UPSC ने यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम-II 2021 का जरूरी नोटिस जारी कर दिया है।

जो उम्मीदवार 14 नवंबर 2021 को आयोजित हुई यूपीएससी सीडीएस-II एग्जाम में बैठे थे।

वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने उन सभी उम्मीदवारों की डिटेल्स मार्क्स के साथ जारी की है।

आयोग ने अब IMA, NA और AFA के लिए उन नॉन-क्वालीफाइड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

जो यूपीएससी सीडीएस-II परीक्षा 2021 में क्वालीफाई नहीं हुए हैं।

IMA देहादून, इंडियन नेवल एकेडमी (INA), एझिमाला, केरल और एयर फोर्स एकेडमी  AFA 

हैदराबाद 153वें कोर्स में दाखिले के लिए कुल 154 रिक्तियों पर 142 उम्मीदवारों का (81+47+14) चयन किया गया था।

कैंडिडेट्स किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।