IIT Delhi में फीस बढ़ोतरी पर विरोध प्रदर्शन के बाद संस्थान बड़ा फैसला लिया है। 

एम.टेक के नए बैच के छात्रों की 30 प्रतिशत ट्यूशन फीस कम की जाएगी ।

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन के बाद संस्थान ने फीस में कटौती करने का फैसला लिया है। 

दूसरा सेमेस्टर 2021-22 या उसके बाद में शामिल होने वालों के लिए फीस कम कर दी गई है।

एम.टेक फूल टाइम ट्यूशन फीस 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर से घटाकर 17,500 प्रति रुपये प्रति सेमेस्टर कर दी गई है। 

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि वे पहले से ही कोविड-19 के बाद के तनाव और महंगाई से जूझ रहे हैं।

पहले जो 26,450 रुपये फीस थी (छात्रावास शुल्क, मेस बिल और अन्य को छोड़कर) शुल्क) अब 53,100 रुपये हो गई है।

पोस्टर और तख्तियों के साथ फीस बढ़ोतरी को स्वीकार करने से इनकार कर रहे थे।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। 

२३