Shraddha Khapra Biography in Hindi | श्रद्धा खापरा का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम बात  करने वाले है। Shraddha Khapra Biography in Hindi , श्रद्धा खापरा के जीवन परिचय पर , इनका रियल नाम श्रद्धा खापरा है।  श्रद्धा खापरा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है साथ की एक टीचर भी है। जिन्हे आप सभी Shraddha Didi और Microsoft Wali Didi के नाम से भी जानते है। यह अपना सारा एक्सपीरियंस के साथ बच्चो को पढ़ाती है। और इन्होने अपने सपने को साकार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट से 43 लाख पैकेज वाली जॉब भी छोड़ दिया है।

तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Biography , Education , Carrier , Lifestyle 2022  , Family , Boyfriend  तो चलिए शुरुआत करते है। Shraddha Khapra Biography in Hindi | श्रद्धा खापरा का जीवन परिचय

Shraddha Khapra Personal Information ( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

नाम (Name) श्रद्धा खापरा
जन्म (Date of Birth) 1999
जन्मस्थान (Birth Place) हरियाणा , India
जाति (Caste) Update Soon
राष्ट्रीयता (Nationality) Indian
धर्म (Religion) हिन्दू
राशि (Congeries) कुम्भ राशि ( Aquarius  )
पेशा (Occupation) इंजीनियर

Shraddha Khapra Family Information ( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

पिता का नाम (Father name) Update Soon
माता का नाम (Mother name Update Soon
भाई  का नाम (Brother Name) Update Soon
बहन का नाम (Sister Name) Update Soon
पति का नाम (Husband Name) कोई नहीं
बॉयफ्रेंड का नाम (Boyfriend Name) Update Soon

Shraddha Khapra Education ( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

शैक्षणिक योग्यता (Education ) ग्रेजुएशन कम्पलीट है।
स्कूल (School ) हरियाणा
कॉलेज (College) NSIT

Shraddha Khapra Physical Information ( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

लम्बाई (Height) सेंटीमीटर में – 164 cm
मीटर में – 1.64 m
फ़ीट इंच में –  5 ’4”
वजन (Weight) किलोग्राम में – 55 kg
आँखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hair Colour) काला

Shraddha Khapra Other Information ( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

Hobbies स्टडी
उपलब्धि (Achievements) अपनी शानदार टीचिंग के चलते यह बहुत मशहूर है
विशेषता (Speciality) श्रद्धा खापरा  एक सोशल मीडिया स्टार है
वेतन (Salary ) 3-5  lakh /Per Month   (INR)
NET WORTH 60 लाख

श्रद्धा खापरा का जन्म और परिवार ( Shraddha Khapra Birth and Family)

Shraddha Khapra Biography in Hindi
Shraddha Khapra Biography in Hindi

( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

श्रद्धा खापरा का जन्म वर्ष 1999 को हरियाणा के छोटे से गांव में हुआ था एक मिडिल क्लास परिवार में जन्म लेने के बाद श्रद्धा का पुराने जीवन में बहुत ही चुनौतियों से लड़ा । हमें श्रद्धा खापरा के परिवार से मात्र इतनी ही जानकारी प्राप्त हो पाई है अगर आपके पास इन से जुड़ी कुछ जानकारी है तो आप हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए गा।

और अभी वर्ष 2022 तक श्रद्धा खापरा की उम्र 23 वर्ष है। श्रद्धा खापरा के बॉयफ्रेंड के बारे में हमें सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप से रिलेटेड कुछ भी शेयर नहीं किया हुआ है । इनके घर में इनके मा व पापा इन का फुल सपोर्ट वह बहुत प्यार करते हैं। और सभी परेशानियों का साथ में सुझाव निकलते।


श्रद्धा खापरा का बचपन ( Shraddha Khapra Childhood)

( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

श्रद्धा का जन्म एक ऐसे गांव में हुआ था जहां पर एक परंपरा ऐसी थी कि अगर कोई लड़का जन्म लेता है तो वह सरकारी नौकरी करेगा और लड़कियों के लिए सबसे तेज ऑप्शन टीचर का मारा जाता था लेकिन माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी उस समय से ही सभी से अलग थी । बचपन से ही इन्हें इनके घर में बताया जाता था कि अगर जीवन में कुछ बड़ा करना है ।

तो आप को पढ़ना पड़ेगा और सब की बातों को समझते हुए यह सभी भाई-बहन अपने घर की चार दीवारों के बीच मन लगाकर पढ़ा करते थे । श्रद्धा को बचपन में टीवी देखने का भी काफी शौक था यह तरह-तरह के सो टेलीविजन पर देखा करती थी। उन्होंने बताया कि टीवी पर एक मेडिकल स्क्रिप्ट शो चलता था जिसने देखते हुए श्रद्धा जब सिक्स क्लास में थी तब इन्होंने डॉक्टर बनने का सोचा।


