फाइनल में प्रवेश करने के लिए आरसीबी को राजस्थान को सिखस्त देनी पड़ेंगी।

RCB के पास दिग्गज व धुरंदर खिलाड़ियों की कमी नहीं है। 

लेकिन अगर यह 5 खिलाडी चल गए तो आरसीबी को हराना मुमकिन नहीं। 

रन मशीन विराट कोहली चल जाये तो टीम का स्कोर बहुत बड़ा बना जाता है।

ग्लेन मैक्सवेल के बड़े शॉर्ट्स आगे वाली टीम की हालत खराब कर देते है।

डेथ ओवरों में दिनेश कार्तिक चले तो अगली वाली टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाती। 

वनिंदू हसरंगा अपनी फिरकी से आगे वाले बल्लेबाज को टिकने नहीं देते। 

हर्षल पटेल की गेंदबाजी का तो केहर ही चल रहा है इनको खेलना बहुत कठिन।