Deepak Hooda भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य बल्लेबाज है। जिनकी कमाई तो करोड़ो में है।

जीवन में आमिर हो जाने के बाद हर किसी व्यक्ति के सौक बढ़ने लगते है।

दीपक हूडा की नेटवर्थ 150 करोड़ की है। और यह एक साल में करीब 7 करोड़ कमाते है।

इनको महंगी गाड़ियों से घूमने का काफी सौक है। यह अक्सर लोगो को देखने मिल जाते है।

साथ ही यह ट्रैवलिंग के भी काफी शौकीन है। सफर करते रहना इन्हे काफी अच्छा लगता है।

दीपक हूडा ज्यादातर समय अपनी फॅमिली व पत्नी के साथ समय बिताना पसंद करते है।

इनके कार कलेक्शन में Thar , Audi, Mercedes जैसी महंगी गाड़िया भी है।

पार्टी वाघेरे में दीपक हूडा दोस्तों पर बिना सोचे रूपए खर्च कर देते है।