Aishwarya Rai एशिया की सबसे लोकप्रिय व काफी खूबसूरत एक्ट्रेस है।

ऐश्वर्या राय बच्चन की अपनी फिल्मो व बिजनेस करोडो में कमाई करती है

जीवन में आमिर हो जाने के बाद हर किसी व्यक्ति के सौक बढ़ने लगते है।

ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ 776 करोड़ की है। और यह एक साल में करीब 100 करोड़ कमाती है।

यह बहुत ही सिंपल व जीवन में ज्यादा फिट रहना पसंद करती है। 

साथ ही यह ट्रैवलिंग की भी काफी शौकीन है। सफर करते रहना इन्हे काफी अच्छा लगता है।

ऐश्वर्या राय ज्यादातर समय अपनी फॅमिली व बेटी के साथ समय बिताना पसंद करती है।

इनके कार कलेक्शन में Thar , Audi, Mercedes जैसी महंगी गाड़िया भी है।