Virat Kohli भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य बल्लेबाज है । जिनकी कमाई तो करोड़ो में है।

जीवन में आमिर हो जाने के बाद हर किसी व्यक्ति के सौक बढ़ने लगते है।

विराट कोहली की नेटवर्थ 1100 करोड़ की है। और यह एक साल में करीब 70 करोड़ कमाते है।

इनको महंगी गाड़ियों से घूमने का काफी सौक है। यह अक्सर लोगो को देखने मिल जाते है।

यह बहुत ही सिंपल व जीवन में ज्यादा फिट रहना पसंद करते है

साथ ही यह ट्रैवलिंग के भी काफी शौकीन है। सफर करते रहना इन्हे काफी अच्छा लगता है।

विराट कोहली ज्यादातर समय अपनी फॅमिली व पत्नी के साथ बिताना पसंद करते है।

इनके कार कलेक्शन में BMW , Audi ,Range Rover जैसी महंगी गाड़िया भी है।

पार्टी वाघेरे में विराट कोहली दोस्तों पर बिना सोचे रूपए खर्च कर देते है। 

जीवन में खूब पैसा कमाने के बाद भी विराट कोहली लोगो प्यार से ही पेश आते है