Ram Charan Biography in Hindi | राम चरण का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Ram Charan Biography in Hindi राम चरण के जीवन परिचय पर इनका पूरा नाम राम चरण तेजा है। राम चरण एक भारतीय अभिनेता है यह मुख्य रूप से  साउथ मूवीज में काम करते  है। Ram Charan टॉलीवूड के बेहतरीन सुपरस्टार है। और अपनी एक्टिंग के जरिये टॉलीवूड में बहुत मशहूर भी होते जा रहे है। और अपनी शानदार मूवीज व अलग अंदाज से यह भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी खूब लोकप्रिय हो रहे है।

तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Biography , Education , Carrier , Lifestyle 2022  , Family Wife तो चलिए शुरुआत करते है  Ram Charan Biography in Hindi | राम चरण का जीवन परिचय 

Ram Charan Teja Personal Information ( Ram Charan Biography in Hindi )

नाम (Name) राम चरण तेजा
जन्म (Date of Birth) 27  मार्च 1985
जन्मस्थान (Birth Place) चेन्नई , तमिलनाडु , India
जाति (Caste) कापू
राष्ट्रीयता (Nationality) Indian
धर्म (Religion) हिन्दू
राशि (Congeries) तुला ( Libra  )
पेशा (Occupation) एक्टर , बिज़नेस

Ram Charan Teja Family Information ( Ram Charan Biography in Hindi )

पिता का नाम (Father name) चिरंजीवी
माता का नाम (Mother name सुरेखा कोनिदेला
भाई  का नाम (Brother Name) कोई नहीं
बहन का नाम (Sister Name) सुष्मिता (बड़ी) और सृजा (छोटी)
पत्नी का नाम (Wife Name) उपासना कमिनेनी
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend Name) Not Known

Ram Charan Teja Education ( Ram Charan Biography in Hindi )

शैक्षणिक योग्यता (Education ) ग्रेजुएट
स्कूल (School ) पद्मशेशदरी बाला भवन स्कूल, चेन्नई
कॉलेज (College) चेन्नई

Ram Charan Teja Physical Information ( Ram Charan Biography in Hindi )

लम्बाई (Height) सेंटीमीटर में – 176  cm
मीटर में – 1.76 m
फ़ीट इंच में – 5’ 8 ”
वजन (Weight) किलोग्राम में – 75 kg
आँखों का रंग (Eye Colour) हल्का भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) भूरा

Ram Charan Teja Other Information ( Ram Charan Biography in Hindi )

Hobbies टीवी देखना ,नाचना
उपलब्धि (Achievements) अपनी शानदार एक्टिंग के चलते यह भारत फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मशहूर है।
विशेषता (Speciality) राम चरण तेलगु फिल्म अभिनेता है
वेतन (Salary )  12 crore/film (INR)
NET WORTH  1250 करोड़  (INR)

राम चरण तेजा का जन्म और परिवार ( Ram Charan Birth and Family )

Ram Charan Biography in Hindi
Ram Charan Biography in Hindi

( Ram Charan Biography in Hindi )

राम चरण तेजा का जन्म 27 मार्च 1985  चेन्नई , तमिलनाडु में  हुआ था। इनके पिता का नाम चिरंजीवी है ।  और यह भी साउथ के मशहूर अभिनेता है।  और उम्मीद है की आपने अभिनेता चिरंजीवी की एक न एक मूवी तो जरूर देखि ही होंगी। राम चरण की माता जी का नाम सुरेखा कोनिदेला जो की एक तेलगु अभिनेत्री थी। और इनकी दो बहने है  जिनका नाम सुष्मिता व  सृजा और भी पढाई करने के बाद अभिनय में ही आ गयी। इनकी पूरी फॅमिली कई न कई से फिल्मी दुनिया से जुडी हुई थी।

राम चरण तेजा शुरआत से ही फिल्मजात से सम्बंदित रहने के कारण इनका पढाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता था। परन्तु यह ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में अपना  बनाना चाहते थे। लेकिन शुरवाती वातावरण के कारण यह अभिनेता बनने की राह पर चलने लगे थे। और वर्ष 2012 में उपासना कमिनेनी के साथ अपनी शादी रचाई और अपनी फॅमिली में शामिल किया।


राम चरण तेजा का बचपन ( Ram Charan Childhood )

( Ram Charan Biography in Hindi )

