NTA ने आज 08 अगस्‍त को जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का रिजल्‍ट जारी किया है।

और बच्चो ने बहुत मेहनत कर एग्जाम दी थी साथ ही रिजल्ट का भी काफी इन्तजार था।

दोनों सेशन के कंबाइंड रिजल्‍ट में स्नेहा पारीक ने जेईई-मेन में आल इंडिया रैंक-2 हासिल की है।   

उन्‍होंने 300 में से 300 नंबर स्‍कोर कर 100 पर्सेंटाइल पाया है। 

टोपर स्नेहा ने बताया कि मैं रोजाना 12 घंटे स्टडी करती हूं।

यानी सुबह 8 बजे एलन जाती हूं और क्लास के बाद भी वहीं रुककर पढ़ाई करती हूं।

स्‍नेहा ने कहा कि वह IIT बॉम्बे से CS ब्रांच में बीटेक करना चाहती हैं।

परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देखे।

जिस बच्चे ने जिस हिसाब से मेहनत की थी उससे वैसा ही परिणाम मिला है।