श्रद्धा खापरा शिक्षा ( Shraddha Khapra Education )

Shraddha Khapra Biography in Hindi
Shraddha Khapra Biography in Hindi

( Shraddha Didi Biography in Hindi )

यह अपनी प्राथमिक शिक्षा हरियाणा के ही किसी स्कूल से प्राप्त कर रही थी । जब यह 6-7 क्लास में थी तब इन्होंने डॉक्टर बनने का सपना देखा हुआ था और पढ़ाई के जरिए उसे एच यू करने का ठाना। अब 10th के बाद यह जब अपने सब्जेक्ट का चयन कर रही थी तब कई लोगों ने इन्हें एडवाइज दिया कि आर्ट सब्जेक्ट का चयन कर टीचिंग फील्ड की और आगे बढ़े ।

लेकिन यह सब चीजें श्रद्धा के सपने से मैच नहीं खा रही थी फिर उन्होंने खुद को समझते हुए साइंस सब्जेक्ट का चयन किया । और मेडिकल फील्ड की ओर आगे बढ़ती रही फिर कुछ मैंने कोचिंग करने के बाद इन्हें समझ आ गया कि मेडिकल फील्ड इनके लिए नहीं है इन्हें बायो सब्जेक्ट कतई बोरिंग लगने लगा था और फिर इन्होंने अपने पापा को कन्वेंस कर मैथ्स लेकर इंजीनियरिंग की और बढ़ने का सोचा।


श्रद्धा खापरा करियर ( Shraddha Khapra Carrier )

Shraddha Khapra Biography in Hindi
Shraddha Khapra Biography in Hindi

( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

श्रद्धा की करियर की शुरुआत हुई । जब इन्होंने 2 साल कोचिंग करने के बाद इनका सिलेक्शन एनएसआईटी में हो गया और यह कंप्यूटर साइंस ब्रांच के साथ आगे बढ़ी । उस समय ब्रांच के बारे में भी इन्हें ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन सीनियर से लिए एडवाइज के चलते यह आगे बढ़ती रही उन्होंने उस समय पहली बार लैपटॉप लिया था जिसका इस्तेमाल करना भी श्रद्धा दीदी को नहीं आता था पर धीरे-धीरे यह सीखते गई।

फ्री ने बताया गया कि भाई पहले हमें कोडिंग सीखनी पड़ती है फिर करनी पड़ती है और फिर किसी प्रोजेक्ट पर वर्कर इंटरव्यू के लिए तैयार हुआ जाता है अब यह एल्गोरिथ्म श्रद्धा खापरा को बहुत अच्छे से समझ आ गया था । अब 2 साल लगातार कोडिंग करते व सीखते हुए इन्हें माइक्रोसॉफ्ट इंटर्नशिप के बारे में पता चला उन्होंने वहां एक टेस्ट दिया जिसमें इनका चयन सेकंड राउंड के लिए हो गया था।

जोकि हैदराबाद है तो फोन में होना था अब यहां पर आईआईटी मुंबई दिल्ली और तरह-तरह के ब्रिलिएंट स्टूडेंट आए हुए थे एक समय श्रद्धा दीदी को लगा कि वह तो इन सबसे पीछे रह जाएगी लेकिन अच्छे कॉन्फिडेंट के साथ श्रद्धा कपूर ने अपना बेस्ट दिया ‌। फिर रिजल्ट आने के बाद माइक्रोसॉफ्ट में इनका चयन हो गया था और यह इनके लाइफ का पहला एक अच्छा एक्सपीरियंस अचीवमेंट था एक छोटे गांव से निकलकर कुछ डिफरेंट को बड़ा करना एक अलग ही लेवल होता है।

जब यह अपने थर्ड ईयर में थे तभी ने डीआरडीओ का ऑफर आया जहां से इन्होंने गवर्नमेंट सेक्टर के बारे में सीखा वह बहुत सी नई चीजें जाने फिर थर्ड ईयर कंपलीट हो जाने के बाद इन्हें माइक्रोसॉफ्ट से रिटर्न इंटर्नशिप का ऑफर आया इन माइक्रोसॉफ्ट फिर से एक होना पड़ा लेकिन कोविड-19 के चलते यहwork-from-home ही कर रही थी।