राम चरण तेजा को बचपन से ही कलाकारों वाला माहौल मिल गया था।  परन्तु यह चाहते थे की यह पढ़ लिख के ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग में अपना कर्रिएर बनाये मगर शुरुआत से फिल्मजात से संबंदीद रहने  पढाई से भी मन उठ गया। बताया  जाता है की राम चरण को खाना बनाना बहुत पसंद था।  और यह बुक्स पढ़ने के भी बहुत शौकीन थे।

और अपनी फॅमिली के कलाकारों वाले वातावरण के कारण यह भी एक सुपरस्टार बनने की रह पर चलने लगे थे और बचपन से ही यह अपनी एक्टिंग को बहुत मजबूत करते जा रहे थे |

इसे भी पढ़े : Nithiin Biography in Hindi


राम चरण तेजा शिक्षा   ( Ram Charan Education )

Ram Charan Biography in Hindi
Ram Charan Biography in Hindi

( Ram Charan Biography in Hindi )

राम चरण जिस वातावरण में रहे है वहा से इनका पढाई में बिलकुल भी मन नहीं लगते था यह पढ़ने में उतने दिलचस्प नहीं थे इन्होने अपनी स्कूली पढाई पद्मशेशदरी बाला भवन स्कूल, चेन्नई से पूरी की है , और फिर यह अपनी एक्टिंग पर ध्यान देने लगे , इनके स्कूल में होने वाले फंक्शन में यह भाग भी लिया करते थे।  और शुरुआत से यह अच्छा डांस किया करते थे।  जिसके बाद इनके स्कूल के लोगो को राम चरण खूब पसंद आते थे।

राम चरण ने ग्रेजुएशन चेन्नई  के ही किसी कॉलेज से पूरा किया है। और अपने लक्ष्य को पाने  इन्होने कॉलेज को बिच में ही ड्राप कर दिया था।  और अपनी अभिनय कला की ओर ध्यान देने लगे। इन्होने B. Com तक पढाई की है।  और इसके बाद यह अपने पैशन की ओर ध्यान देने लगे। और अपनी एक्टिंग के पीछे मेहनत करते हुए सुधर करने के लिए इन्होने मुंबई में अपनी अभिनय क्लासेज भी लगाई थी।


राम चरण तेजा करियर   ( Ram Charan Carrier )

Ram Charan Biography in Hindi
Ram Charan Biography in Hindi

( Ram Charan Biography in Hindi )

राम चरण तेजा की पूरी फॅमिली अभिनय से जुडी हुई है।  इन्होने अपनी कला को मजबूत करने के लिए बहुत मेहनत की है. राम चरण ने फ़िल्मी दुनिया में कदम वर्ष 2007 में रखा था इनकी पहली फिल्म 2007 में  Chirutha रीलीज़ हुई , जिसके डायरेक्टर थे पूरी जगन्नाथ और प्रोडूसर अश्विनी दत्त थे परन्तु यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थी जिसके बाद राम चरण को एक झटका सा लगा था। मगर यह अपनी असफलता को देखते हुए रुके नहीं बल्कि अपनी कमियों के पीछे सुधार करना चालू कर दिया।

और फिर इन्होने अपनी एक्टिंग में सुधार करने के लिए मुंबई में रहते हुए काफी कठिन परिश्रम किया और फिर वर्ष 2009 में इनकी दूसरी फिल्म Magadheera  रीलीज़ हुई।  और फिर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा हिट हुई , जिसका अंदाज़ा आप यही से लगा सकते है की राम चरण की इस फिल्म को लगभग 2  साल 2 महीने  तक सिनेमा घरो में लगातार चलाया गया।

जिसके बाद राम चरण को बहुत अछि पहचान मिली व फिर इनके चाहने वालो की संख्या करोडो में हो गयी पहले इन्हे तेलगु फिल्म प्रेमी ही ज्यादा जाना करते थे।  परन्तु अब राम चरण हिंदी सिनेमा विएवेर्स के भी दिल पर राज कर रहे है।  और अपने संघर्ष व कड़ी मेहनत के चलते यह आगे बढ़ते रहे।  और फिर वर्ष 2014 में इनकी फिल्म Batting Raja  रिलीज़ हुई इसमें राम चरण के साथ तम्मना भाटिया रोल अदा कर रही थी।  और यह फिल्म भी सिनेमा घरो में खूब चली जिसके बाद राम चरण किसी पहचान के मुमताज नहीं रहे।

