टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह के लिए बहुत से खिलाडी सामने आ रहे।

सभी खिलाडी नए व पुराने लोकल लीग व मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।

लेकिन 2022 वर्ल्ड कप में इन 5 दिग्गज खिलाडीेओ की परफॉरमेंस जीताएंगी कप

कप्तान के रूप में आपको रोहित शर्मा नजर आएंगे साथ ही ओपनिंग भी करेंगे।

रन मशीन विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म के साथ इस टीम में विजय बनाएंगे

विकेट कीपर के रूप में आपको ऋषभ पंत व दिनेश कार्तिक का तीखा अंदाज देखने को मिलेंगा ।

विश्पोटक बल्लेबाज के एल राहुल चले तो टीम का स्कोर आसमान छूने लगता है।

आलराउंडर हार्दिक पंड्या का फॉर्म में होना बहुत जरुरी इनका अंदाज बॉलर को खूब धोता है।