यूपी नीट अंडरग्रेजुएट काउसंलिंग (UP NEET UG Counselling) के च्‍वाइस फिलिंग का प्रोसेस शुरू हो गया है।

 जिन उम्‍मीदवारों ने यूपी नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्‍ट्रेशन किए हैं।

वे ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर विजिट कर च्‍वाइस फिलिंग कर सकते हैं।

जो कैंडिडेट्स तय डेट तक अपनी च्वाइस लॉक नहीं कर पाएंगे, वे सीट अलॉटमेंट प्रोसेस से बाहर हो जाएंगे।

उम्‍मीदवार 07 नवंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से च्‍वाइस फिलिंग कर सकेंगे। 

 सीट लॉक करने के लिए सिक्‍योरिटी डिपोजिट भी जमा करना होगा। 

 स्‍टेट सेक्‍टर MBBS/BDS सीट के लिए डिपोजिट 30,000/- है।

जबकि प्राइवेट MBBS सीट का डिपोजिट 2 लाख और BDS सीट का डिपोजिट 1 लाख है।

उमीदवारों को सुझाव है कि वे च्‍वाइस फिलिंग के समय अधिक से अधिक च्‍वाइस लॉक करें।

किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।