नमस्कार दोस्तों ,आज के इस Article में हम बात करने वाले है। Vivek Keshari Biography in Hindi , विवेक केशरी के जीवन परिचय पर , इनका रियल नाम है विवेक केशरी। विवेक केशरी एक मोटिवेशनल एंकर व सोशल मीडिया स्टार है। जिन्होंने अपनी जुबान से कम उम्र में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है। और यह इंस्टाग्राम पर अपनी मोटीवेट रील्स वीडियोस बनाते है साथ ही यह एक यूटूबेर भी है। और दोस्तों कम उम्र में अपने बुलंद जज्बे के चलते विवेक केशरी भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी जाने जाने लगे है। और अपनी बेहतर परफॉरमेंस देते हुए यह काफी लोकप्रिय व अपनी पहचान बनाते जा रहे है।
तो आज की इस पोस्ट में हम Vivek Keshari | विवेक केशरी पूरी कहानी को आपके बिच रखेंगे Education , Carrier , Lifestyle , Family , Salary , Girlfriend तो चलिए शुरुआत करते है Vivek Keshari Biography in Hindi | विवेक केशरी का जीवन परिचय
Vivek Keshari Personal Information ( Vivek Keshari Biography in Hindi )
नाम (Name) | विवेक केशरी |
जन्म (Date of Birth) | 26 मार्च , 2001 |
जन्मस्थान (Birth Place) | मिर्ज़ापुर ,उत्तरप्रदेश , India |
जाति (Caste) | Update Soon |
राष्ट्रीयता (Nationality) | Indian |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
राशि (Congeries) | वृषभ ( Taurus ) |
पेशा (Occupation) | मोटिवेशनल एंकर |
Vivek Keshari Family Information ( Vivek Keshari Biography in Hindi )
पिता का नाम ( Father name ) | Update Soon |
माता का नाम ( Mother name ) | Update Soon |
भाई का नाम ( Brother Name ) | Update Soon |
बहन का नाम ( Sister Name ) | Update Soon |
पत्नी का नाम (Wife Name) | Not Married |
गर्लफ्रेंड का नाम ( Girlfriend Name ) | Update Soon |
Vivek Keshari Education ( Vivek Keshari Biography in Hindi )
शैक्षणिक योग्यता (Education ) | ग्रेजुएट |
स्कूल (School ) | निजी-पब्लिक स्कूल ,बनारस |
कॉलेज (College) | Update Soon |
Vivek Keshari Physical Information ( Vivek Keshari Biography in Hindi )
लम्बाई (Height) | सेंटीमीटर में – 179 cm मीटर में – 1.79 m फ़ीट इंच में – 5’ 9 ” |
वजन (Weight) | किलोग्राम में – 55 kg |
आँखों का रंग (Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
Vivek Keshari Other Information ( Vivek Keshari Biography in Hindi )
Hobbies | रीडिंग बुक्स |
उपलब्धि (Achievements) | भारतीय लोकप्रिय मोटिवेशनल एंकर । |
विशेषता (Speciality) | विवेक केशरी एक भारतीय सोशल मीडिया स्टार है। |
वेतन (Salary ) | 20 Lakh /Per Year (INR) |
NET WORTH | 50 Lakh Rupee |
विवेक केशरी का जन्म और परिवार ( Vivek Keshari Birth and Family)

( Vivek Keshari Biography in Hindi )
विवेक केशरी का जन्म 26 मार्च 2001 को मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में हुआ था इनके पिताजी एक राइटर है और माताजी हाउसवाइफ है। हमें सोशल मीडिया व अन्य लेखों में विवेक केसरी की फैमिली के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई है। दोस्तों विवेक बचपन से ही बहुत शरारती थी।
विवेक अभी 2021 तक इनकी उम्र है 20 साल। और हमें विवेक केशरी की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई भी ज्यादा जानकारी नहीं है। और जैसे ही इनके परिवार में व इनके साथ किसी भी प्रकार का बदलाव आता है तो हम आपको यहां पर अपडेट कर देंगे।
विवेक केशरी का बचपन ( Vivek Keshari Childhood)
( Vivek Keshari Biography in Hindi )
