UPSC की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है।

जिसे क्वालीफाई करने में अच्छे- अच्छे पढ़ाकू और रट्टामार सूरमा फुस्स हो जाते हैं।

IAS officer Simi Karan मायानगरी मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों में पढ़ाया करती थी।

जिन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की, बल्कि Air 31 पाकर IAS अधिकारी भी बनीं।

ओडिशा की सिमी करण आईआईटी बॉम्बे की पूर्व छात्रा रही है।

अपनी बीटेक की पढ़ाई के दौरान उन्हें मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाया करती थी।

आईएएस सिमी करण बचपन से ही होनहार छात्रा रही है जिस वजह से उन्हें iit मिला था।

सिमी करण रोज का नया और छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करते हुए पढ़ा करती थी।

सिमी करण को LBSNAA ने एलवी रेड्डी पुरस्कार से किया सम्मानित।