Pardeep Narwal भारतीय कब्बडी टीम के मुख्य रेडर है,जिनकी कमाई तो करोड़ो में है।

जीवन में आमिर हो जाने के बाद हर किसी व्यक्ति के सौक बढ़ने लगते है।

प्रदीप नरवाल की नेटवर्थ 30 करोड़ की है। और यह एक साल में करीब 5 करोड़ कमाते है।

इनको महंगी गाड़ियों से घूमने का काफी सौक है। यह अक्सर लोगो को देखने मिल जाते है।

यह बहुत ही सिंपल व जीवन में ज्यादा फिट रहना पसंद करते है

साथ ही यह ट्रैवलिंग के भी काफी शौकीन है। सफर करते रहना इन्हे काफी अच्छा लगता है।

प्रदीप नरवाल  ज्यादातर समय अपनी फॅमिली के साथ बिताना पसंद करते है।

इनके कार कलेक्शन में Thar , Audi , BMW जैसी महंगी गाड़िया भी है।

पार्टी वाघेरे में प्रदीप नरवाल दोस्तों पर बिना सोचे रूपए खर्च कर देते है।