सेल्फी तो सभी लोग लेते हैं,यंगस्टर्स में इसका अच्छा-खासा क्रेज भी देखा जा सकता है।
लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है दुनिया की आखिरी सेल्फी कैसी होगी।
इसका जवाब AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दिया है।
जब AI से पूछा गया कि धरती की आखिरी सेल्फी कैसी होगी तो रिजल्ट देख सबके होश उड़ गए।
AI ने कई इमेज को जनरेट किया जिसमें चारों ओर तबाही है और लोग हाथ में मोबाइल पकड़े हुए हैं।
DALL-E के अनुसार ऐसी ही तस्वीर तैयार हुइ जिसे धरती पर आखिरी बार ली जाएगी।
जब यह सेल्फी AI ने लोगो के बिच रखी तो किसी को विश्वास नहीं हुआ लेकिन फिर एक टिकटोकेर की पोस्ट ने हैरान किया
अभी तक यह तस्वीर देख कही लोग सदमे से बहार नहीं आ पाए है।
MORE STORIES