नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Vikash Tiwari Biography in Hindi विकाश तिवारी के जीवन परिचय पर इनका पूरा नाम विकाश तिवारी है। विकाश तिवारी एक लोकप्रिय यूटूबेर है यह मुख्य रूप अपने यूट्यूब चैनल में एल्बम वीडियोस बनाते है। और यह भारत के शानदार एल्बम क्रिएटर है । और अपनी एक्टिंग के जरिये बहुत मशहूर भी होते जा रहे है। तो आज की इस पोस्ट में हम इनकी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Biography , Education , Carrier , Lifestyle 2021 , Family , Girlfriend तो चलिए शुरुआत करते है Vikash Tiwari Biography in Hindi | विकाश तिवारी का जीवन परिचय
Vikash Tiwari Personal Information ( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
नाम (Name) | विकाश तिवारी |
जन्म (Date of Birth) | 6 अगस्त 1997 |
जन्मस्थान (Birth Place) | मुंबई , महाराष्ट्र , India |
जाति (Caste) | Update Soon |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | वृषभ ( TAURUS ) |
पेशा (Occupation) | एक्टर , youtuber |
Vikash Tiwari Family Information ( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
पिता का नाम (Father name) | Update Soon |
माता का नाम (Mother name | Update Soon |
भाई का नाम (Brother Name) | कोई नहीं |
बहन का नाम (Sister Name) | Update Soon |
पत्नी का नाम (Wife Name) | कोई नहीं |
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend Name) | Not Known |
Vikash Tiwari Education ( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | ग्रेजुएट |
स्कूल (School ) | प्राइवेट स्कूल, मुंबई |
कॉलेज (College) | Update Soon |
Vikash Tiwari Physical Information ( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 176 cm मीटर में – 1.76 m फ़ीट इंच में – 5’ 8 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 60 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | भूरा |
Vikash Tiwari Other Information ( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
Hobbies | Travling ,नाचना |
उपलब्धि (Achievements) | अपनी शानदार एक्टिंग के चलते यह बहुत मशहूर हो रहे है । |
विशेषता (Speciality) | विकाश तिवारी एक पॉपुलर एल्बम क्रिएटर है |
वेतन (Salary ) | 4 lakh /Per Month (INR) |
NET WORTH | Update Soon |
विकाश तिवारी का जन्म और परिवार ( Vikash Tiwari Birth and Family)

( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
विकास तिवारी का जन्म 6 अगस्त 1997 को महाराष्ट्र के नामचीन शहर मुंबई में हुआ था। इनके पिता मुंबई में किसी प्रकार का कारोबार किया करते थे और और इनके पिता के आमदनी से ही इनके घर का पूरा खर्चा चलता था। जब विकास तिवारी छोटे थे तब इनके घर में इनके पिता ही सिर्फ एकमात्र कमाते थे और पूरी फैमिली खाती थी जिसके कारण इनके घर की आर्थिक स्थिति उतनी ठीक नहीं थी। इनकी मां एक हाउसवाइफ है।
विकास तिवारी की फैमिली में 4 लोग हैं विकास तिवारी की एक छोटी बहन भी है जो अभी पढ़ाई कर रही है । और अभी तक विकास की शादी नहीं हुई है। और विकास तिवारी की एक गर्लफ्रेंड भी है
विकाश तिवारी का बचपन ( Vikash Tiwari Childhood)
( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
विकास तिवारी बचपन से ही बाकी बच्चों की तुलना में थोड़े अलग थे । इन्हें बचपन से ही डांस करना बहुत पसंद था । और यह बचपन से ही सॉन्ग सुनने के आदी थे और उन सॉन्ग पर एक्टिंग करने के भी बड़े शौकीन व्यक्ति थे। विकास तिवारी ने बचपन से ही ठान लिया था कि इन्हें जिंदगी में कुछ बड़ा ही करना है। विकास तिवारी को बचपन से ही इधर-उधर घूमना बहुत ज्यादा पसंद था और नई नई चीजों की खोज में रहना बहुत पसंद करते थे।
विकास तिवारी बचपन से ही पढ़ने में बहुत अच्छे थे और उसी के साथ साथ दूसरी गतिविधियों में भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया करते थे । और विकास तिवारी के देखे हुए सपने को पूरा करने के लिए इनकी फैमिली भी इनका बहुत साथ दिया करती थी।
विकाश तिवारी शिक्षा ( Vikash Tiwari Education )
( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
विकास तिवारी की फैमिली पूर्ण तौर से शिक्षित थी और यह भी पढ़ने में बहुत दिलचस्पी रखते थे। इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के किसी स्कूल से पूरी की है । पर विकास तिवारी ने कभी गवर्नमेंट जॉब करने की नहीं सोची थी इन्हें अपना ही कुछ इंटरेस्ट के प्रति काम करना था । यह अपने स्कूल में भी बाकी बच्चों की तुलना में थोड़े अलग थे। यह स्कूल में होने वाले सभी कंपटीशन में भाग लिया करते थे और तरह तरह की गतिविधियों में भी आगे रहा करते थे ।
विकास तिवारी मुंबई के किसी कॉलेज से अभी अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर रहे हैं। यह पढ़ाई के साथ-साथ थोड़े शरावती जैसे भी बच्चे थे । इन्होंने महज 17 साल की उम्र से ही अपने करियर के पीछे सोचना चालू कर दिया था। और जब इनका कॉलेज चल रहा था तब यह अपनी सफलता की राह पर थे।
