भारत में हर साल लाखो करोडो बच्चे IAS, IPS या IFS बनने का सपना देखते है।

लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं होता कि शुरुआत आख‍िर कहां से की जाए।

52वीं रैंक हासिल करने वाले आईएएस मनुज जिंदल ने कैसे तैयारी करे ये बात बच्चो के सामने रखी।

आईएएस मनुज जिंदल कहते हैं कि सबका पढ़ने का तरीका अलग होता है।

आईएएस मनुज जिंदल कहते है की 10 स्टेप का प्लान बनाकर तैयारी करें।

पहला स्टेप, UPSC का सिलेबस अच्छे से समझना. और सबसे पहले अपने विषय चयन‍ित करना।

यूपीएससी एग्जाम को क्लीयर करने के लिए दूसरा जरूरी कदम है, अपनी तैयारी का रोड मैप तैयार करना।

अगला स्टेप आप अपनी पढ़ाई गंभीरता से शुरू करें,सबसे पहले  उन कॉन्सेप्चुअल टॉपिक पर पढ़ें।