दोस्तों अगर आप क्रिकेट का अनुभाव रखते है तो जानते होंगे की एक ओवर में 6 बॉल होती है।
और उन 6 बालो पर 6 छक्के लगाए जाये तो एक ओवर में 36 ही रन बन पाएंगे।
लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने 36 से भी ज्यादा रन बनाये है 1 ओवर में।
1 ओवर में सबसे ज्यादा रन (38 ) न्यू ज़ीलैण्ड के बल्लेबाज स्कॉट स्टीरिस ने बनाये है।
दूसरे नंबर पर है रविंद्र जडेजा जिन्होंने आईपीएल में आरसीबी के बॉलर हर्षल पटेल को 1 ओवर में खूब धोया था।
1 ओवर में उन्होंने 5 छक्के व नो बॉल के चलते 37 रन बनाये थे।
इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने 6 बॉल पर 6 छक्के लगाकर 36 रन बनाये थे।
इस तरह दो भारतीय बल्लेबाज रनो के मामले में सबसे आगे है।
More Stories