टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह के लिए बहुत से खिलाडी सामने आ रहे।

सभी खिलाडी नए व पुराने लोकल लीग व मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।

लेकिन 2022 वर्ल्ड कप में इन 5 दिग्गज गेंदबाज की परफॉरमेंस जीताएंगी कप 

सीनियर गेंदबाज के रूप में आपको भुवनेश्वर कुमार अहम् भूमिका निभाते नजर आएंगे

यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह अपनी चतुर गेंदबाजी से बल्लेबाजों का शिकार करेंगे।

युवा गेंदबाज के रूप में उमरान मालिक देखने को मिल सकते है जिनकी परफॉरमेंस मैच जताएंगी।

चतुर स्पिनर युजवेन्द्रे चहल का फॉर्म में होना टीम के लिए बहुत जरुरी है।

स्लोवेर गेंदबाजी के लिए हर्षल पटेल सभी बल्ले बाजो को घुटने टिका देंगे।