विवेक केशरी का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। और दोस्तों बताया जाता है कि विवेक बचपन से ही बहुत शरारती थी। स्कूल ना जाने के लिए यह तरह तरह के नाटक बनाया करते थे। परंतु विवेक बचपन से ही अन्य बच्चों की तुलना में थोड़े अलग थे। और दोस्तों विवेक केसरी बचपन से ही बहुत अच्छी-अच्छी शायरियां लिखते थे। जो कि लोगों को खूब पसंद आती थी।
विवेक केशरी की शरारत के कारण इनके स्कूल से भी बचपन में इनकी बहुत सी शिकायतें आती थी। पर एक खुशमिजाज व्यवहार रखने वाले यह व्यक्ति विवेक केशरी अपने लाइफ में आगे बढ़ने की राह पर चलते रहे।
विवेक केशरी शिक्षा ( Vivek Keshari Education )
( Vivek Keshari Biography in Hindi )
दोस्तों आपको बता दें कि विवेक केशरी स्कूल नहीं जाने के लिए बहुत से बहाने भी किया करते थे परंतु एक बार स्कूल में डांट पड़ जाने वह मम्मी से भी डांट पड़ जाने के चलते इन्होंने बहाने करना भी बंद कर दिया था। इन्होंने बनारस के किसी निजी पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की है। और दोस्तों आपको बता दें कि विवेक केशरी के पिता एक राइटर थे।
और विवेक केसरी बताते हैं कि उनमें लिखने की क्षमता उनके पिता से प्राप्त हुई है क्योंकि उनके पिता उस समय के बहुत अच्छे राइटर थे और उनको मुंबई से कई मूवी लिखने के ऑफर भी आ चुके थे। पर उनके पिता ने ऐसे खास लोगों को कई बार ठुकराया था।
विवेक केशरी करियर ( Vivek Keshari Carrier )

( Vivek Keshari Biography in Hindi )
दोस्तों विवेक केसरी बचपन से ही थोड़े यूनिक थे। मगर पॉपुलर नहीं क्योंकि अभी तक उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया था जिससे उनकी पॉपुलर सिटी बड़े जब विवेक कक्षा ग्यारहवीं में थे तब उसी वर्ष इंडिया में टिक टॉक नामक एक ही मोबाइल ऐप लॉन्च हुआ जो कि विवेक को भी इस ऐप में दिल्ली वीडियोस देखना बहुत पसंद आता था। और विवेक ने भी सोचा क्यों ना मैं भी ऐसी वीडियोस बनाऊं।
जिससे मेरा वह सबका मनोरंजन होगा विवेक ने भी टिक टॉक पर लेख सिंह व डांसिंग की वीडियोस बनाई पर इन पर लोगों का उतना खास रिस्पांस नहीं मिला और इस बात को विवेक भी समझ गए थे। कि जिस प्रकार की कॉपी वीडियोस मैं बना रहा हूं ऐसी तो सभी बना रहे हैं। मुझे कुछ अलग करना होगा। और फिर विवेक ने अपनी मोटिवेशनल वीडियोस बनाने की सोची।
और अपनी पहली मोटिवेशनल वीडियो टिक टॉक पर पोस्ट किए और 2 दिनों के अंदर ही इनकी इस वीडियो पर 1 मिलीयन व्यूज देखने को मिले और अपनी अच्छी सफलता को देखते हुए विवेक टिक टॉक पर वीडियोस डालते रहे।और लोगों के द्वारा उनकी वीडियोस पर अच्छा रिस्पांस मिलते गया और धीरे-धीरे करते हुए विवेक आगे बढ़ते रहें।
फिर अपने स्कूल में 12th की पढ़ाई कंप्लीट की और आगे मासी कॉन्बिनेशन करने का सोचा। विवेक केसरी उस एरिया से आते हैं जहां पर ज्यादातर लोग अपने बच्चों को सिविल सर्विस पर ज्यादा फोकस करने को कहते वह आईएएस पीसीएस बनने को कहते हैं। मगर विवेक को उनके फैमिली में अपने करियर को अपने इंटरेस्ट के हिसाब से चयन करने की फ्रीडम थी।
और टिक टॉक पर अपनी मोटिवेशनल वीडियोस में फोकस करते हुए विवेक केसरी के 8 मिलीयन फॉलोअर्स भी हो चुके थे अब यहां लोगों के बीच खूब लोकप्रिय वो पॉपुलर भी हो चुके थे और अब विवेक मोटिवेशनल शायरी के साथ साथ मोटिवेशनल स्टोरी टेलर भी बन चुके थे । और विवेक केसरी बताते हैं उनमें लिखने की छमता उनके पिताजी से प्राप्त हुई है।
दोस्तों आपको बता दें कि विवेक केसरी के पिता बहुत अच्छे राइटर है और इन्हें वर्ष 2015 में मुंबई से एक मूवी की स्क्रिप्ट लिखने के लिए भी बुलाया गया था मगर कुछ कारणवश यह नहीं जा पाए। और विवेक अपने अंदर की इस टैलेंट का पूरा श्रेय अपने पिताजी को देते हैं। और जब तक टिकटोक हमारे बीच था विवेक केसरी उसमें अपनी आवाज में शायरी का मुरीद लोगों को बना चुके थे।