इसी बीच इन्हें एक पॉडकास्ट करने का ऑफर आया जो कि अमन धत्तरवाल के साथ था जहां पर यह अपनी प्लेसमेंट जर्नी को एक्सप्लेन कर रहे थे । इस बीच इनके काफी सारे आईडीएस एक्सचेंज हुए और इन्होंने स्टूडेंट को प्रॉपर गाइड करने का सोचा और फिर अपनी माइक्रोसॉफ्ट में फुल टाइम जॉब के साथ यह स्टूडेंट को पढ़ाने भी लग गई। Microsoft Wali Didi Biography

लेकिन दोनों चीजों को एक साथ अच्छे से नहीं करने के कारण उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की तिरालिस लाख पैकेज वाली जॉब छोड़ दिया जिसके बाद इन्हें बहुत सी प्रॉब्लम भी आई मम्मी पापा को कन्वेंस करना वह आगे जो करना है वह सही है या गलत समझना बहुत कठिन हो गया था ‌ । फ्री अमन धत्तरवाल के साथ जुड़ी वह अपना कॉलेज यूट्यूब चैनल पर अपना एक्सपीरियंस के साथ बच्चों को प्रॉपर गाइड करते हुए पढ़ाने लग गई थी।

और फिर यह लाखों बच्चों के बीच खूब लोकप्रिय वह पसंद हो गई थी और जब यह कोई सेमिनार में जाति और बच्चे इनके गाइडेंस को अपना अचीवमेंट बताते तो इन्हें खूब अच्छा लगता है । और यह अपने काम के साथ आप बहुत खुश भी है और दोस्त को यकीन मानिए माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी में तिरालिस लाख का पीके छोड़कर बच्चों को पढ़ाना एक ले जेंट की पहचान है और एक छोटे गांव से निकलकर अपना वह मां पापा का नाम करना अपने आप को देश की बहुत बड़ी सफलता है।

इसे भी पढ़े : Priya Mishra Biography


श्रद्धा खापरा का बुरा समय और संघर्ष ( Shraddha Khapra Bad time and Struggle)

Shraddha Khapra Biography
Shraddha Khapra Biography

( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

श्रद्धा खापरा का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था और बचपन से ही इन्हें बताया जाता था कि अगर जीवन में कुछ बड़ा करना है तो आप को पढ़ना पड़ेगा और यहां अपने सपने को साकार करने के लिए लगातार मेहनत करते गई और इनकी मेहनत के हिसाब से इन्हें सफलता वह फल भी प्राप्त होते जा रहा था लेकिन इनके जीवन में भी बहुत सी कठिनाई आई है जिसका सामना कर यह आगे बढ़ी ।

जब इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की जॉब छोड़ी तब इनके कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि अब आगे क्या करना है उस समय इनके साथ बहुत सारी प्रॉब्लम भी आ गई थी इन्हें अपने मम्मी पापा को भी कन्वेंस करना था और आकर जो काम करना है उसके प्रति भी सोचना था कि क्या वह गलत कर रही है या सही फिर समय के हिसाब से सब कुछ बदला और यह अपनी मेहनत के हिसाब से आज सभी के बीच खूब लोकप्रिय है वह पॉपुलर है।


श्रद्धा खापरा सोशल मीडिया ( Shraddha Khapra Social Media )

( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

श्रद्धा खापरा, फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे श्रद्धा खापरा की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर श्रद्धा खापरा का यूजरनाम shradhakhapra से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है shradhakhapra और दोनों ही जगह पर श्रद्धा खापरा के लाखों लोग चाहने वाले हैं। यह सोशल मीडिया पर अपने डीप नॉलेज व टीचिंग के लिए चर्चा में रहती है।

और इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो करीब 50K की हैं और अपने खुशमिजाज व्यवहार के चलते यह अपनी काफी अच्छी लोकप्रियता बनाते जा रहे है।


श्रद्धा खापरा वेतन ( Shraddha Khapra Salary )

Shraddha Khapra Biography
Shraddha Khapra Biography

( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

श्रद्धा खापरा की मंथली इनकम की बात करें तो यह 1 महीने में करीब 3 से 5 लाख रुपए कमाती हैं और 1 साल की बात करें तो यह करीब 60 लाख रुपए कमाती हैं।और इनकी नेटवर्क की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 1 करोड़ की है। और अपने लाइफ में अपने सॉलिड जज्बे के चलते यह बहुत सक्सेसफुल होते जा रही हैं


( Shraddha Khapra Biography in Hindi )

दोस्तो यह कहानी थी हमारे देश की लोकप्रिय टीचर श्रद्धा खापरा की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Shraddha Khapra Biography in Hindi , श्रद्धा खापरा का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगा। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Also Watch

 

Leave a Comment