और इनके जीवन की सबसे अच्छी बात यह है की इनका पूरा परिवार कई न कई से अभिनय से जुड़ा हुआ है।  परन्तु राम चरण ने किसी के दम  पे नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग व मेहनत  के चलते टॉलीवूड व बॉलीवुड के एक काबिल सुपरस्टार बने है।  शुरवाती समय में यह सिर्फ तेलगु मूवीज में ही काम किया करते थे लेकिन अब राम चरण हिंदी मूवीज में भी एक्ट किया करते है।  जिसके कारण यह भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी जाने जाने लगे है।

और अभी तक राम चरण तेलगु व हिंदी  फिल्म  में काम कर चुके है , और राम चरण तेजा के कुछ साइड बिज़नेस भी है जिनमे भी वह काफी सफल है  और  अभी इनकी नेटवर्थ करीब 2800 करोड़ की है , और अपने जीवन में अपने अच्छे व्यवहार व कड़ी मेहनत के चलते यह खूब सफल होते जा रहे है।

इसे भी पढ़े : Johnny Lever Biography


राम चरण तेजा का बुरा समय और संघर्ष ( Ram Charan Bad time and Struggle )

Ram Charan Biography
Ram Charan Biography

( Ram Charan Biography in Hindi )

राम चरण को अपना करियर चुनते हुए परिशानी जा रही थी फिर अभियनय करने का सोचा और और फिर अपनी एक्टिंग में सुधार करने के लिए सुपरस्टार्स की नगरी मुंबई आ गए और फिर वह स्तिथ किशोर नामित अभिनय सेंटर से अभिनय कौशल सीखा और अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए अपनी एक्टिंग के पीछे कठोर परिश्रम करते रहे। इनके जीवन में सबसे खमोशी तब छाई थीउ जब इनकी पहली फील चिरुथा रिलीज़ होने के बाद ही फ्लॉप हो गयी थी।

और अपनी शुरवाती असफलता को देखते हुए राम चरण काफी दुखी भी हुए थे। परन्तु इस समय राम चरण ने अपना मनोबल बनाये रखा और अपनी दूसरी फिल्मो की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करते रहे। Ram Charan New Movie


राम चरण तेजा सोशल मीडिया  ( Ram Charan  Social Media )

( Ram Charan Biography in Hindi )

राम चरण फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे चरण की बहुत फैन फोल्लोविंग  भी है।  फेसबुक पेज पर राम चरण का यूजरनाम ramcharan से है ,और इनके फेसबुक पेज पर 12 ,452 , 815  मेंबर्स भी मौजूद है। और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है alwaysramcharan और यहाँ पर इनके 7.2 M फॉलोवर्स है। और यह सोशल मीडिया में अपने एक्शन के चलते छाए हुए ही रहते है।

और ट्विटर पर भी इनका यूजरनाम  ramcharan सभी सोशल मीडिया में इनके साथ लाखो में लोग जुड़े हुए है और  इनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट वेरिफ़िएड भी है , और अपनी लाजवज़्ब एक्शन व  एक्ट के चलते यह खूब सफल हो रहे है।


सवाल और जवाब

father of ram charan – Chiranjeevi

ram charan father name and photo

ram charan father name – Chiranjeevi

ram charan father – Chiranjeevi

राम चरन फॅमिली – पापा , माँ , पत्नी , बच्चे

ram charan brother name – Cousin brother Allu Arjun


राम चरण तेजा वेतन  ( Ram Charan Salary )

Ram Charan Biography
Ram Charan Biography

( Ram Charan Biography in Hindi )

राम चरण की वेतन की बात करे तो यह एक फिल्म करने का 12 करोड़ रुपया लेते है उसी के साथ यह एक फिल्म निर्माता भी है जिसका इनको अलग वेतन दिया जाता है और फिर यह एक बिजनेसमैन भी है और इनके सभी बिज़नेस बहुत सफल है जिअसे यह बहुत पैसा कमाते है।  और अभी मौजूदा समय  में इनकी कुल सम्प्पति 1250 करोड़  (INR)  की है। और अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए बहुत कामयाब होते जा रहे है।


( Ram Charan Biography in Hindi )

तो दोस्तों यह कहानी थीं  हमारे देश के लोकप्रिय फिल्म अभिनेता राम चरण तेजा की।  आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Ram Charan Biography in Hindi , राम चरण तेजा का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Read Also : 

Pankaj Joshi Biography


Also Watch

 

Leave a Comment