भारत में बच्चो को मेडिकल कोर्सेज़ व कॉलेज में प्रवेश के लिए NEET परीक्षा आयोजित की जाती है।

मेडिकल की पढ़ाई देश में सबसे महंगी पढ़ाईयों में से एक है।

प्राइवेट कॉलेजों से अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स की कीमत 80 लाख से 1 करोड़ तक है।

ऐसे में सरकारी सीट पर एडमिशन पाने के लिए अच्‍छा स्‍कोर होना बेहद जरूरी है।

NTA अब जल्द ही NEET-UG परीक्षा की आंसर की जारी करने जा रहा है।

जनरल कैटेगरी के लिए AIQ 15% कोटा के तहत 650 से अधिक स्‍कोर करना होगा।

OBC कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए यह कट-ऑफ AIQ सीटों के लिए 640 है।

SC कैटेगरी के लिए AIQ काउंसलिंग में सरकारी सीट पाने के लिए कट-ऑफ 450 रह सकता है।

आंसर के व रिजल्ट के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।