नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Sidharth Shukla Biography in Hindi , सिद्धार्थ शुक्ला के जीवन परिचय पर,इनका पूरा नाम सिद्धार्थ अशोक शुक्ला है। सिद्धार्थ शुक्ला बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाने माने अभिनेता है। अपनी शानदार एक्टिंग व स्मार्ट लुक के चलते यह करोडो लोगो के बिच सुर्ख़ियो है। और एक पसंदीदा कलाकार के रूप में टीवी इंडस्ट्री में काफी जाने जाते हैं। टीवी इंडस्ट्री में रोल करते हुए इन्हे ज्यादा समय नहीं हुआ है,लेकिन वह भारतीय दर्शको के बिच एक चहेता चेहरा बन चुके हैं। पर दोस्तों जो खबर हमें मिली है उससे तो हमारा पूरा मन ही उतर गया है। जी हां आज 2 सितम्बर 2021 दिन गुरूवार को सिद्धार्थ को अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उनका अचानक निधन हो गया। और हम सभी को अलविदा कह दिया।
तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Biography , Education , Carrier , Lifestyle 2021 , Family Girlfriend तो चलिए शुरुआत करते है Sidharth Shukla Biography in Hindi | सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय
Table of Contents
Sidharth Shukla Personal Information ( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
नाम (Name) | सिद्धार्थ शुक्ला |
जन्म (Date of Birth) | 12 दिसंबर 1980 |
जन्मस्थान (Birth Place) | मुंबई ,महाराष्ट्र, India |
जाति (Caste) | ब्राह्मण |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | कुंभ ( Aquarius ) |
पेशा (Occupation) | अभिनेता |
Sidharth Shukla Family Information ( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
पिता का नाम (Father name) | अशोक शुक्ला |
माता का नाम (Mother name | रीता शुक्ला |
भाई का नाम (Brother Name) | नहीं है |
बहन का नाम (Sister Name) | दो बहिन है |
मृत्यु (Date of death ) | 2 सितम्बर 2021 |
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend Name) | शहनाज़ गिल |
Sidharth Shukla Education ( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | ग्रेजुएट |
स्कूल (School ) | सेंट ज़ेवियर स्कूल , मुंबई |
कॉलेज (College) | इंटेरिरोर देसिनिंग मुंबई |
Sidharth Shukla Physical Information ( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 182 cm मीटर में – 1.82 m फ़ीट इंच में – 6 ’ 0 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 75 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Sidharth Shukla Other Information ( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
Hobbies | वेटलिफ्टिंग , एक्टिंग |
उपलब्धि (Achievements) | अपनी शानदार एक्टिंग के चलते यह बहुत मशहूर थे |
विशेषता (Speciality) | सिद्धार्थ शुक्ल एक पॉपुलर भारतीय अभिनेता है |
वेतन (Salary ) | 50 lakh /Per Month (INR) |
NET WORTH | 30 CR |
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म और परिवार ( Sidharth Shukla Birth and Family)

( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था इनके पिता का नाम अशोक शुक्ला है जो कि एक सिविल इंजीनियर थे और उनकी मां का नाम रीता शुक्ला है जो की हाउसवाइफ है। इनकी परिवार में इनके मां पापा के अलावा उनकी दो बहने भी है। और बताया जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला अपने परिवार वालों से बहुत ज्यादा प्यार करते थे।
सिद्धार्थ शुक्ला अभी वर्ष 2021 तक 40 साल के हैं। और अभी तक इनकी शादी नहीं हुई थी। और इन की गर्लफ्रेंड की बात करें तो इनकी बहुत सी गर्लफ्रेंड है पर अभी शहनाज गिल इन के साथ थी। हमारे पास सिद्धार्थ शुक्ला से रिलेटेड इतनी ही जानकारी मौजूद है अगर कुछ भी अपडेट होता है हम आपको यहां पर जल अपडेट कर देंगे।
सिद्धार्थ शुक्ला का बचपन ( Sidharth Shukla Childhood)

( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
सिद्धार्थ शुक्ला का बचपन बहुत ही खुशहाल तरीके से बीता है। यह बचपन में ज्यादा कुछ नहीं सोचा करते थे अपने जीवन पर ध्यान देते हुए एक खुशहाल तरीके से अपने जीवन को व्यतीत कर रहे थे। पर इन्हें बचपन से ही स्पोर्ट्स वह एथलीट्स में बहुत रुचि थी। और यहां काफी अच्छी एक्टिंग भी कर लिया करते थे।
सिद्धार्थ शुक्ला की मम्मी बताती है कि वह लोग जिस कॉलोनी में रहते थे वहां पर सबसे सुंदर सिद्धार्थ ही थे जिसके चलते इन्हें कॉलोनी के सभी लोग पहचानते भी थे। और बचपन से ही यह बाकी बच्चों की तुलना में थोड़े अलग भी थे। और इनका परिवार बताता है कि सिद्धार्थ बचपन से ही बड़े चुलबुले से बंधे थे।
सिद्धार्थ शुक्ला शिक्षा ( Sidharth Shukla Education )
( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी शुरुआती शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल मुंबई से पूरी की है और जब यह स्कूल में थे तब इन्हें स्पोर्ट्स व एथलीट्स बहुत भाता था। बताया जाता है कि सिद्धार्थ टेनिस व फुटबॉल स्कूल में बहुत खेला करते थे। और आगे बढ़ते हुए सिद्धार्थ शुक्ला के बहुत सारे सपने चेंज होते रहे।
फिर स्कूली पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद इन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने का सोचा। और मुंबई के ही सेंट जेवियर कॉलेज से इंटीरियर डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। और ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद उन्होंने कभी भी जॉब के लिए अप्लाई नहीं किया हुआ था। यह अपनी फैमिली के कहे मुताबिक मॉडलिंग ही करना चाहते थे।
सिद्धार्थ शुक्ला करियर ( Sidharth Shukla Carrier )

( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
सिद्धार्थ शुक्ला के करियर की शुरुआत हुई जब उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया उसके बाद। इनकी फैमिली चाहती थी कि सिद्धार्थ किसी फैशन कॉन्टेस्ट में भाग ले और फिर ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाने के बाद सिद्धार्थ ने अपनी मां और बहनों के कहने पर एक फैशन कॉन्टेस्ट में भाग लिया। परंतु यहां इन्हें असफलता ही मिली।
भलई यह वहां पर हार गए पर कुछ दिनों तक यह चर्चा में रहे थे और इनकी किस्मत में भी इनका सुपर स्टार बनना ही लिखा हुआ था। और फिर इन्हें एक कंपनी पेंटुलुन का ऐड कैंपेन का हिस्सा बनने का मौका मिला। और फिर मिल रहे मौकों को बुलाते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग करना चालू कर दिया।
और यहां से इनकी काफी जान पहचान बनने लगी और समय के साथ-साथ इनके पास बहुत सी अपॉर्चुनिटी आने लगी थी। फिर वर्ष 2005 में नेशनल मैनहंट कॉन्टेस्ट के पहले रनर अप भी बने थे। और यहां पर जीतने के कुछ दिनों बाद सिद्धार्थ के परिवार पर बड़ा दुख आया।
जब इनके पिता का फेफड़ों की बीमारी के चलते निधन हो गया जिसके बाद सिद्धार्थ अपने मोम के बहुत करीब हो गए फिर इन्होंने अपने आप को संभालते हुए अपने काम पर फोकस करने का ठाना था व फिर एशिया के पहले बेस्ट मॉडल बने वाइट कांटेक्ट में सिद्धार्थ शुक्ला। और फिर इन्हें बहुत से एडवर्टाइजमेंट करने का भी ऑफर आने लगा था।
और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को पहली बार छोटे पर्दे पर काम करने का मौका मिला। और वर्ष 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना सीरियल में अपनी शुरुआत की है और फिर आगे इन्हें बहुत से सीरियल में काम मिलने लगे थे। लेकिन इतनी लोकप्रियता नहीं बन रही थी। फिर वर्ष 2013 में इन्हें बालिका वधू सीरियल के लिए चुना गया और यहां से इनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई।
फिर इन्होंने झलक दिखलाजा व सावधान इंडिया व बहुत से हिट शो दिए और कामयाबी की ऊंचाइयों को छू रहे थे। फिर इन्होंने वर्ष 2014 में हम्टी शर्मा की दुल्हनिया में आलिया भट्ट के मंगेतर का रोल अदा किया था। जिसके बाद सिद्धार्थ की लोकप्रियता का क्या कहना था।
फिर इनके शानदार काम के लिए कई जगह इन अवार्ड से नवाजा गया। खतरों के खिलाड़ी शो में भी विजय हुए और इंडिया गोट टैलेंट में भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। आर्यन का सबसे लोकप्रिय सीरियल दिल से दिल तक दर्शकों को खूब पसंद आया था और इस सीरियल के लिए सिद्ध को न जाने कितने अवार्ड से नवाजा जा चुका था
और फिर आगे बढ़ते हुए एक तरफ यह अपनी लोकप्रियता बना रहे थे तो दूसरी तरफ यह विवादों में भी फंसते जा रहे थे। सीरियल सेट पर बदतमीजी वह दूसरे आरोपों के चलते इन्हें बहुत बार पुलिस ने भी वारंट कर रखा था।
फिर उन्होंने वर्ष 2019 में बिग बॉस सीजन 13 का खिताब भी जीता और बड़े-बड़े कलाकारों के बीच छा गए। और करोड़ों में अपनी फैन फॉलोइंग भी बना चुके थे। दोस्तों यह कह कर दुख हो रहा है कि आज यह इतना टैलेंटेड वदम में साथ ही बंदा इस दुनिया को वह हम सभी को छोड़कर अलविदा कह गया।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत कैसे हुई ?
मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं थी और आज 2 सितंबर 2021 को एकदम से दिल का दौरा पड़ा और मुंबई के एक अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया और हमारे बीच एक और चमकता सितारा टूट कर दूर हो गया और हम और आप सभी उम्मीद करेंगे कि सिद्धार्थ जहां पर भी रहे हमेशा खुश और मुस्कुराते हुए रहे।
सिद्धार्थ शुक्ला का बुरा समय और संघर्ष ( Sidharth Shukla Bad time and Struggle)

( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी छोटी सी जिंदगी में बहुत बड़ा संघर्ष किया हुआ है ना तो इनका किसी परिवार में कोई भी कलाकार नहीं था और उन्होंने अपने अंदर कला जताते हुए एक बड़े मंच पर अपने टैलेंट को दर्शाया। और शुरुआत से ही इन्होंने बहुत संघर्ष किया हुआ है जब यह फैशन शो में गए तब इन्होंने असफलता का मुंह देखा परंतु इन्होंने अपने आप को संभालते हुए आगे बढ़ने का सोचा था
और अपनी जिंदगी में कामयाब होते हुए यह 40 वर्ष की छोटी से आयु में भगवान को प्यारे हो गए। पर इस छोटी सी कहानी में इन्होंने कई लोगों के लिए प्रेरणा बने। और ना जाने कितने लोगों के लिए मददगार बने । और अपने जीवन में अपने लिए एक संघर्ष की मिसाल बनते हुए अपने जीवन में अपने परिवार वालों के लिए काफी सफल भी हुए थे।
सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया ( Sidharth Shukla Social Media )

( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
सिद्धार्थ शुक्ला, फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे सिद्धार्थ शुक्ला की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर सिद्धार्थ शुक्ला का यूजरनाम realsidharthshukla से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है realsidharthshukla और दोनों ही जगह पर सिद्धार्थ शुक्ला के करोड़ों लोग चाहने वाले हैं। और यह सोशल मीडिया में अपनी मॉडलिंग फोटोस व शानदार एक्टिंग के चलते सुर्खियों में रहते थे ।
और इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो करीब 4Million की हैं और अपने खुशमिजाज व्यवहार के चलते यह अपनी काफी अच्छी लोकप्रियता बनाते जा रही है।
सिद्धार्थ शुक्ला वेतन ( Sidharth Shukla Salary)
( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
सिद्धार्थ शुक्ला की मंथली इनकम की बात करें तो यह 1 महीने में करीब 50 लाख रुपए कमाते हैं और 1 साल की बात करें तो यह करीब 6 करोड़ रुपए कमाते हैं।और इनकी नेटवर्क की बात करें तो उनकी नेटवर्क है 50 करोड़ की है। और अपने लाइफ में अपने सॉलिड जज्बे के चलते यह बहुत सक्सेसफुल होते जा रहे हैं।
( Sidharth Shukla Biography in Hindi )
दोस्तो यह कहानी है हमारे देश के लोकप्रिय फिल्म कलाकार व सीरियल के ब्लॉकबस्टर हीरो सिद्धार्थ शुक्ला की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Sidharth Shukla Biography in Hindi , सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read Also : Best Akshay Kumar Quotes In Hindi
Also Watch