हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर लगाया दहेज मांगने का आरोप, जाने सच्चाई

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अलग रह रही हैं, जिन्होंने एक स्पेशल लीव पिटिशन द्वारा सुप्रीम कोर्ट को दिशा दी है। 

जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि तेज गेंदबाज के सेक्स वर्कर्स के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होते रहते हैं। 

यहाँ तक कि जब शमी विदेशी दौरों पर टीम के साथ होते थे तब भी वे होटल में अन्य महिलाओं से मिलते-रहते थे।

हसीन जहां ने 2018 में मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाए थे। 

हालांकि शमी ने लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। 

जनवरी 2023 में, कोलकाता की एक अदालत ने शमी को हसीन जहां को 50,000 रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था।

हालांकि, हसीन जहां इससे खुश नहीं थीं। भारतीय तेज गेंदबाज से प्रति माह 10 लाख रुपये की मांग की गई थी। 

हसीन जहां के साथ कानूनी लड़ाई में शमी ने काफी मुसीबतों का सामना किया है। 

शमी ने इस दौरान पुलिस की पूछताछ और वारंट का सामना किया है। 

हालांकि, BCCI द्वारा हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने के बाद भी शमी को क्लीन चिट दे दी थी।

मोहम्मद शमी ने बताया कि अगर हसीन जहां के विरोधाभासी आरोप सच साबित होते हैं तो वह उनसे माफी मांगने के लिए तैयार हैं।