सरकार के नए नियम व कानून के चलते सभी को अपने डाक्यूमेंट्स ठीक करना पढ़ रहा है।

ऐसे में लोगो को आधार कार्ड अपडेट की बहुत परेशानी जा रही।

आप आधार कार्ड को ऑफलाइन व ऑनलाइन 2 तरीके से अपडेट कर सकते है।

online अपडेट करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

फिर https://uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक कर आपको My Aadhar टैब पर क्लिक करना पड़ेगा।

आगे 'अपडेट योउर आधार' का चयन कीजिए और फिर 'अपडेट डेमोग्राफिक्स डाटा ऑनलाइन' पर क्लिक कीजिए

जहा से आप अपना नाम जन्मतारीख मोबाइल नंबर वग़ैरा चेंज कर सकते है।

फिर अगली स्टेप में आपको पेमेंट करते हुए अपडेट करना पड़ेगा , व आपका कार्य सफल हो जाएंगे