विकाश तिवारी करियर ( Vikash Tiwari Carrier )

( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
विकास तिवारी अपनी स्कूली पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद अपने भविष्य को लेकर सोचने लगे थे और बचपन से ही सॉन्ग सुनने व उसकी कॉपी कर एक्टिंग करने वाले विकास तिवारी ने अपने पैशन को फॉलो कर जीवन में आगे बढ़ने की ठान ली थी। अपनी कला को लोगों के सामने लाने के लिए विकास ने बहुत से तरीके अपनाए थे परंतु इन्हें उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पा रहा था।
और फिर कुछ लोगों से रहा ली और आगे बढ़ते रहे और वो कहते हैं ना जिंदगी उसी के साथ खेलती है जो खिलाड़ी बेहतर होता है आगे भी इन्हें असफलता का ही मुंह देखना पड़ा था । पर यह रुके नहीं अपने पैशन को फॉलो करते हुए अपनी एक्टिंग में बहुत सुधार किया जिससे उनकी थोड़ी बहुत फॉलोइंग बढ़ती गई। पर भाऊ यानी विकास तिवारी को अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना था ।
वर्ष 2017, 24 जनवरी को अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक युटुब चैनल की शुरुआत की जिसका नाम Radhe Cration रखा था । और अपने दोस्तो के साथ मिलकर सफर की शुरूआत की और इनकी मेहनत इनके सफर में रंग लाई । यह अपने यूट्यूब चैनल पर किसी गाने पर अपनी एक्टिंग को व्यक्त कर वीडियो बनाया करते थे जिसे आप एल्बम के नाम से जानते होंगे ।
शुरुआती दौर में इनके साथ एल्बम एक्टर संदीप यादव जीने आप गुरु के नाम से जानते होगे और डायरेक्टर सचिन बेलदार यह तीनों मिलकर चैनल पर काम किया करते थे और इनकी अच्छी सक्सेस को देखते हुए इनके साथ बहुत से कलाकार जुड़ते गए । जिसमें कुछ लड़कियां भी शामिल थी।
हमारे बीच टिक टॉक नाम का एक प्लेटफार्म था जिस पर भी विकास तिवारी पॉपुलर स्टार थे और विकास तिवारी की बेहतरीन एक्टिंग के चलते इन्हें लोग भाऊ के नाम से भी बुलाने व जानने लगे हैं । और विकास तिवारी की वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर पब्लिश होने के बाद हमें ट्रेंडिंग सेक्शन में देखने को मिल जाती है और लोगों को इनकी वीडियोस का बेसब्री से इंतजार रहता है।
और अपने जीवन में अच्छे सफल हो जाने के बाद विकास तिवारी के अभी लाखों में फैंस हैं और अपनी मेहनत और लगन से अपने पैशन को फॉलो करने वाले विकास तिवारी की एक्टिंग से आप बहुत ज्यादा प्रभावित भी होंगे।
विकाश तिवारी का बुरा समय और संघर्ष ( Vikash Tiwari Bad time and Struggle)
( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
विकास तिवारी को अपने जीवन में क्या करना है यह समझ नहीं आ रहा था ।उन्होंने बचपन से ही सोचा हुआ था कि नहीं जिंदगी में कुछ बड़ा ही करना है। विकास तिवारी ने अपने पैशन को फॉलो कर जीवन में आगे बढ़ने की ठान ली थी । अपनी कला को लोगों के सामने लाने के लिए विकास ने बहुत से तरीके अपनाए थे परंतु इन्हें उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पा रहा था फिर कुछ लोगों से रहा ली और आगे बढ़ते रहे पर इन्हें असफलता का ही मुंह देखना पड़ा था । पर विकास तिवारी ने अपने जीवन में कठिन संघर्ष व अपनी मेहनत और काफी लगन से आज यह अपनी मंजिल पा ही चुके हैं।
विकाश तिवारी सोशल मीडिया ( Vikash Tiwari Social Media )
( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
विकाश तिवारी यूट्यूब व फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे विकाश तिवारी की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर विकाश तिवारी का यूजरनाम vikashtiwari से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है vikashrc04 और यहाँ पर इनके 84 हजार फॉलोवर्स है। और यह सोशल मीडिया में अपने एक्शन के चलते छाए हुए ही रहते है।
और Youtube में इनके चैनल Radhe Creation पर इनके 4 .66 m . subscriber सभी सोशल मीडिया में इनके साथ लाखो में लोग जुड़े हुए है , और अपनी लाजवज़्ब एक्शन व एक्ट के चलते यह खूब सफल हो रहे है।
विकाश तिवारी वेतन ( Vikash Tiwari Salary)
( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
विकाश तिवारी की वेतन की बात करे तो यह एक वीडियो से करीब 1 .50 लाख रुपया कमाते है। और एक महिने मे करीब 4 लाख रुपया कमा लेते है। और विकाश तिवारी एड्स करके भी पैसा कमाते है और इन्हे इंस्टाग्राम से भी पैसे मिलते है और यह अपने चैनल पर स्पोंसरशिप से भी कमाई करते है और अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए बहुत कामयाब होते जा रहे है।
( Vikash Tiwari Biography in Hindi )
तो दोस्तों यह कहानी थीं हमारे देश के लोकप्रियएल्बम क्रिएटर व यूटूबेर विकाश तिवारी की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Vikash Tiwari Biography in Hindi , विकाश तिवारी का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read Also : Ram Charan Biography in Hindi
Also Watch