीरे-धीरे करते हुए रचित रोजा बेहद लोकप्रिय होते गए यह अपने यूट्यूब चैनल में शार्ट मूवी कॉमेडी एल्बम जैसी वीडियोस को अपलोड करते हैं। और अभी तक इन्होंने अपने चैनल पर 127 वीडियो अपलोड कर चुके हैं
और अभी मौजूदा समय में इनकी वीडियोस चैनल पर पब्लिक होने के बाद हमें यूट्यूब के ट्रेनिंग सेक्शन में भी देखने को मिल जाती है और जब टिक टॉक हमारे बीच था तब रचित रोजा उसमें भी पॉपुलर स्टार थे। और रचित के साथ वीडियोस में काम करने वाली सिब्बू गिरी को रचित की गर्लफ्रेंड बताया जाता है।
और रचित रोजा अपने इंटरेस्ट के प्रति काम करते हुए अपनी सफलता को देख रचित खूब आगे बढ़ और लोकप्रिय होते जा रहे हैं। और कड़ी मेहनत से यह अपना कंटेंट लिखते हैं वह वीडियो बनाते हैं जिसके कारण लोगों को भी इनका अच्छा रिस्पांस मिलता है।
रचित रोजा का बुरा समय और संघर्ष ( Rachit Rojha Bad time and Struggle)

( Rachit Rojha Biography in Hindi )
रचित रोजा का बचपन बहुत ही खुशहाल तरीके से बीता है इन्हें बचपन में किसी भी प्रकार की कोई कमी देखने को नहीं मिली थी परंतु इन्हें संघर्ष तो तब करना पड़ा था जब यह अपने करियर के प्रति सोच रहे थे। इन्होंने बहुत ज्यादा पढ़ाई की है और इन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या करें। फिर इन्होंने अपनी डेट को आता और उस पर काम करने का सोचा।
फिर रचित रोजा अपने यूट्यूब पर वीडियोस डालते रहे पर वहां पर इन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था उनके साथी संगी व रिश्तेदार इन इन का मजाक उड़ाने लगे थे। पर फिर इनकी मां ने ने सही रास्ता दिखाया और इन्होंने फिर से फेसबुक हो युटुब पर अपनी शुरूआत की और वहां से अच्छा रिस्पांस देखने के बाद यह कंटिन्यू रहे और आज यह हमारे बीच एक सफल व्यक्ति है।
रचित रोजा सोशल मीडिया ( Rachit Rojha Social Media )
( Rachit Rojha Biography in Hindi )
रचित रोजा, फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे रचित रोजा की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर रचित रोजा का यूजरनाम guru_mh4 से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है guru_mh4 और दोनों ही जगह पर रचित रोजा के लाखों लोग चाहने वाले हैं। और यह सोशल मीडिया में अपनी मॉडलिंग फोटोस वह अपने मोटिवेशनल कंटेंट के चलती है यह सुर्खियों में रहते हैं।
और इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो करीब 3 लाख 20 हजार की हैं और अपने खुशमिजाज व्यवहार के चलते यह अपनी काफी अच्छी लोकप्रियता बनाते जा रही है।
रचित रोजा वेतन ( Rachit Rojha Salary)

( Rachit Rojha Biography in Hindi )
रचित रोजा की मंथली इनकम की बात करें तो यह 1 महीने में करीब 8-10 लाख रुपए कमाते हैं और 1 साल की बात करें तो यह करीब 2 करोड़ रुपए कमाते हैं।और इनकी नेटवर्क की बात करें तो उनकी नेटवर्क है 2 करोड़ की है । और अपने लाइफ में अपने सॉलिड जज्बे के चलते यह बहुत सक्सेसफुल होते जा रहे हैं।
( Rachit Rojha Biography in Hindi )
तो दोस्तो यह कहानी थी हमारे देश के लोकप्रिय एल्बम क्रिएटर व यूट्यूबर रचित रोजा की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Rachit Rojha Biography in Hindi ,रचित रोजा का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read Also : Vikash Tiwari Biography in Hindi
Sandeep Yadav Biography in Hindi
Also Watch
Rachit rojha sir mujhe bhi vase hona ha