5 मैचों की टी20 श्रंखला में साऊथ अफ्रीका ने लगातार 2 मैच जीते थे।

17 तारिक को सीरीज बचाने उतरी भारतीय टीम ने बहुत उमंदा प्रदर्शन किया।

साऊथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी न्योता दिया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के दोनों ओपनर सस्ते में पव्लियन लौट गए थे।

कठिन पिच पर भारतीय टीम लड़खड़ा रही थी। लेकिन दिनेश कार्तिक व पंड्या ने पारी समाली।

दिनेश कार्तिक की आक्रामक पारी के चलते भारतीय टीम 169 रन बना पाई थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम बहुत जल्द अपने विकेट खो रही थी।

और मात्र 17 ओवर में 87 रनो पर पूरी टीम आल आउट हो गयी।  और भारत सीरीज में बना रहा।