और फिर 10 मई 2019 को अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जिसका नाम विवेक केसरी रखा था और मदर्स डे के इस शुभ दिन पर अपनी पहली वीडियो अपलोड की और इस पर अच्छा रिस्पांस देखते हुए अपनी मोटिवेशनल शायरी स्टोरी वीडियोस यूट्यूब पर भी डालते रहे।
और एक पॉपुलर स्टार बनने के बाद भी यह अपने आप को पॉपुलर नहीं मानते हैं और कहते हैं कि मुझे इस काबिल बनाने का सबसे बड़ा श्रेया जाता है उनकी ऑडियंस को और फिर टिक टॉक के दिन हो जाने के बाद यहां अपनी मोटिवेशनल शायरी वीडियोस को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं
और अपनी लाइफ में अपने एक बुलंद जज्बे के साथ यह खूब आगे बढ़ते जा रहे हैं। दोस्तों आपने पढ़ा हमारे देश से सोशल मीडिया स्टार वह मोटिवेशनल एंकर विवेक केशरी की कहानी को ।
विवेक केशरी का बुरा समय और संघर्ष ( Vivek Keshari Bad time and Struggle)
( Vivek Keshari Biography in Hindi )
दोस्तों विवेक केसरी बचपन में अपने घर में वह अपने स्कूल में दोनों ही जगह अपनी हरकतों की वजह से बहुत ज्यादा डांट खाया करते थे। परंतु यह अपनी काबिलियत के चलते सभी बंधुओं से अलग भी थे। इन्होंने अपने जीवन में बहुत समय ऐसी कठिनाइयों का सामना किया है जब इन्होंने सोच लिया था कि यह जो काम कर रहे हैं उसको यह छोड़ देंगे।
परंतु जीत के उस साहस ने इन्हें बनाए रखा और सफलता की हर कदम और रास्ते पर इन्हें रहा चलाने का साहस दिया। और एक मोटिवेशनल एंकर बनने के लिए इनके अंदर विशाल शक्ति भरा इनके उस संघर्ष ने। और अपनी लगन वह अपने कठिन मेहनत के चलते यह आज हम सबके बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं।
विवेक केशरी सोशल मीडिया ( Vivek Keshari Social Media )
( Vivek Keshari Biography in Hindi )
विवेक केशरी, फेसबुक व इंस्टाग्राम व ट्विटर जैसे लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तमाल भी करते है। जिनमे विवेक केशरी की बहुत फैन फोल्लोविंग भी है। फेसबुक पेज पर विवेक केशरी का यूजरनाम Vivekkeshari1 से है ,और वही इंस्टाग्राम पर इनका यूजरनाम है Vivekkeshari1 और दोनों ही जगह पर विवेक केशरी के लाखों लोग चाहने वाले हैं। और यह सोशल मीडिया में अपनी मॉडलिंग फोटोस वह अपने मोटिवेशनल कंटेंट के चलती है यह सुर्खियों में रहते हैं।
और इंस्टाग्राम पर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो करीब 8 लाख 10 हजार की हैं और अपने खुशमिजाज व्यवहार के चलते यह अपनी काफी अच्छी लोकप्रियता बनाते जा रही है।
विवेक केशरी वेतन ( Vivek Keshari Salary)

( Vivek Keshari Biography in Hindi )
विवेक केशरी की मंथली इनकम की बात करें तो यह 1 महीने में करीब 3-4 लाख रुपए कमाते हैं और 1 साल की बात करें तो यह करीब 20-25 लाख रुपए कमाते हैं।और इनकी नेटवर्क की बात करें तो उनकी नेटवर्क है 50 लाख की। और अपने लाइफ में अपने सॉलिड जज्बे के चलते यह बहुत सक्सेसफुल होते जा रहे हैं।
( Vivek Keshari Biography in Hindi )
तो दोस्तो यह कहानी थी हमारे देश की सक्सेसफुल मोटिवेशनल एंकर व सोशल मीडिया स्टार विवेक केशरी की । आप इनकी कहानी से किस प्रकार प्रेरित हुए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हम उम्मीद करेंगे की आपको हमारे द्वारा Vivek Keshari Biography in Hindi , विवेक केशरी का जीवन परिचय बहुत पसंद आया होंगे। और पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read ALSo :
Diya Mukherjee Biography in Hindi
WAtch Also :