भारत में अक्सर देखा जाता है की बच्चे 12वी के बाद अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित हो जाते है। 

उन्हें समझ नहीं आता की आगे कोनसा फील्ड उनके लिए अच्छा होंगा।

ऐसे समय आपको सबसे पहले अपने इंट्रेस्ट को देखना है या किसी से राय लेना है ।

जानकारी के अनुसार बीए, बीएससी , बीटेक , बीफार्मा जैसे कोर्स  फायदा मिलेगा।

यह कोर्स करने पर आपको ज्यादा पैसा भी नहीं लगेंगा व आप पार्ट टाइम अलग काम भी कर सकते है।

कोर्स कम्पलीट हो जाने के बाद आपकी स्किल्स व योग्यता के अनुसार जॉब मिलेंगी।

आपको यहाँ 1 लाख महीने व उससे ज्यादा वाली जॉब मिल जाएँगी।

और आपको अपनी जॉब के साथ साथ पैसे को निवेश करते भी रहना है।