भारत में 18 लाख से भी ज्यादा बच्चो ने Neet की एग्जाम दिया हुआ है।

लेकिन ट्विटर पर उठ रही दोबारा NEET परीक्षा कराने की मांग।

ट्विटर पर स्‍टूडेंट्स #ReNeet2022 और #NeetPhase2 हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं।

स्‍टूडेंट्स का कहना है कि कुछ जगहों पर परीक्षा में गड़बड़‍ियों की बात सामने आई है।

जबकि कुछ सेंटर्स पर कैंडिडेट्स के साथ गलत व्‍यवहार किया गया है।

कैडिडेट्स शिक्षामंत्री धर्मेंन्‍द्र प्रधान को टैग कर NEET Phase 2 आयोजित करने की भी मांग कर रहे हैं।

कैंडिडेट्स की संख्‍या के लिहाज से नीट देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है।

NTA जल्‍द ही एग्‍जाम के रिजल्‍ट और कट-ऑफ जारी करने वाला है।